कर्ज नहीं चुका पाया तो रांची के व्यवसायी ने कर ली खुदकुशी, पत्नी ने दर्ज कराया मामला|
महिला ने अपने बेटे को कमरे में बुलाया और कैंची से दुपट्टा काटकर उन्हें बेड पर लिटा दिया. लेकिन, विकास बुधिया का शरीर जब अकड़ने लगा, तब इसकी सूचना आस-पास के लोगों को दी | ब्याज पर पैसा उधार लेकर नहीं चुका पाने के कारण व्यवसायी विकास बुधिया (46 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली. अपर बाजार के गांधी चौक में उनकी कपड़े की दुकान है. वह बरियातू थाना क्षेत्र के टैगोर हिल पैलेस के फ्लैट नंबर एफ-3 में परिवार के साथ रहते थे. घटना की सूचना बुधवार को बरियातू थाना की पुलिस को मिली. पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. मामले में पत्नी नम्रता बुधिया की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
Jan 20 2024, 19:57