/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर, किसानों से की चर्चा, धान के शीघ्र उठाव के दिए निर्देश Raipur
धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर, किसानों से की चर्चा, धान के शीघ्र उठाव के दिए निर्देश

रायपुर-   कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने आज जिले के ग्राम खोरपा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने धान के रख-रखाव और उठाव की जानकारी ली. साथ ही किसानों से चर्चा करते हुए पूछा कि धान बेचने के बाद कोई समस्या है, तौल सही हो और बारदाने की व्यवस्था हो रही है कि नहीं, इस पर किसानों ने जवाब दिया कि व्यवस्था अच्छी है और तौल-बारदाने में कोई दिक्कत नहीं है.

कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी केंद्र में आने वाले किसानों को समस्या ना हो. उन्हे पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध कराया जाए. किसानों को टोकन कटाने के लिए दिक्कत ना जाए. मौसम खराब होने पर की स्थिति में पर्याप्त मात्रा में तारपोलिन की व्यवस्था हो. अधिकारियों ने बताया कि इस केंद्र में 47,771 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है. जिसमें से करीब 34,530 क्विंटल धान का उठाव हो चुका है. कलेक्टर ने बचे हुए धान के जल्द उठाव करने निर्देश दिए. उन्होंने स्वयं धान खरीदी केंद्र के कार्यालय में पहुंच कर कम्प्यूटर में एंट्री का अवलोकन किया कलेक्टर ने धान में नमी की मात्रा और तौलने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

उल्लेखनीय है कि जिले में 6 लाख 24 हजार 195 मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें से 4 लाख 39 हजार 120 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है और करीब 3 लाख 39 हजार मीट्रीक टन धान का उठाव हो चुका है.

बच्चों के हाथों में केक देखकर मुख्यमंत्री ने पूछा किसका जन्मदिन है, बच्चों का जवाब सुनकर उन्होंने खुद काटा केक..

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सूरजपुर जिले के जमदेई ग्राम में पहुंचे थे जहां उनकी नजर महिला बाल विकास विभाग के स्टॉल पर पड़ी। यहां पर कुछ बच्चे हाथों में केक लिए खड़े थे। मुख्यमंत्री ने पूछा किसका जन्मदिन है , तो बच्चों ने जो जवाब दिया उससे मुख्यमंत्री इतने प्रभावित हुए की उन्होंने खुद ही बच्चों के लिए अपने हाथों से केक काटा और उन्हें खिलाया भी।

दरअसल सूरजपुर जिले के तीन बच्चे आकाश, रिहान और रिशांक की गिनती कुपोषित बच्चों में थी और उनकी हालत बेहद खराब थी। ऐसे में महिला बाल विकास द्वारा संचालित योजना का लाभ देते हुए इन बच्चों को सुपोषित आहार देना शुरू किया गया। आंगनबाड़ी से बच्चों को रेडी टू ईट और गर्म पोषण युक्त भोजन मिला जिससे ये तीनों कुपोषण को मात दे सके और खुद को एक नया जीवन देते हुए सुपोषित हुए।

तीनों ने मुख्यमंत्री से कहा कि उन्हें शासन की योजनाओं से नया जीवन मिला है और इसके लिए वो रेडी टू ईट का बना केक लेकर आए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने इन बच्चों को खूब आशीर्वाद दिया और मुख्यमंत्री ने खुद केक काटते हुए अपने हाथों से बच्चों को खिलाया।

रायपुर संभाग भाजपा अभिनंदन समारोह इंडोर स्टेडियम में,मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सभी मंत्रीगण करेंगे कार्यकर्ताओं का अभिनंदन

रायपुर-   भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में विजय, जनता के भरोसे और कार्यकर्ताओं की मेहनत से प्राप्त की है। भाजपा अपने देवतुल्य कार्यकर्ताओं के स्वागत के लिए कल इंडोर स्टेडियम रायपुर में अभिनंदन समारोह आयोजित कर रहा है।भाजपा रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि कांग्रेस सरकार के आतंक और भय से लड़ते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनता तक केंद्र की मोदी सरकार की योजना व छत्तीसगढ़ में 15 साल के भाजपा सरकार की उपलब्धियां को लगातार पहुंचाया। कल उन्ही देवतुल्य कार्यकर्ताओं का अभिनंदन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, समस्त मंत्री गण, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सुबह 11:00 करेंगे.।

राजधानी में बलवा करने वाले 19 बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस, लोगों ने लगाए पुलिस जिंदाबाद के नारे

रायपुर-   राजधानी के भनपुरी इलाके में रविवार की रात 30-35 युवकों ने जमकर तोड़फोड़ की और उत्पात मचाया, जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर हुड़दंगीयों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आज पुलिस ने दहशत फ़ैलाने वाले आरोपियों का थाने से लेकर घटना वाले इलाके तक जुलुस निकला, ताकि गुंडे बदमाशों को ये मैसेज जा सके की पुलिस किसी भी हाल में बदमाशों को बख्शाने वाली नहीं है। पुलिस की कार्रवाई से खुश लोगों ने पुलिस के लिए जिंदाबाद के नारे लगाए।

भनपुरी में 30-35 युवकों ने रविवार की रात जमकर उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की। घटना के विरोध में लोगों ने थाने का घेराव किया, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर शांत कराया और आरोपियों की तलाश में जुट गई। साइबर सेल और खमतराई थाने की संयुक्त टीम ने उत्पात के मास्टरमाइंड पंकज कुशवाहा और इंद्रजीत सिंह को रेलवे स्टेशन में घेराबंदी कर पुलिस ने दबोचा गया,वहीं घटना में शामिल बाकी आरोपियों को भी रात भर में गिरफ्तार कर लिया गया। दहशत फ़ैलाने वाले 19 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और थाने से घटना वाले इलाके में जुलूस निकला। वहीं पुलिस के कार्रवाई से खुश लोगों ने पुलिस के लिए जिंदाबाद के नारे लगाए।

मोदी की गारंटी का कमिटमेंट कर रहे हैं पूरा : किरण सिंह देव

रायपुर-   अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को राजनीतिक बयानबाजी शुरु हो गई है। दरअसल, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि BJP को राम पर 15 साल सद्बुद्धि नहीं आई हमने 5 साल भगवान राम के लिए काम किया। BJP राम के नाम पर वोट मांगती है, हमने नहीं मांगा आखिर BJP राम को कब तक धोखा देती रहेगी। उनके इस बयान का BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने पलटवार किया है।

प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव कहा कि हम तो अपना कमिटमेंट पूरा कर रहे हैं, वे हम पर तंज कसते थे कि “मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे” अब हम तारीख बता कर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर रहे हैं तो उन्हें तकलीफ हो रही है, वरिष्ठ नेताओं ने लोकसभा चुनाव जीतने का गुरु मंत्र कार्यकर्ताओं को दे दिया है।

विधानसभा चुनाव जीतने वाले कार्यकर्ताओं का सभी बड़े नेता अभिनंदन कर रहे हैं जो उनका हक है। कल रायपुर संभाग के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल सहित प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने सूरजपुर के जमदेई क्षेत्रवासियों को 27.72 करोड़ रूपए की लागत के 30 विकास कार्यों की दी सौगात

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अखिल भारतीय बिंझिया समाज के महासम्मेलन के अवसर पर सूरजपुर के जिलेवासियों को 27 करोड़ 72 लाख रूपए की लागत के 30 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने इन कार्यो पर लोकार्पण किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री द्वारा जिन कार्याें का लोकार्पण किया गया, उनमें लोक निर्माण विभाग अंतर्गत विकासखण्ड प्रतापपुर के ग्राम सरहरी से ग्राम सिंघरा के मध्य बाकी नदी में 4 करोड़ 81 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित पुल, विकासखण्ड़ रामानुजनगर में लोहरदगा नाला पर 4 करोड़ 54 लाख रूपए की लागत से निर्मित पुल, विकासखण्ड़ भैयाथान के कसकेला केवटाली मार्ग पर गोबरी नाला पर 4 करोड़ 61 लाख रूपए की लागत से निर्मित पुल शामिल है।

उन्होंने इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत विकासखण्ड़ रामानुजनगर के पटना बरगैयापारा से मोहनपुर पटेलपारा सड़क का 70.15 लाख रूपए की लागत से नवीनीकरण कार्य, विकासखण्ड प्रेमनगर के नमनाकला गौटियापारा से टाकरपारा सड़क का 78.39 लाख की लागत से नवीनीकरण कार्य तथा बिलासपुर धनवार रोड से जनार्धपुर खासपारा सड़क का 36.84 लाख रूपए से नवीनीकरण कार्य, उमेश्वरपुर से पार्वतीपुर खासपारा सड़क का 65.84 लाख की लागत से नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इसी प्रकार विकासखण्ड़ भैयाथान के भटगांव दतिमा मोड़ से राई पिपरपारा सड़क का 41.62 लाख रूपए की लागत से नवीनीकरण कार्य, बतरा नवापारा से बरौल खास सड़क का 51.27 लाख रूपए की लागत से नवीनीकरण कार्य, बरौल से जूनाधरतीपारा सड़क का 47.67 लाख रूपए की लागत से नवीनीकरण कार्य सहित कुल 3 करोड़ 91 लाख रूपए की लागत के 07 विकास कार्याें का लोकार्पण किया गया।

मुख्यमंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत विकासखण्ड़ सूरजपुर के जमदेई में 74.29 लाख रूपए की लागत की जल प्रदाय योजना, रतनपुर में 49.99 लाख रूपए की लागत की जल प्रदाय योजना, कुरूवां में 1 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत की जल प्रदाय योजना, सलका में 1 करोड़ 33 लाख रूपए की लागत की जल प्रदाय योजना, हर्राटिकरा में 49.97 लाख रूपए की लागत की जल प्रदाय, जयनगर में 1 करोड़ 92 लाख रूपए की लागत की जल प्रदाय योजना, कुंजनगर में 1 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत की जल प्रदाय योजना का लोकार्पण किया।

इसी तरह कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत विकासखण्ड़ सूरजपुर के कंदरई में पैन नाला के पास पुलिया निर्माण कार्य लागत 14.61 लाख रूपए, ग्राम करतमा के महादेव टिकरा में स्टॉप डेम निर्माण लागत 20.00 लाख रूपए, कोरिया के सत्तीड़ाड नदी किनारे तटबंध निर्माण कार्य लागत 19.95 लाख रूपए, कुरूवा के बाजारडाड़ में सामुदायिक हाट बाजार लागत 14.93 लाख रूपए, पतरापारा के झोझवा नाला में स्टॉप डेम निर्माण कार्य लागत 19.98 लाख रूपए, विकासखण्ड़ भैयाथान सिरसी के सरनापारा में आंगनबाडी भवन निर्माण कार्य लागत 6.50 लाख रूपए, सिरसी खास में आंगनबाडी भवन निर्माण लागत 6.50 लाख रूपए, विकास खण्ड़ प्रतापपुर सोनगरा के कुकुर डुबा नाला में स्टॉप डेम निर्माण कार्य लागत 19.89 लाख रूपए, सेमराकला के ठाडपाथर मार्ग में स्टॉप डेम निर्माण कार्य लागत 19.57 लाख रूपए, पलढा के आमानाला में स्टॉप डेम निर्माण कार्य लागत 19.94 लाख रूपए, विकास खण्ड़ रामानुजनगर पवनपुर के जमतीडबरा खाडी नाला में चेक डेम लागत 14.26 लाख रूपए, जगतपुर के खरौक झरिया नाला में चेक डेम निर्माण कार्य लागत 12.88 लाख रूपए, मदनेश्वरपुर के बाजार शेड का निर्माण कार्य लागत 14.77 लाख रूपए, का लोकार्पण किया गया।

रायपुर के सरकारी स्कूल में हादसा, फॉल सीलिंग गिरा

रायपुर-  रायपुर के सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा टला. आजाद चौक थाना क्षेत्र के आमापारा स्थित आरडी तिवारी स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल के छत का प्लास्टर गिर गया है. इस दौरान घटना के शिकार होने से बच्चे बाल-बाल बचे. बताया जा रहा है जब घटना घटी उस समय स्कूल बंद था.

जानकारी के अनुसार, सुबह-सुबह आरडी तिवारी स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल के लाइब्रेरी के सामने के छत का प्लास्टर गिर गया. जिससे छात्रों में हड़कंप मच गया और हादसे का शिकार होने से स्कूली बच्चे बाल-बाल बचे. स्कूल के प्राचार्य राकेश गुप्ता ने बताया स्कूल बंद था तभी फॉल सीलिंग गिरा है. स्कूल में बच्चे होते तो बड़ी घटना का शिकार हो सकते थे.

*केबिनेट मंत्री दयालदास बघेल ने ली जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक, शासकीय योजनाओं मे हुए गड़बड़ी की जांच करने के दिए निर्देश*

बेमेतरा-      खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री दयाल दास बघेल ने आज जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के दिशा-सभागार में आयोजित की गई थी, ईस दौरान बैठक में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपेश साहू व साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ईश्वर साहू भी उपस्थित थे | समीक्षा बैठक शुरू होने से पहले सभी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मे वेर्चुअल माध्यम से जुड़कर लाइव प्रसारण देखा | लाइव प्रसारण मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्पूर्ण भारत मे चल रहे विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लेते हुये सभी पात्र हितग्राहियों से बात की और उनका हौसला बढ़ाया। बैठक मे केबिनेट मंत्री बघेल जिले में चल रहे विकास कार्यों के साथ केंद्र व राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं की गतिविधियों के संबंध में समीक्षा की।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिले में चल रहे विकास कार्यों और शासन की विभिन्न योजनाओं व गतिविधियों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया। समीक्षा बैठक मे धान खरीदी एवं उठाव, डी.ओ. के विरुद्ध उठाव व शेष जानकारी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरण की जानकारी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत जिले मे प्रचलित राशन कार्ड की समीक्षा, 2014-15 व 2015-16 मे धान बोनस (300 रु.प्रति क्विं.) की जानकारी, रबी वर्ष 2024 मे खाद बीज लक्ष्य भण्डारण वितरण की जानकारी, जिले मे पेक्स समितियों के माध्यम से ऋण वितरण की जानकारी, सहकारी समितियों का अंकेक्षण अंकन एवं वसूली, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) स्वास्थ्य सेवायें की जानकारी वित्तीय वर्ष 2023-24, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) स्वास्थ्य सेवायें की जानकारी, महात्मा गांधी नरेगा योजना की जानकारी, मानव दिवस सृजन की समीक्षा 2023-24, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, जिला पंचायत अंतर्गत होने वाले सभी कार्य, कृषि विभाग की समस्त जानकारी, श्रम विभाग अंतर्गत किये जा रहे कार्य, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत चल रही सम्पूर्ण योजना, राजस्व विभाग अंतर्गत प्रकरण, आबकारी विभाग, शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग आदि जिले के समस्त विभाग अंतर्गत चल रहे योजनाओं क़ो विस्तार से समझाया और कार्य प्रगति की स्थिति और जिले मे हुये पूर्ण अपूर्ण कार्य क़ो विस्तार से बताया | बैठक में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, डीएफओ , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर द्वेय डा.अनिल वाजपेयी, सी.एल. मार्कण्डेय, सर्व एसडीएम, सर्व जनपद सीईओ, सीएमओ सहित सभी जिला के अधिकारी उपस्थित थे।

       बैठक मे खाद्य मंत्री ने कहा कि ग्रामीणों की राजस्व प्रकरण एवं जमीन संबंधित समस्याओं का मौके पर निराकरण हो। इसके लिए सप्ताह में पटवारियों को अपने हल्के में बैठने के निर्देश दिए। उन्होंने विवादित, अविवादित सीमांकन आदि प्रकरणों और उनके निराकरण की समीक्षा की। जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की तैयारियों, खाद बीज की उपलब्धता एवं उठाव की जानकारी ली। उन्होंने लंबित भुगतान और प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए।

    उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था और राजनीतिक मुकदमे संबंधी पुलिस अधीक्षक से ब्यौरा लिया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने जिले में कानून व्यवस्था सामान्य बताया और राजनीतिक मुकदमे संबंधी जानकारी से मंत्री को अवगत कराया। मंत्री ने पुलिस अधीक्षक से जिले मे चल रहे अवैध शराब और नशीली दवाइयों का खुलेआम बिक्री के संबंध मे अवगत कराया, उन्होंने इस प्रकार की समस्त प्रकरण क़ो तुरंत ही रोक कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए | उन्होंने सभी प्रकार के योजनाओं मे होने वाली गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर जांच करने के आदेश कलेक्टर को दिए । भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों खासतौर पर वंचित लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने प्रारंभ किए जा रहे।  “विकसित भारत संकल्प यात्रा” (हमारा संकल्प विकसित भारत) के सफल आयोजन के लिए जिला अधिकारियों को निर्देश दिए | छत्तीसगढ़ शासन से जारी विस्तृत दिशा निर्देशों के अनुरूप यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के संबंध में कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निर्धारित रूट के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उन्होंने यात्रा हेतु रूट चार्ट तैयार करने और प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में विभागों की भूमिका, स्थानीय हितग्राहियों को आमंत्रण, सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी, प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करना, जनभागीदारी गतिविधि, ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय स्तर पर समिति का निर्माण, योजनाओं के सफल लाभार्थियों द्वारा अनुभव साझा करना तथा डेटा पोर्टल में जानकारी अपलोड कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएँ जैसे-आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए पीएम आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएँ, स्वच्छ पेयजल सुविधा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करने के लिए तथा प्रमुख योजनाओं-मिशन के माध्यम से संतृप्ति के लिए सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएँ सुलभ बनाने हेतु जागरूकता सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाया जा सके।

बैठक में बघेल ने स्वास्थ्य विभाग सर शिशु और मातृ मृत्यु दर पर प्रभावी नियंत्रण पर जोर दिया साथ ही उन्होंने मातृत्व स्वास्थ्य की रिपोर्टिंग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। किसी भी रोग के संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने की आवश्यकता पर भी उन्होंने बल दिया। उन्होंने सुपोषण, पोषण पुनर्वास केन्द्रों में बेहतर परिणाम के लिए मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों और डॉक्टरों को संवेदनशीलता के साथ काम करने को कहा। उन्होंने अस्पताल, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों, स्वास्थ्य अमलों और मेडिकल उपकरणों तथा दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली। बैठक में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, गैर-संचारी रोग, ब्लड-बैंक, तथा  योजना सहित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी ली।

*अब अपराध के लिए छत्तीसगढ़ में कहीं कोई जगह नहीं बचेगी, अपराधिक मानसिकता को कुचल दिया जाएगा : केदार गुप्ता*

रायपुर- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा है कि जो प्रश्रय अपराधियों को कांग्रेस के संरक्षण में मिला, जिन अधिकारियों ने आपराधिक प्रवृत्ति को लोगों को प्रश्रय दिया, अपराधों का वह जंगलराज धीरे-धीरे समूल नष्ट होगा। श्री गुप्ता ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे मेहनत से अपना रोजगार करें, आत्म सम्मान के साथ जीएँ। अब अपराध के लिए छत्तीसगढ़ में कहीं कोई जगह नहीं बचेगी और प्रदेश कुछ दिनों में देखेगा कि अपराधियक मानसिकता को कुचल दिया जाएगा।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री गुप्ता ने कहा कि कांग्रेसी यह कतई न भूलें कि भारतीय जनता पार्टी रीति-नीति, विचार, सिद्धांत और राष्ट्रवाद पर काम करती है। भारतीय जनता पार्टी का बड़ा विषय राष्ट्रवाद का सिद्धांत और विचार है। उसके अनुरूप काम कर रही है। काँकेर जिला भाजपा उपाध्यक्ष असीम राय की निर्मम हत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि जो अभी नक्सलवाद की आड़ में बस्तर के क्षेत्र में टारगेट किलिंग हो रही है, उस हत्या में राजनीतिक हत्या का संदेह होता है और नक्सलवाद की आड़ में जो कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंक रहे हैं, उनका पर्दाफाश होगा। नक्सलवाद की आड़ में की गई इस हत्या, जिसमें राजनीतिक हत्या का संदेह प्रबल नजर आ रहा है, का पर्दाफाश होगा और दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा।

*स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने अंबिकापुर जिला अस्पताल की नब्ज टटोली, मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण*

रायपुर-      स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सरगुजा प्रवास के दौरान जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज का दौरा कर वहां मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों से बात की और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने ओपीडी पंजीयन काउंटर, आईसीयू, ट्रॉमा सेंटर, सहित विभिन्न विभागों का भी निरीक्षण किया। श्री जायसवाल ने मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं से मेडिकल लैब में मुलाकात की और उनसे पढ़ाई के संबंध में चर्चा की। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और चिकित्सालय प्रबंधन की बैठक ली। बैठक में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ रमणेश मूर्ति, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ पीएस सिसोदिया और सीएमएचओ डॉ आरएन गुप्ता ने जिले में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, संसाधनों की उपलब्धता, कोविड प्रबंधन की तैयारी और मानव संसाधन की जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने बैठक में अधिकारियों को चिकित्सालयों में साफ-सफाई, शौचालयों में आवश्यक सुधार, पानी की व्यवस्था के साथ-साथ अनुपयोगी सामानों को परिसर से हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्रोन के माध्यम से दवाइयों की आपूर्ति के पायलट प्रोजेक्ट हेतु सरगुजा के चयन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने डॉक्टरों और नर्सों से कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों से अच्छा व्यवहार रखें। सेवा भाव के साथ मरीजों का इलाज करें। श्री जायसवाल ने कहा कि आपात ड्यूटी पर कार्यरत डॉक्टर एवं नर्स निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें, जिससे मरीजों को किसी तरह की असुविधा या परेशानी ना हो। इस दौरान अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो सहित जनप्रतिनिधि एवं चिकित्सकगण मौजूद थे।