सीयूएसबी के छात्र आदित्य ने गोवा में आयोजित राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता

गया : अकादमिक उत्कृष्टता के साथ सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों में अपनी पहचान बना चुके दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के छात्र आदित्य राज गौतम ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपने विश्वविद्यालय के साथ पूरे बिहार प्रांत का नाम ऊँचा किया है। 
जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि सीयूएसबी के एलएलएम के छात्र आदित्य राज गौतम ने गोवा में आयोजित 22वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन श्रेणी टी-38 में रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीता है।
इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में मेडल जीतने के साथ ही आदित्य ने दुबई 0यूनाइटेड अरब अमीरात) में आयोजित होने वाले आगामी वर्ल्ड पैरा एथेलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 
आदित्य की उपलब्धि पर कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह, कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह, खेलकूद समिति के अध्यक्ष प्रो. प्रधान पार्थ सारथी, डीएसडब्ल्यू प्रो. पवन कुमार मिश्रा के साथ समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
कुलपति प्रो. सिंह ने आदित्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सिर्फ विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि पुरे बिहार राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है। खेल के मैदान में इस उपलब्धि से दूसरे विद्यार्थियों को भी प्रेरणा और प्रोत्साहन मिलेगा। 
साथ ही कुलपति ने आदित्य को आगे खेल जारी रखने हेतु हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। 
कुलपति महोदय ने खेलकूद समिति के अध्यक्ष प्रो. प्रधान पार्थ सारथी, डॉ. जीतेन्द्र प्रताप सिंह (सहायक निदेशक, शारीरिक शिक्षा) के साथ - साथ समिति के अन्य सदस्यों के कुशल मार्गदर्शन तथा लगातार दी जा रही ट्रेनिंग की सराहना की है।
डीएसडब्ल्यू प्रो. पवन कुमार मिश्रा ने आदित्य को मेडल जीतने की बधाई और साथ ही बताया कि कानून की पढ़ाई के साथ-साथ खेल को जारी रखना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य है जो आदित्य ने किया है। 
सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा डॉ. जे. पी. सिंह ने भी आदित्य को बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के खेल विधा में एक बड़ी उपलब्धि है और हर्ष का विषय है कि यहां के छात्र राष्ट्रीय स्तर मेडल जीत रहे हैं।
गया से मनीष कुमार
Jan 15 2024, 16:30
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
27.2k