जदयू महानगर कार्यालय में किया गया बैठक, पटना में जननायक कपूरी ठाकुर की जयंती को लेकर हुई चर्चा
गया : शहर के जीबी रोड स्थित जदयू महानगर कार्यालय में गया के सांसद विजय मांझी एवं जदयू महानगर जिलाध्यक्ष राजू बरनवाल की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस बैठक में पटना में 24 जनवरी को जननायक कपूरी ठाकुर जी के जयंती को लेकर पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया गया।
इस मौके पर जदयू महानगर जिलाध्यक्ष राजू बनवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 24 जनवरी को जननायक कपूरी ठाकुर जी की जयंती में गया जिला से प्रत्येक वार्ड से दो-दो सौ कार्यकर्ता पटना जाएंगे और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करेंगे। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। साथ ही गया के सांसद विजय मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष है, उन्होंने बिहार में अनेकों क्षेत्र में विकास किया है, जिसकी सराहना पूरे देश में होती है।
इस बैठक में पूर्व विधायक अजय पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, प्रभात राउत, राम लखन, गोपाल प्रसाद, श्रीकांत प्रसाद, मिंता देवी, दीपक नटराजन, उमेश प्रसाद, राजेश यादव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
गया से मनीष कुमार




गया। गया-नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट कार्यालय में महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर मानवाधिकार सदस्यों ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। संस्थापक सह सचिव गणेश सिंह ने कहा त्याग, बलिदान और स्वाभिमान के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप कभी मुगलों के आगे नहीं झुके।





Jan 19 2024, 18:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
23.0k