/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz शेरघाटी में बेल लेने आये एक शख्स को दूसरे पक्ष के लोगों ने की जमकर धुनाई, इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में कराया गया भर्ती Gaya City News
शेरघाटी में बेल लेने आये एक शख्स को दूसरे पक्ष के लोगों ने की जमकर धुनाई, इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में कराया गया भर्ती

गया/शेरघाटी। जिले के व्यवहार न्यायालय शेरघाटी में लंबित वाद में बेल लेने के मकसद से आ रहे एक शख्स को दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर धुनाई कर दी।

मामला मंगलवार को आमस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत इमामगंज मोड़ के आस-पास घटित हुई। विदित हो कि व्यवहार न्यायालय शेरघाटी आमस प्रखंड के हमजापुर गाव में स्थित है। घायल शख्स को प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के तदोपरान्त जिसे मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया गया है।

घायल शख्स रंजित कुमार इमामगंज प्रखंड के गांव अलिनगर का रहने वाला है। जिसकी हालत गंभीर बताई जाती है। जिसके कान एवं नाक से खून की लगतार श्राव के वजह से चिकित्सको ने बेहतर ईलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया है। जिसके परिजनों ने बताया कि आज रंजित कुमार व्यवहार न्ययालय शेरघाटी में लंबित वाद में बेल लेने के लिए घर से निकला था। कोर्ट पहुंचने के पूर्व जिसे विपक्षी पक्ष सुरेन्द्र यादव एवं अर्जुन यादव अन्य की मदद से रंजित कुमार को अकेला पाकर जमकर मार-पीट कर दीं।

बजह चालू माह के पहले सप्ताह में घायल रंजित कुमार के परिवार वालो को गांव के हीं सुरेन्द्र यादव पक्ष के लोगों के बीच मामूली सी भूमि विवाद को लेकर मार-पीट की घटना घटी थीं। जिसमें दोनों पक्ष के लोगों ने जमकर लाठी-डडें चलाये थे। जिसको लेकर दोनों पक्ष के द्वारा एक दूसरे के खिलाफ इमामगंज थाने मुकदमा दर्ज कराये थे। जिसको लेकर रंजित कुमार ने दूसरे पक्ष के सुरेन्द्र यादव, पुत्र अर्जून यादव, अर्जून यादव, गुडू यादव अनिल यादव, वीणा यादव, अरबिन्द यादव, बालजित यादव, पप्पू यादव समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये थे।

रिपोर्ट : अरविंद कुमार सिंह।

लोक शिकायत निवारण अधिकार के तहत डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 40 मामलों की सुनवाई की

गया : लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 द्वितीय अपील के तहत जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 40 मामलों की सुनवाई की गई। सुरेंद्र कुमार, ग्राम -इतरा बेजान बीघा, थाना- मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के द्वारा आवास योजना की सूची में नाम रहने के बावजूद आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के संबंध में परिवाद दायर किया गया था, सुनवाई के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी बोधगया के द्वारा स्पष्ट प्रतिवेदन नहीं देने के कारण ₹ ₹2500 का अर्थ दंड लगाया गया।

उमेश यादव, पिता- छोटू यादव, ग्राम- छतनी, पुनाई बीघा, थाना- महकार, अनचल- नीमचक बथानी के द्वारा निजी भूमि पर जबरण कब्जा करने के प्रयास में परिवाद दायर किया गया था। सुनवाई के क्रम में अंचल अधिकारी नीमचक बथानी को निर्देश दिया गया की शनिवारिये बैठक में दोनों पक्षों को बुलाकर आगे की कार्रवाई करेंगे, नहीं मानने की स्थिति में धारा- 144 के तहत प्रस्ताव बनाकर अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी के यहां भेजेंगे। राजबल्लभ यादव, ग्राम -फतेहपुर, थाना -बेलागंज, के द्वारा निजी भूमि में नाली निर्माण करने के संबंध में परिवाद दायर किया गया था।

सुनवाई के क्रम में अंचल अधिकारी, बेलागंज को निर्देश दिया गया कि दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर सुलाह नामा करावे एवं नहीं मानने की स्थिति में धारा-107 का नोटिस अनुमंडल पदाधिकारी का स्तर से देने की कार्रवाई करेंगे। अखिलेश रजक, पिता- मानकी रजक, ग्राम -मस्तीपुर, बोधगया के द्वारा माउंटेन दशरथ मांझी मेमोरियल ट्रस्ट के खाता से कोषध्यक्ष द्वारा अवैध निकासी कर लेने के संबंध में परिवाद तैयार किया गया था। सुनवाई के क्रम में थाना अध्यक्ष में मुफस्सिल के द्वारा बताया गया कि माउंटेन दशरथ मांझी मेमोरियल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष के ऊपर प्राथमिक की दर्ज कर दिया गया है। सुनवाई के क्रम में निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द नियमानुसार आग्रेतर कार्रवाई की जाए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने पर पूर्व डिप्टी मेयर ने दी बधाई

गया : गया जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी, उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव के अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने पर गया के पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी सदस्य मोहन श्रीवास्तव मंगलवार को जिला परिषद आवास पर पहुंचे और

पुनः अध्यक्ष के कुर्सी पर नैना कुमारी एवं उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव को बुके देकर बधाई दी है। जानकारी हो कि आज जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जो विपक्षी पार्टी की संख्या कम होने कारण खारिज हो गया, पुनः जीत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के कुर्सी पर काबिज होने पर उन्होंने ने बधाई दी है। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में विकास का कार्यक्रम और आगे बढ़ेगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

आमस के बड़की चिलमी में सबकी योजना, सबकी विकास योजना के तहत ग्राम सभा का हुआ आयोजन

गया : जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के बड़की चिलमी पंचायत में सबकी योजना, सबकी विकास कार्यक्रम का तहत एक सभा आयोजित की गई। जहां सरकार के द्वारा सभी कल्याणकारी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस मौके पर मुखिया महेंद्र पासवान, पंचायत सचिव सतेंद्र प्रसाद, उप मुखिया कृष्णमुरारी यादव, सरपंच राजकुमार गहलौत, समाजसेवी धनंजय सिंह, सुनील सिंह, विकास मित्र समनारायण भुईयां, भूतपूर्व मुखिया कृष्ण यादव, कचहरी सचिव सुशीला कुमारी, वार्ड सदस्य अवधेश कुमार, गौतम कुमार, धनंजय सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार

डीएम एवं नगर आयुक्त ने गांधी मैदान स्थित आश्रय स्थल का किया निरीक्षण, खराब बल्ब को तत्काल बदलने का दिया निर्देश

गया : जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम एवं नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा के द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत संचालित गांधी मैदान आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। आश्रय स्थल का संचालन दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित क्षेत्र स्तरीय संगठन के द्वारा किया जाता है।

निरीक्षण के क्रम में आश्रय स्थल में कंबल, चादर, तकिया आदि समुचित मात्रा में उपलब्ध पाए गए। डेंगू एवं मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए मच्छरदानी उपलब्ध पाई गई। नगर के सभी मुख्य चौराहा पर एवं आश्रय स्थल के निकट दिनांक 18 दिसंबर 2023 से ही अलाव जलाया जा रहा है जिसे निरंतर चलने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।

साथ ही साथ आश्रय स्थल का एक बल्ब फ्यूज पाया गया जिसे तत्काल बदलने हेतु आदेश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा आश्रय स्थल में लोगों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निगम स्तर पर टीम बनाकर प्रत्येक रात्रि में स्टेशन एवं बस स्टैंड के निकट निराश्रितों को चिन्हित कर आश्रय स्थल में लाने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ आश्रय स्थल में उपलब्ध सामग्रियों एवं सुविधाओं के प्रति जागरूकता अभियान चलाने का भी आदेश दिया गया। गांधी मैदान अवस्थित आश्रय स्थल संख्या 2, 3 एवं 4 का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के क्रम में चादर, तकिया, कंबल आदि समुचित मात्रा में पाए गए।

पानी पीने हेतु ग्लास, जग उपलब्ध थे। R.Oकी मरम्मती करने हेतु पूर्व में दिए गए आदेश का अनुपालन नहीं होने पर संबंधित नगर मिशन प्रबंधक को फटकार लगाई गई एवं Alo पर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में उप नगर आयुक्त नगर प्रबंधक एवं नगर मिशन प्रबंधक उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बगैर किसी निष्कर्ष के खारिज, हंगामा करने वाले जिला पार्षद सदस्य गिरफ्तार

गया। जिला परिषद के अध्यक्ष नैना कुमारी और उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव के खिलाफ अविश्वाश प्रस्ताव को लेकर हुई अहम बैठक बिना किसी निष्कर्ष पर पहुंचे ही खारिज हो गई। मंगलवार को जिला परिषद में जिला परिषद अध्यक्ष और जिला परिषद उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. अविश्वास प्रस्ताव खत्म होते ही पुलिस ने एक जिला पार्षद को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है, कि वह दो मामलों में फरार चल रहे थे. पुलिस उसके अविश्वास प्रस्ताव के बाद निकलने का इंतजार कर रही थी, जैसे ही बाहर आए, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

जिला परिषद सदस्य कौशल वर्मा की हुई गिरफ्तारी 

मंगलवार को गया जिला परिषद में अविश्वास प्रस्ताव था. वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी और उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. अविश्वास प्रस्ताव विरोधी गुट के पार्षदों की संख्या कम रहने के कारण खारिज हो गया. अविश्वास प्रस्ताव खारिज होते ही उसमें शामिल होने आए जिला परिषद सदस्य कौशल कुमार वर्मा जैसे ही बाहर निकले, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हंगामा करने समेत दो मामले में आरोपित थे

बताया जा रहा है, कि जिला परिषद सदस्य कौशल कुमार वर्मा गया के बांकेबाजार प्रखंड से ताल्लुकात रखते हैं. वे बांकेबाजार दक्षिणी से जिला परिषद सदस्य हैं. उनके खिलाफ इमामगंज विधानसभा में आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक कार्यक्रम में हंगामा करने का आरोप था. वहीं, एक स्कूल के मामले में भी कब्जे के संबंध में मामला चल रहा था. बताया जा रहा है, कि इन दोनों मामलों में ही कौशल कुमार वर्मा की गिरफ्तारी की गई है. 

इंतजार में थी पुलिस, देखते ही दबोचा 

बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी, कि जिला परिषद सदस्य कौशल कुमार वर्मा अविश्वास प्रस्ताव में शामिल होने को आ रहे हैं. सटीक सूचना के बाद पुलिस की टीम पहले से ही मौजूद थी. जैसे ही अविश्वास प्रस्ताव खारिज हुआ और जिला परिषद सदस्य कौशल कुमार वर्मा बाहर निकले, वैसे ही पुलिस की टीम में उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब हो, कि बीते दिन जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आवेदन दिया गया था. इसे लेकर कार्यपालक पदाधिकारी विनोद दुहन ने 9 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की तारीख रखी थी, जिसके बाद मंगलवार को जिला परिषद के सभागार में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की गई. कम संख्या के कारण अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया. इस बैठक में बांकेबाजार प्रखंड दक्षिणी के जिला परिषद सदस्य कौशल कुमार वर्मा उपस्थित थे. पुलिस ने उन्हें मौका देखते ही दबोच लिया.

दो मामलों में फरार चल रहे थे जिला परिषद सदस्य: थानाध्यक्ष 

इस संबंध में सिविल लाइन थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि जिला परिषद सदस्य कौशल कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ दो मामले दर्ज थे, जो अलग-अलग स्थान में थे. पुलिस ने उन्हीं मामलों में उनकी गिरफ्तारी की है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

सबकी योजना सबकी विकास योजना के तहत ग्राम सभा का आयोजन

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के आमस पंचायत में सबकी योजना सबकी विकास कार्यक्रम का तहत एक सभा आयोजित की गई।जहां सरकार के द्वारा सभी कल्याणकारी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस मौके कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार सिन्हा, मुखिया मनोज यादव, पीटीए विनय संकर प्रसाद, पंचायत सचिव अजीत कुमार अजीत कुमार, श्याम यादव, रंजीत यादव,नीतीश कुमार, गणेश पासवान, रूबी कुमारी पंचायत के सभी वार्ड सदस्य एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

के.के कंपटेटिव क्लासेज के द्वारा टेस्ट महासंग्राम परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी, पूर्व मंत्री हुए शामिल

गया/शेरघाटी। शहर के नूतन नगर स्थित के.के कंपटेटिव क्लासेज के द्वारा रविवार को पाचवीं टेस्ट महासंग्राम परीक्षा का पुरस्कार वितरण एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हम पार्टी सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन के अलावा बेला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सतीश कुमार भारती, शिक्षक इमरोज़ अली, गुरुआ थाना के सव इंस्पेक्टर कन्हैया कुमार, बोधगया योजना विभाग सचिव अजय कुमार,शेरघाटी उपकारा जेलर अभिषेक कुमार, हम पार्टी सेकुलर के युवा गया जिला अध्यक्ष आयुष पासवान, शिक्षक मोहम्मद अली इत्यादि लोग मंच पर विरजमान थे। 

कार्यक्रम का शुरुआत के.के कंपटेटिव क्लासेस के संस्थापक कुंदन कुमार के द्वारा मुख्य अतिथियों को बारी-बारी से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद टेस्ट महासंग्राम परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को उत्साहित करने के लिए माता पिता के साथ मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विदित हो की हर वर्ष की भांति के.के कंपटेटिव क्लासेस के द्वारा अनुमंडलीय स्तर पर नाइंथ क्लास से लेकर कंपटीशन की तैयारी कर रहे लोगों के लिए टेस्ट महासंग्राम परीक्षा का आयोजन किया करवाया जाता है। इस टेस्ट परीक्षा में अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रो से छात्र-छात्राए परीक्षा में सामिल होकर अपना भाग अजमाते हैं। 

बताते चले की टेस्ट महासंग्राम परीक्षा जो शेरघाटी शहर के माने जाने एसएमएसजी कॉलेज में 17 दिसंबर को लिया गया था। जिसका परीक्षा फल परिणाम आज निकाला गया है। इस परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले 9th क्लास की छात्रा शिवानी कुमारी ने 100 अंक में से 69 अंक और 10th क्लास की छात्रा कुमकुम कुमारी ने 94 अंक लाया और 11th क्लास का छात्र विकास कुमार ने 45 अंक लाया और 12th क्लास की छात्रा कविता कुमारी ने 86 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 

वही, कंपटीशन की तैयारी कर रही पूजा कुमारी ने 68 अंक लाकर अपना प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टेस्ट महासंग्राम परीक्षा में कुल 18 छात्र-छात्राओ ने बेहतर अंक लाकर अपना परचम लहराया है। जिसे हौसला बढ़ाने के लिए अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है।

इस संबंध में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं हम पार्टी सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा कि शिक्षा जगत के लिए इस तरह का टेस्ट परीक्षा लेना बच्चों के भविष्य के लिए बहुत अच्छा कदम है। इस तरह के परीक्षा में शामिल होना छात्र-छात्राओं के लिए अनुभव का ज्ञान होगा जो सरकारी नौकरी के कंपटीशन की परीक्षा में उन्हें सहयोग मिलेगा।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गरीब संकल्प सफलता के लिए हम पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को दी बधाई

गया/डोभी। जिले के शेरघाटी विधानसभा के पर्यवेक्षक और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव दिलीप यादव ने कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन से गरीब संकल्प सभा की सफलता के लिए बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि इस कड़कड़ती ठंड में भी डोभी प्रखंड के विभिन्न पंचायत गांव से हजारों लोग सभा में उपस्थित हुए और संकल्प सभा को सफल बनाएं। इसके लिए तहे दिल से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हैं। 

जिसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, डोभी प्रखंड के अध्यक्ष योगेंद्र मांझी, मनोज मांझी, लाला सिंह, एकराम खान, रूबी देवी, सुषमा देवी, सावित्री देवी, ललिता देवी, सतेंद्र मांझी,आनंद मांझी, हरेंद्र मांझी, अनिल यादव आदि के दूरदर्शी सोच व मेहनत से कार्यक्रम सफल हुआ। 

लोगों ने हमारे नेता जीतन राम मांझी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष मांझी के नीति नियति और नेतृत्व को स्वीकार करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में अपार जन समर्थन व उत्साह दिखाया। यह कार्यकर्ताओं के मेहनत का प्रतिफल है। शेरघाटी विधानसभा की आवाज को हमेशा उठाते रहूंगा।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

चंडी स्थान हनुमान मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हुई बैठक, भव्य शोभ यात्रा के माध्यम से प्रखंड के लोगों कों अयोध्या धाम जाने के लिए आमंत्रित करने का हुआ निर्णय


गया - जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के चंडीस्थान हनुमान मंदिर के प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आशिष पाठक ने किया तो संचालन सुनिल सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह ने किया। 

बैठक में जीतेन्द्र सिंह के द्वारा प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा के बारे में बताया गया। साथ ही उक्त बैठक में 11 जनवरी को भव्य शोभ यात्रा के माध्यम से प्रखंड के लोगों कों अयोध्या धाम जाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता के द्वारा हर पंचायत में कमिटी बनाकरअयोध्या धाम से आए पूजीत अक्षत को दिया गया। वहीं उनसे हर घर तक पहुंचाने के लिए आग्रह किया गया। 

बैठक के पश्चात चंडीस्थान बजार एवं आमस बज़ार में सभी दुकानदारों को अक्षत देकर आमंत्रित किया गया। 

इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, तापेश्वर सिंह,अजित मिश्रा, रामजतन यादव, रंजय सिंह, परिमल गोश्वमी, शेखर चौरसिया, सुरेश वर्णवाल,जानकी चौहान, धनंजय सिंह,ठंडेला पंडित, राजा सिंह, भोला पासवान, पवन, संदीप मिश्रा, दीपक सिंह, सुधीर कुमार, बब्लु गुप्ता, लाल बाबू, प्रखर कुमार,भानु प्रताप, सुनिल सिंह, दीपक सिंह, विनोद दांगी, चंद्रशेखर चौरसिया, मुकेश, अखिलेश सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार