सुबोधकांत सहाय बन सकते हैं झारखंड के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, बाबूलाल के सामने उतारने के पीछे की ये है रणनीति
भाजपा द्वारा आदिवासी चेहरा आगे करने के बाद कांग्रेस मूलवासी के सहारे गोलबंदी में जुटी है. संगठन का मानना है कि झामुमो के हेमंत सोरेन ऐसे भी गठबंधन का आदिवासी चेहरा है | प्रदेश कांग्रेस में अध्यक्ष को लेकर लॉबिंग तेज है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद परिस्थिति तेजी से बदली है. कांग्रेस अब प्रदेश अध्यक्ष का चेहरा बदलना चाहती है. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय का नाम दिल्ली में तेजी से उछला है. श्री सहाय को पार्टी जिम्मेवारी दे सकती है. केंद्रीय नेतृत्व का मानना है कि किसी बड़े राजनीतिक कद-काठी के नेता को संगठन की जिम्मेवारी दी जाये.
Jan 20 2024, 19:42