कोल इंडिया के कर्मचारियों को मिलेगा 1.90 से लेकर नौ लाख तक एरियर, 23 फीसदी हुई है वेतन वृद्धि|
कोल इंडिया कर्मियों को कंवेंश और हाउस रेंट छोड़ अन्य भत्ता का भी एरियर भुगतान किया जायेगा. जिन कर्मियों का बेसिक 1807 रुपये डेलीरेडेट होगा | कोल इंडिया के कर्मचारियों को नया वेतन समझौता लागू हो जाने के बाद करीब 23 माह का एरियर मिलेगा. जुलाई माह से कोयला कर्मियों को नया वेतन मिलने लगा है. एक-एक कोयलाकर्मियों के वेतन में 10 से लेकर 50 हजार रुपये प्रतिमाह तक की वृद्धि हुई है. अब कोयलाकर्मियों को नये वेतनमान के आधार पर बकाये का इंतजार है. कोयला कर्मियों को 1.90 लाख रुपये से लेकर नौ लाख रुपये तक एरियर के रूप में भुगतान किया जायेगा.
Jan 20 2024, 19:38