/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png StreetBuzz छोटी-छोटी गलतियों से बिल का वापस होना चिंता की बात : हेमंत सोरेन| Jharkhand News
छोटी-छोटी गलतियों से बिल का वापस होना चिंता की बात : हेमंत सोरेन|

11-July-2023 | Ranchi

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सदन को सुचारू चलाने की सामूहिक दायित्व है. वर्तमान समय में यह जरूरी है. जिस तरीके से नये-नये कानून में बदलाव हो रहे हैं, संशोधन होते हैं | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कार्यपालिका और विधायिका में समन्वय जरूरी है. कई बार समन्वय स्थापित नहीं होता पाता है. समन्वय का अभाव देखने को मिलता है. इससे विधानसभा के अंदर सवाल उठ खड़े होते हैं. सरकारी विभागों से प्रश्नों के उत्तर आते हैं, विधेयक बनता है, कानून बनते हैं. छोटी-छोटी गलतियों को लेकर विधेयक या कानून पास नहीं होता है. तो चिंता की बात हो जाती है. राज्य राज्यपाल महोदय के आदेशानुसार चलता है. सभी को जोड़ते हुए चिंतन-मंथन होना चाहिए. श्री सोरेन सोमवार को विधानसभा सभागार में राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में बोल रहे थे|

सुबोधकांत सहाय बन सकते हैं झारखंड के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, बाबूलाल के सामने उतारने के पीछे की ये है रणनीति

10-July-2023 | Ranchi

भाजपा द्वारा आदिवासी चेहरा आगे करने के बाद कांग्रेस मूलवासी के सहारे गोलबंदी में जुटी है. संगठन का मानना है कि झामुमो के हेमंत सोरेन ऐसे भी गठबंधन का आदिवासी चेहरा है | प्रदेश कांग्रेस में अध्यक्ष को लेकर लॉबिंग तेज है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद परिस्थिति तेजी से बदली है. कांग्रेस अब प्रदेश अध्यक्ष का चेहरा बदलना चाहती है. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय का नाम दिल्ली में तेजी से उछला है. श्री सहाय को पार्टी जिम्मेवारी दे सकती है. केंद्रीय नेतृत्व का मानना है कि किसी बड़े राजनीतिक कद-काठी के नेता को संगठन की जिम्मेवारी दी जाये.

कोल इंडिया के कर्मचारियों को मिलेगा 1.90 से लेकर नौ लाख तक एरियर, 23 फीसदी हुई है वेतन वृद्धि|

9-July-2023 | Ranchi

कोल इंडिया कर्मियों को कंवेंश और हाउस रेंट छोड़ अन्य भत्ता का भी एरियर भुगतान किया जायेगा. जिन कर्मियों का बेसिक 1807 रुपये डेलीरेडेट होगा | कोल इंडिया के कर्मचारियों को नया वेतन समझौता लागू हो जाने के बाद करीब 23 माह का एरियर मिलेगा. जुलाई माह से कोयला कर्मियों को नया वेतन मिलने लगा है. एक-एक कोयलाकर्मियों के वेतन में 10 से लेकर 50 हजार रुपये प्रतिमाह तक की वृद्धि हुई है. अब कोयलाकर्मियों को नये वेतनमान के आधार पर बकाये का इंतजार है. कोयला कर्मियों को 1.90 लाख रुपये से लेकर नौ लाख रुपये तक एरियर के रूप में भुगतान किया जायेगा.

झारखंड : एक हाईस्कूल में अब शिक्षक के 8 पोस्ट, पहली बार कंप्यूटर साइंस भी शामिल|

8-July-2023 | Ranchi

झारखंड के 89 हाई स्कूलों में शिक्षकों पद सृजित किया गया. अब एक हाईस्कूल में शिक्षक के 8 पद हाेंगे. इसमें पहली बार कंप्यूटर साइंस को भी शामिल किया गया है. | Jharkhand News: झारखंड के 189 अपग्रेड हाईस्कूल में पद सृजन किया गया है. विद्यालय में कुल 1890 पद सृजित किया गया है. इन विद्यालयों को वर्ष 2016-17 में मध्य से उच्च विद्यालय में अपग्रेड किया गया था. विद्यालयों को हाइस्कूल में अपग्रेड करने के सात साल बाद इनमें शिक्षकों का पद सृजित किया गया है. इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा संकल्प जारी कर दिया गया है. इन स्कूलों में प्रधानाध्यापक के अलावा शिक्षक के आठ पद सृजित किये गये है. राज्य के हाईस्कूल में पहली बार कंप्यूटर साइंस के शिक्षक का पद भी सृजित किया गया है.

'माही' के खेल के साथ उनकी हेयरस्‍टाइल के भी कायल है लोग, देखें आकर्षक तस्वीरें|

7-July-2023 | Ranchi

माही अपना 42वां जन्मदिन मनाया मना रहे हैं. वह, खेल के अलावा अपने बालों की स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. | MS Dhoni Birthday: महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान और विश्व के मशहूर क्रिकेटर, बेशक अपने खेल के जलवे के साथ ही अपने बालों की स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. अपने करियर के शुरुआती दिनों में उनको लंबे बालों की वजह से पहचाना जाता था, लेकिन विश्व कप 2011 में जीत के बाद उन्होंने कई हेयरस्टाइल अपनाई. उन्हें कैप्टन कूल भी कहा जाता है.

झारखंड में सुखाड़ की आशंका, निपटने की तैयारी में जुटी सरकार, कृषि पर पड़ सकता है प्रभाव|

6-July-2023 | Ranchi

झारखंड में मानसून सक्रिय है. लेकिन क्या झारखंड में हो रही बारिश पर्याप्त है. मानसून के बाद से राज्य के जिलों में हो रही आंशिक बारिश ने यह सवाल न केवल झारखंड के आम लोगों के मन में घर बनाया है बल्कि, अधिकारियों को भी सोचने पर विवश कर दिया है. जी हां, केंद्रीय बागवानी आयुक्त डॉ प्रभात कुमार झारखंड में खरीफ की बुआई की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ सूखे से निपटने की तैयारी की समीक्षा की और कहा कि पर्यावरण में होने वाला बदलाव चिंता का कारण है.

रांची एयरपोर्ट पर होगी पेपरलेस इंट्री, यात्री का चेहरा ही होगा बोर्डिंग पास, जानें कैसे?

2-July-2023 | Ranchi

देश के कई एयरपोर्ट की तर्ज पर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भी फेशियल रिकग्निशन तकनीक (एफआरटी) आधारित नयी प्रणाली लगेगी. | रांची. देश के कई एयरपोर्ट की तर्ज पर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भी फेशियल रिकग्निशन तकनीक (एफआरटी) आधारित नयी प्रणाली लगेगी. इसमें यात्रियों की पहचान उनके चेहरे से होगी और वे डिजि-यात्रा मोबाइल ऐप के जरिये हवाई अड्डा पर पेपरलेस इंट्री कर सकेंगे. एफआरीट तकनीक से सुरक्षा जांच और अन्य चेक प्वाइंट पर यात्रियों का यात्रा संबंधी डाटा खदु-ब-खुद प्रोसेस हो जायेगा.

हेमंत सोरेन ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद के साथ करेंगे 6 जुलाई को बैठक, इन एजेंडा पर होगी चर्चा

4-July-2023 | Ranchi

बैठक के लिए कई एजेंडा तैयार किये गये हैं. इसके तहत पिछली बैठक में लिये गये निर्णय और उसके अनुपालन की समीक्षा की जायेगी | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में छह जुलाई को झारखंड राज्य ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद की बैठक दिन के एक बजे से प्रोजेक्ट भवन सभागार में होगी.

बैठक में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री, जल संसाधन मंत्री, कृषि मंत्री, मुख्य सचिव और विकास आयुक्त सहित कई विभागों के सचिव व सभी प्रमंडल के आयुक्त शामिल होंगे. यह बैठक लंबे समय से नहीं हुई थी. पिछली बार भी बैठक की तिथि रखी गयी थी, लेकिन उसे स्थगित करना पड़ा था.

सीएम हेमंत सोरेन ने जरमुंडी ग्रिड सब स्टेशन का किया उद्घाटन, बोले-दुमका व देवघर में नहीं होगी बिजली की किल्लत|

3-July-2023 | Ranchi

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के एक-एक उपभोक्ता परिवार तक निर्बाध एवं गुणात्मक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार कृतसंकल्प है | रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के एक-एक उपभोक्ता परिवार तक निर्बाध एवं गुणात्मक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार कृतसंकल्प है. इसी कड़ी में आज सोमवार को 132/33 केवी (2x50 MVA) ग्रिड सब स्टेशन, जरमुंडी एवं संबंधित द्विपथ लीलो संचरण लाइन का ऊर्जान्वयन किया गया.

इस ग्रिड सब-स्टेशन के उद्घाटन होने से दुमका एवं देवघर जिले के विभिन्न क्षेत्र जैसे बासुकीनाथ तीर्थ स्थल, तालझारी, घोरमारा, जरमुण्डी, सोनारायथाड़ी आदि में बिजली की समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगा. आने वाले समय में यह ग्रिड सब-स्टेशन अलग-अलग ग्रिडों से भी जुड़ेगा. बिजली की महत्ता से आज कोई भी अपरिचित नहीं है. बिना बिजली के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है.

खूब भा रहा है यात्रियों को रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, हर दिन 90 प्रतिशत सीटें हो जा रही है!

5-July-2023 | Ranchi

रांची-पटना जनशताब्दी ट्रेन में 05 जुलाई को टूएस में 906 सीट खाली है और चेयरकार में 06 सीट खाली है. 06 जुलाई को टूएस में 1007 सीट खाली है | 28 जून से शुरू हुआ रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का सफर यात्रियों को खूब भा रहा है. ट्रेन के रोमांचक सफर और मिल रही सुविधा को लेकर यात्री खुश हैं. ट्रेन में यात्रियों का फीडबैक लेने के लिए रेलवे के कॉमर्शियल विभाग के अधिकारी को नियुक्त किया गया है. अधिकारी के अनुसार ट्रेन में रांची से पटना के लिए प्रतिदिन 90 प्रतिशत सीटें यात्री आरक्षित करा रहे हैं. यह ट्रेन सुबह 7.00 बजे पटना से चलकर दोपहर 1.00 बजे रांची पहुंचती है.