/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हजारीबाग:967.32 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद। Hazaribagh
हजारीबाग:967.32 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद।


हजारीबाग:- सहायक आयुक्त उत्पाद, हज़ारीबाग़ के निदेशानुसार चौपारण थाना अन्तर्गत गरमोरवा बस्ती में अवैध विदेशी शराब के विरुद्ध छापामारी की गई। 

गरमोरवा बस्ती में एक खपरेल घर की तलाशी लेने पर Imperial Blue whisky अंकित 750ml का 25 पेटी, 375ml का 70 पेटी तथा 180ml का 13 पेटी कुल - 108 पेटी (967.32लीटर)अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद सभी शराब के बोतलों पर for Sale in punjab only अंकित है। 

घटनास्थल से अवैध शराब कारोबारी फरार । अभियुक्त को चिन्हित कर फरार अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

हजारीबाग जिला में राशन दुकान की बंदी का आज सातवां दिन, हड़ताल रहा सफल, जन वितरण प्रणाली दुकानदारों में रही एकजूटता

हजारीबाग:- हजारीबाग जिला में राशन बंद हड़ताल के 7 दिन पूरे हो गए हैं। इस मुहिम में, जिले के 16 प्रखंडों में जन वितरण प्रणाली के विक्रेताएं और स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने 'आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन' के बैनर तले मिलकर राशन बंद हड़ताल को सफल बनाने के लिए काम किया है।

इस आंदोलन ने नेतृत्व में जिला अध्यक्ष नंदु प्रसाद और जिला महासचिव सुनील कुमार सिंह के साथ विभिन्न क्षेत्रों से उच्च स्तरीय नेतृत्व को दिखाया है। इस आंदोलन में भाग लेने वाले योगदानीय व्यक्तियों में विष्णु गढ, टेकोचंद महतो, मथुरा साव, दारु से राम प्रकाश वर्मा, अनिल साव, चुरचु से सुकुल रजक, डाडी से आरती देवी, बड़कागाँव से सतेंद्र गुप्ता, करेडारी से राम कृष्ण दुबे, कटकमदाग से अरुण राणा, कटकमसाडी से मो एकराम चौपारण, दिनेश यादव, बरही से डोमन पांडे, बरकठा से जागेशवर यादव, चलकुशा से केदार यादव, पदमा से श्याम सुदंर पांडे, ईचाक से मनोहर राम, और नगर निगम से चंदन कुमार शामिल हैं।

जिला के पदाधिकारियों ने भी इस सफलता में अपना साथ दिया है, जैसे महिला विंग अध्यक्ष अर्चना सिंह, अशोक चंद्रवंशी, मो खुर्शीद, राम चरण करमाली, और हजारीबाग के नगर निगम के पदाधिकारी।

नंदु प्रसाद, हजारीबाग जिला के अध्यक्ष, ने इस मैदान में अपने नेतृत्व को दिखाकर साबित किया है कि जनता और विक्रेता मिलकर सरकार को उनके अधिकारों की मान्यता दिला सकते हैं। इस मुहिम ने देशभर में बढ़ते बंधुआ मजदूर उन्मूलन की ओर एक कदम और बढ़ाया है।

केंद्र सरकार और राज्य सरकार से आग्रह है कि वे बिक्रेताओं को एन एफ एस ए के तहत गरीब कल्याण योजना के तहत निःशुल्क राशन वितरण को बढ़ावा दें और उन्हें समय पर अधिकारिक कमिशन प्रदान करें। इससे न केवल बिक्रेताओं की स्थिति मजबूत होगी, बल्कि भूखमरी के कगार पर पहुँचे हुए गरीबों को भी सहायता पहुँचेगी।

10 जनवरी को समाहरणालय भवन के निचले तल स्थित गोलंबर में होगा ईवीएम/वीवीपीएटी डेमोंस्ट्रेशन


हज़ारीबाग: आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त मतदाताओं के बीच 10 जनवरी से ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर तथा मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से ईवीएम/वीवीपैटस संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 

यह कार्यक्रम हजारीबाग जिला अंतर्गत प्रत्येक मतदान केंद्र पर आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। 

इस संबंध में जिला स्तर एवं विधानसभा स्तर पर ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन केंद्र की स्थापना कर दी गई है। जिलास्तर पर समाहरणालय भवन के नीचे तल स्थित गोलंबर में, 20 बरकट्ठा के लिए अनुमंडल कार्यालय परिसर बरही (दाहिने छोर), 21 बरही के लिए अनुमंडल कार्यालय परिसर बरही के (बाएं छोर), वहीं 24 मांडू के लिए कार्यालय अपर समाहर्ता हजारीबाग समाहरणालय भवन द्वितीय तल एवं अनुमंडल कार्यालय हजारीबाग समाहरणालय भवन द्वितीय तल में स्थापित किया गया है। 

उपरोक्त कार्यक्रम के लिए ईवीएम एवं वीवीपीएटी नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। यह ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर निर्वाचन की घोषणा की तिथि तक क्रियाशील रहेगा।

 हजारीबाग जिला के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से ईवीएम/वीवीपीएटी जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के लिए प्रखंडवार एक नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है।

 वहीं प्रत्येक मोबाइल वैन के साथ विधानसभा वार एवं प्रखंड वार कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। 

8 जनवरी को प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण संस्थान जबरा में होगा प्रशिक्षण

डेमोंस्ट्रेशन सेंटर एवं मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन में प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारी एवं कर्मियों के लिए प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण संस्थान जबरा में 8 जनवरी को अपराह्न 1:00 बजे से प्रशिक्षण तथा मूल्यांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी नामित पदाधिकारी एवं कर्मी के अतिरिक्त जिले के शेष सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी भाग लेंगे। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हजारीबाग नैंसी सहाय ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर एवं मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत सभी निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का उपायुक्त ने परिसदन भवन में किया स्वागत


झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश श्री एस चंद्रशेखर, झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री आनन्द सेन एवं श्री राजेश कुमार का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हजारीबाग श्री सत्य प्रकाश सिन्हा व उपायुक्त श्रीमति नैंसी सहाय ने हजारीबाग परिसदन में किया स्वागत। 

इस दौरान स्वागत में पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह, एसडीओ सदर श्री विधा भूषण कुमार मौजूद रहे।

झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश आज चतरा जिला के इटखोरी अवस्थित भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना कर लौट रहे थे इसी क्रम वें कुछ पल के लिए हजारीबाग परिसदन में रुके।

हज़ारीबाग : राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 का हुआ भव्य आयोजन


हज़ारीबाग : उपायुक्त नैंसी सहाय ने राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 के अवसर पर मौलाना अबुल कलाम आजाद इंडोर स्टेडियम,हजारीबाग में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद युवाओं से अपने संबोधन में कही।

पर्यटन,कला,संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य, विभाग झारखंड सरकार द्वारा आज उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल युवा संसद कार्यक्रम के तहत भाषण,निबंध,क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 इस कार्यक्रम में हजारीबाग, चतरा,कोडरमा,गिरिडीह,धनबाद, बोकारो एवं रामगढ़ के युवक युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों को उपायुक्त ने अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश के लिए अपना योगदान देने तथा अपने मेहनत के बलबूते देश और अपने माता पिता का नाम रोशन करने की सिख दी।

खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र से सभी युवाओं एवं विद्यार्थियों को अवगत कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रमंडल स्तरीय पेंटिंग, निबंध, क्विज, युवा संसद भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आज भव्य आयोजन मौलाना आजाद इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 29 वर्ष तक के आयु वर्ग के युवाओं एवं विद्यार्थियों के लिए किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, विशिष्ट अतिथि उज्जवल कुमार चौरसिया,जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम,राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित सह अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सरिता सिंह ,कार्यक्रम संयोजक अमित कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

उपायुक्त ने प्रतिभागियों का प्रोत्साहित करते हुए सभी बच्चों को जीवन में एक लक्ष्य तय करने को कहा , शिक्षा से जुड़ी कई सारी जानकारियां दी एवं शिक्षकों से नई पीढ़ी के बच्चों के अनुसार अपने नजरिया बदलने को कहा। लाइफ स्किल सीखने एवं स्टार्टअप पर जोर दिया, "कीप ऑन चेंजिंग" का स्लोगन दिया । 

 खेल पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह का आयोजन युवाओं की प्रतिभाओं को उभारने उनके सपनों को पूरा करने की ओर प्रेरित करता है। 

कार्यकम में बतौर निर्णायक निर्णायक मंडली सुकल्याण मोइत्रा, मुरारी सिंह,प्रसन्न मिश्रा, जेपी जैन ,जॉनी रुबीना तिर्की,राजीव आनन्द,डॉक्टर अमला राणा, प्रवीण जयसवाल,रंजन दास

मोना बग्गा ,गजानंद पाठक एवं कार्यक्रम में मंच संचालन संजय तिवारी ने किया। 

निबंध

प्रतियोगिता के दौरान निबंध में सोनाली कुमारी सिंह,मयूर माला,शिफात मोज्जम,पल्लवी कुमारी,सानिया अंजुम।

युवा संसद में नूपुर माला,मुस्कान कुमारी सिन्हा,मयूर माला,शशिकांत कुमार,सोनाली कुमारी सिंह,पेंटिंग में कोमल भारती,आयुष विश्वकर्मा,मधुलिका आर्या, आयन सादिक,टिंकू कुमार,क्विज में अनीशा कुमारी,अर्चना,शिवानी,सुमित सागर, सोहित कुमार गुप्ता एवं भाषण में प्रथम, द्वितीय, तृतीय,चतुर्थ एवं पंचम पुरुस्कार प्राप्त किया।

पुरुस्कार स्वरूप सभी प्रतिभागियों को क्रमश: रुपए ₹10000/- ,₹8000/- ,₹6000/- ₹4000/- एवं ₹2000/- के नगद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान करने के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभगियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।प्रतियोगिता को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक सह तरंग ग्रुप निर्देशक अमित कुमार गुप्ता,शेखर कुमार ,प्रधान सहायक ,खेल कार्यालय,कौलेश्वर गोप सदस्य,सुनील यादव, पवन कुमार, सरोज मालाकार,गोपाल राम, विरेंद्र यादव,मुकेश मिर्तुंजय वैश्णव,कुंवर प्रसाद, गोविंद गुप्ता, त्रिवेणी, अश्विनी श्रीवास्तव,राहुल, संतोष, पंकज, गुलाम बाकी, अनिल दास, विजय, अनिल कुमार, किशोर कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हज़ारीबाग : ऑल इंडिया फेयर प्राईस शाप डीलर्स एसोसियेशन हजारीबाग की बैठक में लिया गया आंदोलन का निर्णय


हज़ारीबाग ऑल इंडिया फेयर प्राईस शाप डीलर्स एसोसियेशन हजारीबाग की एक बैठक वार्ड विकास केंद्र डीपुगढा में किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नंदु प्रसाद ने किया। संचालन जिला सचिव अरुण राणा ने किया बैठक में एक जनवरी 2024 के हड़ताल पर चर्चा कि गयी। बक्ताओं ने कहा कि हड़ताल जैसे निर्णय कभी भी लेना नही चाहते लेकिन सरकार की उदासीनता और लापवाही ने हमे मजबूर कर दिया।

 

विभाग और मंत्री ने हमेशा टालने का काम किया संघठन के बक्ताओं ने कहा आर्थिक शोषण होता रहा हम आवाज उठाते रहे लेकिन कोई सार्थक निदान नही निकला। 

संघठन के बक्ताओं ने कहा वर्षो से हमे कमीशन का भुगतान नही मिला अनुकंपा जैसे महत्वपूर्ण निर्णय पर कोई निर्णय नही लिये जाने के कारण हमारे कितने बिक्रेता परिवार भुखमरी कि जिंदगी जीने को विवश है। 

इस तरह कई कारण है जिस वजह से हमे अंततः सड़को पर उतरने को बाधय होना पड़ा। 

बैठक मे जिला के पदाधिकारी सभी प्रखंड के अध्यक्ष /सचिव ने भाग लिया।

सुनिल कु सिंहा अशोक चंद्रवंशी अर्चना सिंहा आरती देवी राम प्राश वर्मा मथुरा साव शयाम सुंदर पांडे सुकुल रजक डोमन पांडे बासुदेव मेहता खुर्शिद दिलीप पासवान सुनिल आनंद कुमोद दास तबसुम अली एवं बिक्रेतायो ने भाग लिया।

हजारीबाग:इचाक मे सिचाई हेतु बिजली बहाल को लेकर एसडीओ से मिले युवा नेता गौतम कुमार


हजारीबाग:- इचाक प्रखंड के मोकत्मा व असिया गांव मे सिचाई हेतु पोल, तार व ट्रांसफार्मर की जरुरत है. मोक्तमा व असिया मे सिचाई हेतु बिजली बहाल के लिए गुरुआर के दिन बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार हज़ारीबाग एसड़ीओ कृष्णदेव प्रजापती से पुष्पगुच्छ देकर शिष्टाचार मुलाक़ात किये।

मुलाक़ात के दौरान इचाक मे सिचाई हेतु मोकतमा गांव मे 20 बिजली का पोल, तार व 63 kv का ट्रांसफार्मर जबकि असिया मे लगभग 100 एकड़ जमीन मे सिचाई हेतु 40 पोल 100 kv का ट्रांसफार्मर लगवाने का मांग किये।

वही एसड़ीओ ने जल्द इस सुविधा पर पहल करने की बात बोले. वही बरवा मे जले हुए ट्रांसफार्मर एक दो दिन मे लगवाने के बात कहे जबकि लुंदरु, व मोकतमा मे जर्जर तार की व्यवस्था मे सुधार कर लगे हुए ट्रांसफार्मर से जोड़कर विधुत आपूर्ति मे बहाल करने की जल्द पहल पहल करने की बात कहे .मुलाकत के दौरान रंजीत यादव, रामनारायण गिरी, सुनील शर्मा मौजूद थे।

अबुआ आवास योजना का लाभ गरीबो को नही मिलने पर दारू व टाटीझरिया प्रखंड के ग्रामीणों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

हज़ारीबाग: सरकार के लाभकारी योजना अबुआ आवास के लिए सरकार के द्वारा चलाये जा रहे लाभकारी योजना अबुआ आवास योजना में चयन हेतु प्रत्येक पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया गया।

इस कार्यक्रम में गरीब से लेकर अमीर व्यक्ति भी योजना का लाभ लेने के लिए शिविर में ऑनलाइन आवेदन किये थे।दारू प्रखंड के कबिलासी पंचायत के ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित शिकायत में कहा कि योजना का लाभ गरीब को न देकर अपने सगे संबंधी को दिया जा रहा।

शिकायत मिलने पर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार पिडीत लाभुक से प्रखंड मुख्यालय में मिलकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास बात रखे।गौतम कुमार ने कहा कि इस योजना का लाभ वही ले जो अत्यंत गरीब है जिनका मिट्टी का मकान है।

जिसके पास घर बनाने की अपनी समर्थता नही है।अगर कोई मुखिया अपना सगा संबंधी व नजदीकी लोगो को लाभ दिलाते है और गरीब को लाभ नही मिलता तो ये बहुत गलत है।वैसे स्थिति में इसका जांच होना चाहिए।आवेदन देने के दौराम सामाजसेवी रंजीत यादव,युवा सामाजसेवी संदीप गिरी,पसस दीपक पाठक, प्रीति कुमारी,चिंता देवी,मंजु देवी,पार्वती देवी,सकुन्तला देवी,संजय कुमार,रोहित कुमार इत्यादि सैकड़ो लोग मौजुद थे।

हजारीबाग: नगर निगम द्वारा ,होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस का लगाया जा रहा शिविर

*

हजारीबाग: नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित सभी भवन मालिको को सूचित किया जाता है कि अपने अपने भवनों का होल्डिंग नंबर प्राप्त करना सुनिश्चित करे, ताकि नगर निगम द्वारा दी जा रही सुविधाएं यथा स्ट्रीट लाईट , रोड, नाली, साफ -सफाई की सुविधाएं बेहतर ढंग से दी जा सके।

यदि भवन मालिकों के द्वारा होल्डिंग नंबर प्राप्त नही किया जाता है तो उन्हें निगम द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं यथा जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र , पानी का टैंकर , नक्शा इत्यादि की सुविधाएं नहीं दी जाएगी।

अतः आप सभी से अनुरोध है कि अपने-अपने भवनों का होल्डिंग नंबर एवं अपने व्यवसायों से संबंधित ट्रेड लाइसेंस निश्चित रूप से प्राप्त करते हुए निगम द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाएं। 

  

 उक्त के आलोक में नगर निगम द्वारा तीन स्थानों पर कैम्प का आयोजन दिनांक 04/01/24 से 10/01/24 तक किया जा रहा है-वार्ड संख्या 2, 21 के लिए पशु चिकित्सालय कल्लू चौक, वार्ड 23,24 के लिए नवांटार स्कूल विष्णुपुरी एवं वार्ड 33 के लिए सिरसी भुइयां टोली।

हजारीबाग: पंचायत सचिवालय बहेरा में ग्राम सभा का किया गया आयोजन


हजारीबाग: जिला के चुरचू प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत सचिवालय बहेरा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बहेरा पंचायत के लोकप्रिय मुखिया श्री देवकी महतो एवं मंच संचालन विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी ने किया। इस ग्राम सभा में सर्व सहमति से ये निर्णय लेते हुए ग्राम पंचायत के मुखिया श्री देवकी महतो ने कहा कि अबूआ आवास जिसका कच्चा मकान मिट्टी का है उसी को पहला प्राथमिकता दिया जाएगा।। इसमें किसी तरह का कोई भेद भाव या गलत नहीं किया जाएगा यदि कोई व्यक्ति गलत करते हुए पाया जाता है तो इस पर सक्त से सक्त कानूनी कारवाई की जाएगी।इस ग्राम सभा कार्यक्रम में बहेरा पंचायत के नव नियुक्त पंचायत सचिव श्रीमति अनिता राय जी,बहेरा पंचायत के मुखिया श्री देवकी महतो जी,विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी, बहेरा उप मुखिया शिवचंद मुर्मू,पंचायत समिति सदस्य मालती देवी,पूर्वी,समाज सेवी मोहम्मद मुंतजिर,पंचायत प्रतिनिधि लालो मांझी,वार्ड सदस्य अजरूद्दीन अंसारी,वार्ड सदस्य प्रियंका कुमारी,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि जावेद अली,वार्ड सदस्य आसा मुनि देवी,बिनोद कुमार केसरी,वार्ड प्रतिनिधि अजय मुर्मू,मुमताज अंसारी,सिवलाल मुर्मू,सहित बहेरा पंचायत के कई ग्रामीण मौजूद थे।।