/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 : स्वच्छता के राष्ट्रीय पुरस्कारों में रायपुर को राज्य के स्वच्छतम शहर का तमगा… Raipur
स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 : स्वच्छता के राष्ट्रीय पुरस्कारों में रायपुर को राज्य के स्वच्छतम शहर का तमगा…

रायपुर- स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के राष्ट्रीय पुरस्कारों में छत्तीसगढ़ राज्य सहित राजधानी रायपुर को उत्कृष्ट स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं राजधानी रायपुर को राज्य के स्वच्छतम शहर का तमगा मिला है। दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों आज प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य का स्वच्छता पुरस्कार ग्रहण किया, साथ ही केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी ने उप-मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव की उपस्थिति में रायपुर महापौर एजाज़ ढेबर व नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा को राज्य के स्वच्छतम शहर का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में निर्मित भारत मंडपम कला केन्द्र में आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा कर राज्य एवं शहरों को सम्मानित किया गया। राजधानी रायपुर को छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला है। इसके अलावा गार्बेज फ्री सिटी सर्टिफिकेशन में 5 स्टार रैंकिंग पाने वाले टॉप 10 शहरों में रायपुर शामिल रहा। एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले भारत के 446 शहरों में रायपुर को 12वां रैंक प्राप्त हुआ है, साथ ही 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले देश के स्वच्छतम शहरों में रायपुर की 10वीं रैंकिग रही। इस रैंकिंग में रायपुर केवल 1 अंक से दसवें स्थान पर आने से चूका है, क्योंकि 10वां स्थान पाने वाले चंडीगढ़ को 8541.10 एवं रायपुर को 8540.20 अंक प्राप्त हुआ है। इस सर्वेक्षण में 5 स्टार हेतु 1175 अंक, वॉटर प्लस हेतु 1125 अंक, स्वच्छ सर्वेक्षण हेतु 6240.20 अंक इस प्रकार कुल 8540.20 अंक प्राप्त हुए हैं। रायपुर को सर्विस लेवल प्रोग्रेस में 93.11 प्रतिशत ओ.डी.एफ. ++, जी.एफ.सी. 5 स्टार वाटर प्लस सर्टिफिकेशन में 92 प्रतिशत एवं सिटीजन फीडबैक में 80.27 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

मंत्री अरूण साव ने दी शाबाशी

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव ने रायपुर शहर को राष्ट्रीय स्तर पर मिले पुरस्कार के लिए शाबाशी दी है। महापौर एजाज़ ढेबर व आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने रायपुर के नागरिकों व रायपुर नगर निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, विशेषकर सफाई मित्रों को उनके बेहतर सेवाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

छत्तीसगढ़ में मिशन 2024 में जुटी BJP, 15 जनवरी को होगी भाजपा प्रदेश मीडिया की कार्यशाला, तैयारियों को लेकर एकात्म परिसर में हुई बैठक

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के साथ सत्ता में वापस आई बीजेपी की नजरे अब प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर है, जिसके लिए पार्टी ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. भाजपा समाज के विभिन्न वर्गों के बीच लोक संपर्क और लोक संवाद के जरिये लोक संबंध के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए अपने प्रयासों को तेज करेगी. इसी कड़ी में रायपुर में 15 जनवरी को बीजेपी की प्रदेश मीडिया कार्यशाला होने जा रही है, जिसकी तैयारी को लेकर आज भाजपा कार्यालय एकात्मक परिसर में मीडिया विभाग की बैठक हुई.

इस बैठक में शामिल भाजपा मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला 15 जनवरी को आयोजित बीजेपी की प्रदेश मीडिया कार्यशाला में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता कृष्ण गोपाल अग्रवाल छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता ,पैनलिस्ट, जिला मीडिया प्रभारी को मार्गदर्शित करेंगे. कार्यशाला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल होंगे.

बता दें कि इस कार्यशाला के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ताओं को न केवल चुनाव आयोग के नियम और निर्देशों से अवगत कराया जाएगा बल्कि वे पार्टी का प्रचार-प्रसार किस तरह करें, इसकी जानकारी भी दी जाएगी.

छत्तीसगढ़ में तीन दिन बंद रहेंगे शराब की दुकानें, मांस मटन की दुकानों पर भी प्रतिबंध

रायपुर-  अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर 22 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी और महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर 30 जनवरी को प्रदेश में शुष्क दिवस रहेगा। इस दौरान सभी देशी मदिरा दुकान, विदेशी मदिरा दुकान, कम्पोजिट मदिरा दुकान, प्रिमियम शॉप, एफ.एल. 3 बार, एफ.एल.4 क एवं भण्डारण भाण्डागार को बंद रखने के लिये शुष्क दिवस घोषित किया गया है। वहीँ, छत्‍तीसगढ़ के सभी जिलों में 22 जनवरी को स्‍कूल और कॉलेज के लिए अवकाश की घोषणा की है। राज्‍य के स्‍कूल और उच्‍च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने यह घोषणा की है। इसके साथ ही 22 जनवरी को प्रदेश के सभी मास मटन की दुकानें बंद रहेंगी।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को श्री राम लला दर्शन योजना के तहत अयोध्या ले जाया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार रेलवे विभाग से अनुबंध कर एक ट्रेन बुक करेगी जो हफ्ते में एक दिन चलेगी। जिसमें एक बार में 850 से 1000 श्रद्धालु अयोध्या प्रभु श्री राम के दर्शन करने जाएंगे। ट्रेन में बुजुर्गों और दिव्यांगों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उनके साथ सहायक को जाने की जाने की अनुमति होगी। साथ ही डॉक्टर भी तैनात किया जाएगा। साथ ही जिस जिले के श्रद्धालु जाएंगे वहां को कोई जानकार व्यक्ति भी जायेगा। श्रद्धालुओं के रहने और खाने की व्यवस्था शासन की रहेगी।

अग्रवाल ने कहा है कि अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी के ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों और ब्लॉक स्तर पर प्रमुख मंदिरों में सुबह आरती, पूजा और भजन का आयोजन होगा, वहीं इस दिन शाम नदी या तालाब के किनारे गंगा आरती का आयोजन किया जाए। और रौशनी की जाएगी।

बता दें कि 22 जनवरी की तारीख भारत ही नहीं दुनिया के इतिहास में दर्ज होने जा रहा है। इसी दिन अयोध्‍या में राम लाल के भव्‍य मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। छत्‍तीसगढ़ ही नहीं देश-दुनिया के लोग भी इस इतिहास का साक्षी बनना चाह रहे हैं, लेकिन 22 जनवरी को आम लोग अयोध्‍या नहीं जा पाएंगे। समारोह में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 22 तारीख को केवल आमंत्रण पत्र वालों को ही अयोध्‍या में प्रवेश करने दिया जाएगा। ऐसे में जो लोग अयोध्‍या नहीं जा पा रहे हैं वे जहां हैं वहीं इस उत्‍सव में शामिल होना चाह रहे हैं। इसी वजह से छत्‍तीसगढ़ में 22 जनवरी को अवकाश घोषित करने की मांग की जा रही है।

विभिन्‍न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के साथ ही सरकारी कर्मचारी संगठनों के साथ ही प्रदेश के धर्मस्‍व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी 22 तारीख को अवाकश घोषित करने का आग्रह कर चुके हैं। सरकार की तरफ से इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन अवकाश घोषित करने का सिलसिला शुरू हो गया है। सरगुजा में 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए अवकाश जारी किया गया है। कलेक्टर विलास भोसकर ने ये आदेश जारी किया है। इसके साथ ही अब प्रदेश के सभी जिलों में 22 तारीख को आकवाश घोषित किए जाने की संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है।

IMA के अध्यक्ष ने CM साय को लिखा पत्र, MBBS प्रवेश में लाखों के बैंक गारंटी को हटाने की मांग

रायपुर-  MBBS प्रवेश में लाखों के बैंक गारंटी को हटाने की मांग को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है. इसमें डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट, अन्य राज्यों में स्पष्ट गाइडलाइन हैं. बैंक गारंटी के कमी के कारण किसी का प्रवेश नहीं रोका जा सकता. लाखों रुपये गारंटी के रूप में देना पड़ता है. 6 साल बाद लौटाया जाता है, जबकि आदेश है एक साल बाद लौटना होता है. इसलिए हमारी मांग है कि बैंक गारंटी नियम को खत्म किया जाए या एक साल बाद बैंक गारंटी वापस किया जाए.

डॉ. राकेश गुप्ता ने आगे पत्र में लिखा है कि, छत्तीसगढ़ के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस छात्रों की भर्ती के लिए बैंक गारंटी लिया जा रहा है. जो विभिन्न प्रदेशों के हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार लिया जाना उचित नहीं है. संदर्भित हाईकोर्ट के निर्णय और समाचार पत्रों के लिंक आपसे शेयर कर रहा हूं. इनमें बैंक गारंटी राशि को मेडिकल कॉलेज से वापस करने के लिए निर्देशित किया गया है. हमारी मांग है कि परीक्षण कराकर बैंक गारंटी फीस वापस करवाने के लिए निर्देशित करें. आपके इस जनहित के निर्णय से सैकड़ों छात्र लाभान्वित होंगे और मध्य व निम्न मध्यम वर्ग को वित्तीय राहत मिल सकेगी.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रदेशभर के स्कूल-कॉलेजों में रहेगी छुट्‌टी, शिक्षा मंत्री बृजमोहन ने की घोषणा

रायपुर-  अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छत्तीसगढ़ के लोगों में भी भारी उत्साह है. इस अवसर पर 22 जनवरी को प्रदेशभर के स्कूल और कॉलेजों में सामूहिक अवकाश रहेगी. इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की है. विभागीय बैठक में मंत्री अग्रवाल ने प्रदेश के मंदिरों में पूजा-अर्चना एवं गंगा आरती का आयोजन करने के निर्देश भी दिए हैं.

मंत्री बृजमोहन ने कहा, कैबिनेट की बैठक में निर्णय हुआ कि मोदी की गारंटी में रामलला के दर्शन करने अयोध्या ले जाया जाएगा. एक ट्रेन बुक करने के निर्देश दिए गए हैं. हर सप्ताह एक ट्रेन अयोध्या के लिए जाएगी, जिसमें 800 से 1000 यात्री होंगे. श्रद्धालुओं के भोजन से लेकर स्वास्थ्य और रहने की सभी व्यवस्थाएं शासन की ओर से होगी. छत्तीसगढ़ के हर ब्लॉक में रघुराम के आगमन का उत्सव मनाया जाएगा. मंदिरों में राम के भजन रामायण मंडलीय दिनभर करेंगे.

बृजमोहन ने कहा, नदी, तालाबों में रोशनी करके सरयू का स्वरूप मानकर दीपक जलाए जाएंगे. हर मकर संक्रांति पर उत्सव प्रदेश में होगा. इस बार संक्रांति उत्सव 14 जनवरी को मुक्तांगन में होगा. कांग्रेस द्वारा प्रभु राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बहिष्कार को लेकर तंज कसते हुए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, जो राम भक्त हैं वह जाएंगे, जो भक्त नहीं है, उनकी मर्जी है. प्रभु राम न कांग्रेस के हैं, ना बीजेपी के हैं, वो तो पूरे ब्रह्मांड के हैं. प्रभु राम कांग्रेस के आदर्श नहीं है..? श्रद्धा की केंद्र नहीं है..? उसके बारे में निर्णय वे स्वयं लेंगे.

एक्शन में IG डांगी और SSP प्रशांत अग्रवाल, नशे के खिलाफ कम कार्रवाई करने वाले थाना प्रभारियों की जमकर लगाई क्लास ! दिए सख्त निर्देश

रायपुर-  पुलिस महानिरीक्षक जिला रायपुर आर.एल. डांगी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सिविल लाईन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में रायपुर के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने शहर के 3 से 4 बदमाशों को जिला बदर करने का निर्देश दिया है इसके अलावा नशे के खिलाफ कम कार्रवाई करने वाले राजधानी के कुछ थाना प्रभारियों की जमकर क्लास भी ली है, जिनमे अभनपुर, तिल्दा, आरंग, कोतवाली सब डिवीजन और थाना पंडरी सहित कुछ अन्य थाने शामिल हैं.

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नशे के पदार्थो के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने और किसी भी सूरत में किसी प्रकार का कोई भी नशे का सामान नहीं बिकने के निर्देश दिए गए. साथ ही नशे के सामग्रियों को पकड़ने के दौरान उसके अंतिम सप्लाई चैन और आरोपियों की तस्दीक करने भी कहा गया. अवैध रूप से शराब की बिक्री, भण्डारण और परिवहन करने वालों पर कार्रवाई कर इसे भी पूर्णतः प्रतिबंधित करने कहा गया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक दिन की शाम को राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों को अपने-अपने अनुभाग एवं थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग कर विजिबल पुलिसिंग कर संदिग्ध व असमाजिक तत्वों की चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया.

जेल से रिहा होने वाले अपराधियों पर निगाह रखने और समय-समय पर उनकी चेकिंग करने कहा गया है, ताकि वे पुनः किसी प्रकार की अपराधों को अंजाम न दे सकें. इसके साथ ही नवीन कार्यप्रणाली तैयार कर अपराधों पर अंकुश लगाने व बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए गए.

700 शवों का पोस्टमॉर्टेम कर चुकी संतोषी को मिला राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का न्योता, पीएम मोदी का जताया आभार

कांकेर-   जिले की रहने वाली संतोषी दुर्गा को अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्री राम की मूर्ति की होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण मिला है। संतोषी दुर्गा जनपद पंचायत नरहरपुर के भगतसिंह वार्ड क्रमांक-5 में रहती हैं। निमंत्रण मिलने से संतोषी भावविभोर हो गईं, उनकी आंखों से खुशियों का सैलाब उमड़ पड़ा। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कोटि-कोटि साधुवाद करते हुए कहा कि मॉर्चुअरी में छोटी सी नौकरी करने वाली के काम को इतना बड़ा सम्मान मिला।

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के नागरिकों को भी निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है। कांकेर जिले के नरहरपुर निवासी संतोषी दुर्गा को भी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विशेष निमंत्रण मिलने पर भावुक होते हुए कहा कि भगवान श्री राम ने उंगली पड़कर मुझे अयोध्या बुलाया है। अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाली संतोषी दुर्गा के परिवार में उनके पति रविन्द्र दुर्गा सहित छह सदस्य हैं। दुर्गा अपने तीन बच्चे अभिषेक, योगेश्वरी और धानी सहित उनकी बहन बिंदू सिंदूर का भी पालन-पोषण वह स्वयं करती हैं।

700 से अधिक शवों का किया पोस्टमार्टम

पेशे से स्वीपर संतोषी दुर्गा (36 ) नरहरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 साल में 700 से ज्यादा पोस्टमॉर्टम कर चुकी हैं। श्री राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से 06 जनवरी 2024 को संतोषी को जब निमंत्रण मिला तो उसकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्हें मिले आमंत्रण से पूरे नरहरपुर में खुशी का वातावरण है। स्थानीय लोगों ने भी संतोषी से भेंट कर उन्हें बधाई दी और सम्मानित किया।

क्षेत्रवासियों की खुशहाली और तरक्की की कामना करेंगी

अयोध्या से न्यौता मिलने पर संतोषी ने कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि रामलला की जन्मभूमि अयोध्या से बुलावा आएगा। भगवान श्री राम की कृपा से आमंत्रण पत्र भेज कर बुलाया गया है, यह जीवन का सबसे अविस्मरणीय पल होगा। पिछले जन्म में जरूर कुछ अच्छे कर्म रहे होंगे, जिसके प्रतिफल के रूप में भगवान श्री राम के दर्शन करने का सौभाग्य मिल रहा है। दर्शन कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली और तरक्की की कामना करूंगी।

इस वजह से शुरू किया काम

संतोषी दुर्गा ने पोस्टमार्टम का काम अपनाने की कहानी कहते हुए बताया कि उनके पिता भी इसी स्वास्थ्य केंद्र नरहरपुर में नौकरी करते थे। पोस्टमॉर्टम करते वक्त वह बदबू और शव की वीभत्सता से बचने के लिए शराब का सेवन करते थे, जिसके चलते उन्हें नशे की लत हो गई। उन्होंने बताया कि जब पिता से शराब छोड़ने की मनुहार करतीं तो उनके पिता सीधा-सपाट एक लाइन में जवाब दे देते- ‘शव का चीर-फाड़ होशोहवास में कोई कर ही नहीं सकता। उसकी बदबू व सड़ांध झेलना हर किसी के बस की बात नहीं।’ पिता की इस बात को गांठ बांधकर उन्होंने शर्त लगाई कि वह बिना नशा किए शव का पोस्टमार्टम कर सकती हैं। यह बात सन् 2004 की है, तब से वह लगातार इस काम को बेहतर ढंग से अंजाम दे रही हैं।

राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को विशेष : ‘स्वामी विवेकानन्द के समावेशी शासन के दृष्टिकोण’ विषय पर व्याख्यान, उपमुख्यमंत्री अरूण साव हिदायतुल्ला

रायपुर-  उपमुख्यमंत्री अरूण साव राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को अटल नगर, नवा रायपुर स्थित हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तीसरे स्वामी विवेकानंद स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम में शामिल होंगे। व्याख्यान कार्यक्रम ‘स्वामी विवेकानन्द के समावेशी शासन के दृष्टिकोण’ विषय पर आयोजित किया गया है। इस आयोजन के साथ ही विश्वविद्यालय के नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी। कार्यक्रम शाम 4.30 बजे विश्वविद्यालय के सभागार में शुरू होगा। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. वी.सी. विवेकानंदन स्वागत भाषण देंगे।

गौरतलब है कि यह व्याख्यान कार्यक्रम एचएनएलयू की वार्षिक परंपरा को आगे बढ़ाने के क्रम में हैं, जिसे स्वामी विवेकानन्द की शिक्षाओं का सम्मान और प्रचार करने के लिए 2022 में शुरू किया गया था। विश्वविद्यालय ने सभी छात्रों, शिक्षकों और इच्छुक व्यक्तियों को इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम में भाग लेने और शासन और जननेतृत्व में स्वामी विवेकानंद की स्थायी विरासत के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया है।

लालेसरा में गुरु पंथ उग्रनाम साहेब की स्मृति में 4 दिवसीय संत समागम 12 जनवरी से, डिप्टी सीएम ने मेला स्थल का लिया जायजा

बेमेतरा-   कबीर पंथ से जुडे़ महत्वपूर्ण स्थल लालेसरा में 12 से 15 जनवरी तक 4 दिवसीय संत समागम का आयोजन किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा आज बेमेतरा जिले अंतर्गत ग्राम लालेसरा पहुंचे और वहां आयोजित होने वाले संत समागम मेला की तैयारियों का जायजा लिया और सभी व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उप मुख्यमंत्री शर्मा ने मेला स्थल निरीक्षण के दौरान वहां पेयजल, प्रकाश तथा पार्किंग और साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा की 4 दिवसीय मेले के दौरान पुलिस प्रशासन उचित व्यवस्था कर लेवें और मेला स्थल में लगाए जाने वाले दुकानों मे पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहें ताकि चोरी जैसी घटनाएं नहीं हो। उन्होंने कबीरपंथ के पदाधिकारियों से कहा की 4 दिवसीय मेले अंतर्गत अलग-अलग दिनों हेतु वरिष्ठ जन प्रतिनिधि क़ो आमंत्रित किया जाए।

गौरतलब है कि कबीर पंथ के गुरू उग्रनाम साहेब की स्मृति में आयोजित होने वाले संत समागम कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के कबीर पंथियों में ख़ासा उत्साह है। जगह-जगह प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। लालेसरा गांव को फलैक्स-बैनर से सजाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित मेला आयोजन समिति के पदाधिकारी विजेंद्र सिंह वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि गण तथा कबीरपंथ के पदाधिकारी मौजूद थे।

कचरा एकत्र कर जीवकोपार्जन करने वाली बिहुला बाई शामिल होंगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में, न्योता मिलने पर हुईं भावुक…

राजिम-  छत्तीसगढ़ के प्रयागराज धर्म नगरी राजिम में कचरा बिनने वाली बिहुला बाई को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने न्योता मिलने से गजब का उत्साह है. बिहुला बाई लम्बे समय से रोजाना कचरा बिनने का काम कर अपने व परिवार का पालन-पोषण करती हैं. 

बीते साल जब श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या मे मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान का कार्य जोरो पर चल रहा था, तब नियमित दिनचर्या अनुसार दिन भर कचरा एकत्र कर बेचने के बाद मिले 40 रुपए में से बिहूला बाई देवार ने 20 रुपए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दान किया था, राम भक्ति की समर्पण की ये भावुक कर देने वाला पल रहा.

अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण व प्राण प्रतिष्ठा के अविस्मरणीय पल को यादगार बनाने अझत कलश के माध्यम से निमंत्रण दिया जा रहा है. इसी क्रम में बिहूला बाई की भावना को देखते हुए हिन्दू संगठन से जुड़े लोग अक्षत कलश लेकर बिहुला बाई के झोपड़ी पहुंचे और उन्हें रामजी के दर्शन का न्योता दिया. आमंत्रण मिलते बिहुला बाई भावुक हो गईं.

बता दें कि कचरा बिनकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने के साथ ही खुद कच्चे मकान में खदर की झोपडी में रहती हैं, लेकिन अपने घर के सामने मेहनत मजदूरी कर बाकायदा सीमेंट से भव्य मंदिर बनाकर हनुमान जी की मूर्ति स्थापना कर उनकी नियमित पूजा-करना करती हैं.