/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz युवा कांग्रेस के नेताओं ने हसदेव को बचाने PM मोदी और CM साय को खून से लिखा पत्र, कहा- रामलला अयोध्या में आने वाले हैं तो भगवान राम के ननिहाल को Raipur
युवा कांग्रेस के नेताओं ने हसदेव को बचाने PM मोदी और CM साय को खून से लिखा पत्र, कहा- रामलला अयोध्या में आने वाले हैं तो भगवान राम के ननिहाल को

रायपुर-   छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिषेक कसार ने हसदेव की जंगल कटाई रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को अपने खून से पत्र लिखा है. अभिषेक कसार ने बताया कि, भाजपा की प्रदेश में सरकार बनने के बाद से लगातार हसदेव के जंगलों की कटाई की जा रही है. तबसे युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में लगातार आंदोलन कर रही है.

प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा कि रामलला अयोध्या में आने वाले हैं तो भगवान राम के ननिहाल को क्यों नष्ट किया जा रहा है. जिस जंगल (हसदेव अरण्य) में राम ने वनवास का समय माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ बिताया उसे कटने से बचा लीजिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. अपने खून से पत्र लिखकर हम मांग करते हैं, फर्जी ग्रामसभा की जांच कराकर परसा को कटने से बचा लीजिए. अडानी प्रेम कहीं और दिखाइए, जंगल कटने से साबित होता है आप राम के नाम पर ढोंग करते है, क्योंकि आप राम की निशानी को अडानी के हित में बर्बाद कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि, आपको आदिवासी मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी ने पेश किया है. आप जल-जंगल-जमीन की रक्षा करें. अगर आदिवासियों का घर छिन जाएगा तो आदिवासी कहां रहेंगे, कैसे जिएंगे. आप ख़ुद आदिवासी समुदाय से आते हैं आपको तो अच्छे से पता होगा. हम अपने लहू से पत्र लिखकर मांग करते हैं, फर्जी ग्रामसभा की जांच कराइए और आदिवासियों को न्याय दिलाइए.

गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और सड़क जागरूकता अभियान का आयोजन 12 से

रायपुर-  सिखों के दसवे गुरु पूज्य गुरु गोबिंद जी महाराज के जयंती पर 12 से 17 जनवरी तक वृहद् आयोजन किया जा रहा हैं। मोहेंद्र सिंघ सिब्बल फाउंडेशन के संचालक एवम छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार देवेन्द्र सिंघ सिब्बल एवम सरदार त्रिलोचन जी अध्यक्ष शहीद भाई तारु सिंघ फाउंडेशन ने बताया कि दिनांक 12 जनवरी को दोपहर 2 बजे भव्य शोभा यात्रा गुरुनानक नगर श्याम नगर से मरीन ड्राइव तेलीबांधा होते हुए पंडरी गुरुद्वारा तक जाएगी इस शोभा यात्रा में सम्मलित होने के लिए संस्था के द्वारा राज्यपाल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को आमंत्रित किया गया हैं। जयंती के अवसर पर दूसरे राज्यों से कीर्तन जत्था का आगमन हो रहा हैं जो पंडरी गुरुद्वारे में भव्य आयोजन में अपनी प्रस्तुति देंगे । इस अवसर पर एक सप्ताह के लिए निशुल्क स्वस्थ्य शिविर का आयोजन किया गया हैं । जिसमे सभी प्रकार की जाँच निशुल्क की जाएगी एवम विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा परामर्श दिया जायेगा यहाँ शिविर सिब्बल कॉटेज के पीछे श्याम नगर में लगाया जायेगा । आएं दिन सडको पर मोटर सायकिल एवम वाहनों से गंभीर दुर्घटनाए हो रही हैं विगत दिनों सरदार मनप्रीत सिंघ रिसम (मोंटी) का सड़क हादसे में दुखद निधन हो गया सुरक्षा नियमो के प्रति जागरूकता की कमी के कारन एवम असावधानी के कारन युवा मौत के मुह में समां रहे हैं आज प्रशासन को भी इस ओर गंभीरता से प्रयास करना चाहिए ऐसी हम मांग करते हैं । इस हेतु संस्था के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का भी आयोजन किया जा रहा हैं जिनकी स्मृति में सड़क यातायात में विशेष सावधानी हेतु जन जाग्रति का अभियान चलाया जायेगा इसके लिए पूरे छत्तीसगढ़ में साल भर जनजागरण चलाया जायेगा | संस्था के द्वारा निर्धन परिवारों के विवाह के लिए विशेष सहयोग दिया जा रहा हैं जिसमे गुरुनानक हॉल श्याम नगर में विवाह की व्यवस्था की जाती हैं एवम पर्याप्त सहायता देकर युवक युवतियों का विवाह कराया जाता हैं ।

क्रेड़ा CEO ने की जल जीवन मिशन व सौर सुजला योजना की समीक्षा, राजेश राणा की अफसरों को दो टूक, काम में पारदर्शिता व गुणवत्ता का रखें ख्याल, काम

रायपुर। क्रेडा CEO राजेश राणा ने आज विभाग की तरफ से प्रदेश भर में संचालित हो रही अलग-अलग परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान सीईओ राणा ने जल जीवन मिशन और सौर सुजला योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए तय समय पर काम नहीं पूरा करने वाली एजेंसी को जहां नोटिस जारी की, वहीं उन वर्क आर्डर को निरस्त करने का निर्देश दिया, जिनका काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है। राणा ने अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिया कि काम पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता पूर्वक करायें। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों की निगरानी और सतत मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिये।

सीईओ राजेश राणा ने समीक्षा के दौरान पाया कि कई जिलों में टेंडर के बावजूद काम शुरू नहीं किये गये हैं, लिहाजा दंतेवाड़ा के 25, मुंगेली के 1 कामों की स्वीकृति को निरस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि योजना के तहत स्थापित पंपों की संभागवार जिओ टैग्ड फोटोग्राफ की सप्ताहिक रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाये, इसे लेकर संभागवार अधिकारियों को जिम्मा दिया गया है। बैठक में उन्होंने इस बात का निर्देश दिया कि योजना के लिए जितने भी काम संचालित हो रहे हैं, उनका अप्रारंभ, प्रगतिरत और पूर्ण कार्यों में वर्गीकृत करें, ताकि योजनाओं के संबंध में सपष्ट जानकारी मिल सके।

बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए सीईओ ने कहा कि सिविल सहित तमाम कार्यों की गुणवत्ता की मानिटरिंग जिला, क्षेत्रीय, जोनल और हेड क्वार्टर स्तर पर किया जायेगा। साथ ही भुगतान के पूर्व गुणवत्ता प्रमाण पत्र संबंधित एजेंसी को लेना जरूरी होगा। उन्होंने आचार संहिता के पूर्व शेष रह गये कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

स्वीकृति आदेश जारी होने के बाद भी जिन इकाईयों द्वारा सर्व कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया है, उनकी इकाईवार जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश प्राप्त हुए। साथ ही, इकाईयों को एल.ओ.आई. जारी होने के उपरांत क्षेत्रीय / जोनल कार्यालय से स्वीकृति आदेश जारी होना शेष रह गये हैं, की जानकारी भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने काम कर रही उन एजेंसी को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया, जिन्होंने लक्ष्य के विरुद्ध काम पूरा नहीं किया। वहीं जिन एजेंसी ने अब तक 60 प्रतिशत से कम स्थापना कार्य किया हैं, उन्हें दिनांक 29 फरवरी 2024 तक कार्य पूर्ण करने तथा उनकी प्रगति की जानकारी देने का निर्देश जारी किया गया है।

जल जीवन मिशन की भी विस्तृत समीक्षा

क्रेडा सीईओ राजेश राणा ने जल जीवन मिशन फेस-1 के लंबित 29 कार्यों को एक सप्ताह में पूर्ण नहीं करने पर कार्यादेश निरस्त करने का निर्देश दिया। वहीं जल जीवन मिशन फेस-2 की 13 इकाईयों के द्वारा सर्वे कार्य पूर्ण नहीं करने पर 188 कार्यों को करने वाली एजेंसियों को नोटिस जारी करने का निर्देश सीईओ ने दिया है। राजेश राणा ने अधिकारियों से कहा है कि संबंधित एजेंसियों के जवाब आने के बाद उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। जरूरत पड़ी तो उनके वर्क आर्डर भी निरस्त किये जायेंगे। उसी तरह से जल जीवन मिशन फेस-2 योजना के तहत 22 इकाईयों के द्वारा कार्यादेश जारी होने के बाद भी काम नहीं शुरू करने पर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

बायोगैस एवं संचालन-संधारण

बैठक में सीईओ ने प्रदेश में स्थापित सौर संयंत्रों की औसत कार्यशीलता 94.08 प्रतिशत् होने की जानकारी शाखा प्रभारी द्वारा प्रदान किये जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय ने सभी अकार्यशील संयंत्रों की शत-प्रतिशत् कार्यशीलता सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया। वहीं अकार्यशील बायोगैस संयंत्रों को एक सप्ताह की अवधि में कार्यशील कराये जाने हेतु संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों को पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1850 नग परिवार मूलक बायोगैस संयंत्रों के निर्माण का लक्ष्य होने से अवगत कराते हुए प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की गई, जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय द्वारा घरेलू बायोगैस संयंत्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक बायोगैस संयंत्रों के निर्माण के भी अधिकारियों को निर्देश दिये। गोबरधन योजनांतर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा डिपाजिट वर्क के रूप में 136 कार्य क्रेडा को आबंटित होने की जानकारी दी गई। आंवटित कार्य के विरुद्ध 107 स्थलों हेतु कार्यादेश जारी किये जाने तथा 48 स्थलों पर बायोगैस संयंत्रों का निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने की जानकारी दी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय द्वारा प्रगतिरत् कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने तथा अप्रारम्भ कार्यों को तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा इकाईयों की प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर अन्य शंकाई को कार्यादेश जारी किये जाने की कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।

ऑफग्रिड/ऑनग्रिड सौर संयंत्र

विभिन्न शासकीय भवनों में सौर संयंत्रों की स्थापना हेतु भेजे गये प्रस्तावों के विरुद्ध जिन विभागों से राशि प्राप्त होना लम्बित है, उसकी जानकारी प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। सोलर हाईमास्ट संयंत्रों की स्थापना हेतु कार्य आदेश के विरुद्ध जिन स्थलों पर कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है, ऐसे स्थलों की इकाईवार जानकारी प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। मार्केट मोड योजनान्तर्गत विगत 04 वर्षों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की जानकारी एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रचलित अनुदान नीति की जानकारी प्रदान की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सौर संयंत्रों का अधिकाधिक लाभ प्रदेश की जनता को उपलब्ध कराने तथा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय द्वारा ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक क्लब के गठन हेतु निर्देशित किये जाने पर शाखा प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत कम राशि के आवंटन के कारण सीमित संख्या में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो पा रहे हैं। विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के लिये प्रस्ताव बनाने एवं आगामी दो-तीन माह की योजना प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। बलरामपुर जिले के तातापानी में जियो-थर्मल आधारित 30 मेगावॉट की क्षमता आंकलित की गई है। अत प्रथम चरण में 100 किलोवॉट क्षमता के संयंत्र की स्थापना हेतु प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति अप्राप्त होने से अवगत कराया गया।

पंचतत्व में विलीन हुए नंदकुमार बघेल

दुर्ग-   पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल आज पंचतत्व में विलीन हुए. हिंदू रीति-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया गया. पुत्र हितेश बघेल ने अपने पिता नंदकुमार बघेल को मुखाग्नि दी. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा-कांग्रेस के नेता व ग्रामीण मौजूद रहे.

अंतिम संस्कार से पहले बेटी भारती बघेल के घर पहुंचते ही परिवार गमगीन हो गया था. नंदकुमार बघेल का अंतिम दर्शन करने शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी कुरूदडीह पहुंचे थे.

ड्राइवर संघ ने स्थगित किया स्टेरिंग छोड़ अभियान

रायपुर-   ड्राइवर संघ ने स्टेरिंग छोड़ अभियान स्थगित कर दिया है. पत्र लिखकर रायपुर कलेक्टर को यह जानकारी दी. और बताया कि छग ड्राईवर संघ स्टेरिंग छोड़ अभियान स्थगित करती है.

और संगठन में शामिल सभी ड्राइवर को काम में लौटने आदेश जारी करता है. अगर 10 जनवरी के बाद कोई भी ड्राइवर किसी गाड़ी को रुकवाता है या किसी अन्य माध्यम से दूसरे ड्राइवर को प्रताड़ित करता है. तो इसकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी. इसके के लिए छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ का कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगा.

जल्द ही करेंगे धान खरीदी की अंतर राशि का एकमुश्त भुगतान : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीजेपी रायपुर संभाग कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने किसानों को धान खरीदी की अन्तर की राशि जल्द ही एकमुश्त दिए जाने का आश्वासन दिया.

बीजेपी रायपुर संभाग कार्यकर्ता सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अलावा डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह के अलावा सभी मंत्रियों और विधायकों का कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया. समारोह के दौरान मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह अंतिम संभाग का कार्यक्रम देव तुल्य कार्यकर्ताओं के लिए है. भाजपा ने आपकी बदौलत पहली बार 54 सीट पर चुनाव जीता है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के शीर्ष नेताओं का भी धन्यवाद किया.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पहली कैबिनेट से मोदी की गारंटी के अहम घोषणाओं पर मुहर लगाई गई. पीएससी घोटाले के लिए सीबीआई जांच कमेटी गठित की गई. इसके साथ छत्तीसगढ़वासियों को रामलला दर्शन के लिए विशेष ट्रेनों से भेजने कहते हुए कार्यकर्ताओं को सभी 11 सीट जीताने का संकल्प दिलाया.

प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि भाजपा ने इस विजय के बाद तय किया कि जिसकी बदौलत हमको जीत मिली उसका अभिनंदन किया जाए. छत्तीसगढ़ के हर वर्गों ने बीजेपी पर विश्वास किया. आपकी मेहनत से सरकार बनी. सरकार बनते ही मोदी की गारंटी को लेकर मुख्यमंत्री और मंत्री काम कर रहे हैं. मोदी की हर गारंटी पाँच वर्षों में पूरी होगी.

उन्होंने कहा कि विदेशों में भी अब माना जाता है कि बीजेपी जो कहती है, वो करती है. अब हमारी जवाबदारी बढ़ गई है. आने वाले तीन महीने में लोकसभा का चुनाव है. मोदी जी के प्रति जनता के अपार स्नेह है. जिस मेहनत से विधानसभा चुनाव में आपने काम किया उसी मेहनत से लोकसभा चुनाव पर काम करें. पांच-छह योजनाएं बनी हैं. लोगों के बीच मोदी जी के कार्यक्रम को लेकर जाएंगे.

रायपुर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि विधानसभा का चुनाव है, उसमें आपके सहयोग से सरकार बनी है, कार्यकर्ताओं ने चुनाव बना है, अब हाथों में लिकरो से नही हाथों में छाले होंगे तो सरकार बनी है, ये चुनाव छत्तीसगढ़ का चुनाव था. अब आने वाला चुनाव मोदी जी का चुनाव होगा. मोदी जी के चुनाव में 11 कई 11 सीट लानी है. साथियों से निवेदन करता हूं कि आने वाले समय में सरकार हकों समझते हुए मोदी सरकार के लिए 11 के 11 सांसद भेजना है.

समारोह में रायपुर संभाग के 19 विधानसभा के कार्यकर्ता मौजूद थे. बस्तर, दुर्ग, सरगुजा और बिलासपुर के बाद रायपुर में समारोह का आयोजन किया जा रहा है. बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में CM विष्णुदेव साय सहित प्रदेश के सभी मंत्री-विधायकों ने सम्मान किया.

IPS शशिमोहन सिंह को बस्तर SP का एडिशनल चार्ज, जितेंद्र मीणा जायेंगे CBI

रायपुर-   आईपीएस शशि मोहन बस्तर के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। राज्य सरकार ने उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी है। आपको बता दें कि आईपीएस जितेंद्र सिंह मीणा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। लिहाजा उनके स्थान पर सरकार ने 2012 बैच के शशि मोहन सिंह को बस्तर एसपी की जिम्मेदारी सौंपी है।

आईपीएस जितेंद्र सिंह मीणा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान सीबीआई में डीआईजी होंगे।

जेपी नड्डा से कल मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, निगम-मंडल में नियुक्ति जल्द

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में सरकार का गठन पूरा हो चुका हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ ही प्रदेश के सभी मंत्री पदभार ग्रहण करते हुए अपने कामकाज में भी जुट गए हैं। वही अब सरकार निगम मंडल में नियुक्तियों को लेकर भी एक्टिव नजर आ रही हैं।

जानकारी के मुताबिक़ आज होने वाले कैबिनेट की बैठक एक बाद सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली रवाना होंगे। बैठक के ख़त्म होने के बाद सीएम साय रात 8 बजे सिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। सीएम राजधानी में भाजपा और केद्र सरकार के वरिष्ठ नेताओं से भेंट-मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा हैं कि वे शीर्ष नेताओं को मोदी की गारंटी पूरा करने की दिशा में हो रहे काम की जानकारी भी देंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सबसे अहम मीटिंग राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हो सकती हैं। वे राष्ट्रीय प्रमुख से प्रदेश में निगम-मंडल की नियुक्ति और प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर मंथन करेंगे।

IAS सुनील कुमार जैन को अतिरिक्त प्रभार, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम भी देखेंगे

रायपुर-   राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुनील कुमार जैन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ प्रबंध संचालक , छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

CM साय से केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने की मुलाकात, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर दी हार्दिक बधाई

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहां राज्य अतिथि  गृह ‘पहुना‘ में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय को केंद्रीय मंत्री मुंडा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने मुंडा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मौजूद उपमुख्यमंत्रीअरूण साव को भी केन्द्रीय मंत्री मुंडा ने नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रगति के पथ पर लगातार अग्रसर रहेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री साव ने मुंडा के प्रति आभार व्यक्त किया।