आमस के बड़की चिलमी पंचायत भवन में विशेष ग्राम सभा आयोजित, सुनी गई ग्रामीणों की समस्या
![]()
गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के बड़की चिलमी पंचायत भवन में शनिवार को मुखिया महेंद्र पासवान के अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024 और 25 के लिए जीपीडीपी योजना तथा पंचायत में चलने वाली कल्याणकारी योजनाओं समेत अन्य योजनाओं का चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया गया
और ग्राम सभा में उपस्थित सभी ग्रामीणों को समस्या बारी बारी सुना गया। पीआरएस अलका कुमारी, पंचायत सचिव सतेंद्र प्रसाद, आवास सहायक निरंजन कुमार, ग्राम कचहरी सचिव सुशीला कुमारी, विकास मित्र समनारायण भुईयां के अलावे अन्य कर्मी शामिल हुए।मुखिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 और 25 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी तैयार करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। इसमें सभी विभागों के पंचायत स्तरीय कर्मियों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारि उपस्थित रहें।
उन्होंने कहा कि ग्राम सभा फेसिलिटेटर के माध्यम से जियो टैग करते हुए ऑनलाइन प्रविष्टि किया जाना है। इस बैठक में ग्राम पंचायत से संबंधित स्थायी समितियां में स्वयं सहायता समूहों विशेषकर जीविका के सदस्यों से ग्राम पंचायत विकास योजनाओं, युवा समूह, सामाजिक नेतृत्व के सहयोग से ग्राम पंचायत विकास योजना का प्रारूप तैयार करने हेतु कार्य योजना की तैयारी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विशेष ग्राम सभा का आयोजन से पूर्व लोक सूचना पट्ट पर पंचायत के द्वारा क्रियान्वयित सभी योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। इसका भी जियो टैग फोटोग्राफ जीपीडीपी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
इस मौके पर उप मुखिया कृष्णमुरारी यादव, सरपंच राजकुमार पासवान, वार्ड सदस्य विकाश कुमार,गौतम कुमार, अवधेश कुमार, पिंटू कुमार, समाजसेवी धनंजय सिंह, सुनील सिंह, भूतपूर्व मुखिया कृष्ण यादव, सतेंद्र यादव, सीताराम यादव, जीविका सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

						




Jan 13 2024, 20:08
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
46.1k