/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz पहली बार 5 स्टार रैंकिंग में पहुंचा रायपुर नगर पालिका, राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा अवार्ड Raipur
पहली बार 5 स्टार रैंकिंग में पहुंचा रायपुर नगर पालिका, राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा अवार्ड

रायपुर-  नगर पालिका निगम रायपुर अब तीन स्टार से 5 स्टार में पहुंच गया है. महापौर एजाज ढेबर ने बताया, राष्ट्रपति के हाथों में रायपुर पालिका को तीन अलग-अलग अवार्ड मिलेगा. नगरीय निकाय रैंकिंग में रायपुर को तीन अवार्ड मिलेगा.

महापौर ढेबर ने बताया, रायपुर को वॉटर प्लस अवार्ड मिलेगा. ODF ++ अवार्ड मिलेगा. देश के 4000 नगरीय निकायों के बीच सर्वेक्षण होता है. पहली बार 5 स्टार रैंकिंग में रायपुर नगर पालिका निगम पहुंचा है.

विकसित भारत संकल्प यात्रा में पटवारी पर लगा रिश्वत लेने का आरोप, विधायक ने जताई नाराजगी, सस्पेंड करने के दिए निर्देश

राजिम-  ग्राम पंचायत तरीघाट में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक रोहित साहू का ग्रामवासियों ने बाजे-गाजे और जमकर आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाया था, जहां ग्रामीण अपनी मुलभूत सुविधाओं सहित रोजगार मूलक मांगों को लेकर आवेदन किया. कार्यक्रम में एक किसान ने विधायक के सामने पटवारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया. इस पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए नायब तहसीलदार शशि नर्मदा को जांच कर तुरंत सस्पेंड करने की बात कही.

जनसैलाब को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित विधायक रोहित साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार और राजिम में कमल फूल खिलाने के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं. विधायक साहू ने कहा, गांव- गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाकर आप लोगों की समस्या का निराकरण करने के लिए चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान तरीघाट निवासी किसान श्याम लाल साहू ने पटवारी कोमल लाल वर्मा पर 1600 रुपए की रिश्वत लेने की बात खुली मंच पर रखी. किसान ने पैसे की बात तो कह दी मगर कितने रुपए लिए उसे बोल नहीं पा रहे थे, जिस पर विधायक ने बिना डर भय बोलने को कहा. फिर किसान ने बताया कि मेरे नाम पर 5 काठा का खेत होने की जानकारी पटवारी द्वारा दिए जाने पर उन्होंने कहां था रिकार्ड दुरुस्त कर आपको जमीन मिल जाएगी. इसके चलते उनके द्वारा पैसे की मांग करने पर मेरे द्वारा ग़रीबी व तंग हाल जिंदगी जीने के चलते 1600 रुपए दिया गया था.

किसान ने बताया कि तकरीबन साल गुजर जाने के बाद भी पटवारी ने मुझे जमीन नहीं दिया. इस संबंध में पूछने पर कुछ बताया नहीं जा रहा. इसके चलते मुझे किसान समान निधि का पैसा नहीं मिल पा रहा है. मौके पर किसान द्वारा आपबीती बताए जाने पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए नायब तहसीलदार शशि नर्मदा को जांच कर तुरंत सस्पेंड करने की बात कही. विधायक ने सर्व समाज के लिए टीनासेट बर्तन जैसे सर्वजनिक कार्य के लिए घोषणा की. आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 पहुंचकर विधायक ने पूजा-अर्चना कर फीटा काट कर लोकार्पण भी किया.

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच व वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी विजय कंडरा जिला उपाध्यक्ष भाजपा राजू साहू, बोधन साहू, सरपंच जया साहू, पंच कोमल साहू, चिमन वर्मा, युगल साहू सहित पार्टी के कार्यकर्ता व ग्रामवासी एवं पंच उपस्थित थे. विधायक रोहित साहू आज विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर तरीघाट पहुंचे, जहां सरकार की योजनाओं से लाभान्वित व सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया.

CM साय पहुंचे जगदलपुर, कार्यकर्ता सम्मान समारोह में होंगे शामिल, मंत्री नेताम ने कहा- BJP की सरकार बनाने के लिए जनता का जताएंगे आभार

जगदलपुर-   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जगदलपुर दौरे पर हैं. वे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. सीएम साय यहां धरमपुरा के पीएमटी मैदान में संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान चार विधायकों के साथ एक सांसद और प्रदेश अध्यक्ष ओम माथुर, दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से भाजपा कार्यकर्ताओं की बाइक रैली के साथ कार्यक्रम स्थल के लिए निकलेंगे. शहर में अलग-अलग 4 स्थानों पर सीएम के स्वागत का इंतजाम भाजपाइयों ने की है. 

वहीं, संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, कार्यकर्ता और आम जानता की ओर से मुख्यमंत्री, अध्यक्ष और निर्वाचित जनप्रतिनिधि, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर इन सबका सम्मान होगा, अभिनंदन किया जाएगा. हमारी तरफ से जनता को आभार व्यक्त्त किया जाएगा. जनता ने बीजेपी की सरकार बनाने के लिए जो समर्थन और सहयोग दिया, उसके एवज में हम अब उनका अभिनंदन कर रहे हैं.

अगर गड़बड़ी नहीं हुई तो डरने की जरूरत नहीं : नेताम

ईडी वाले मामले पर कांग्रेस के बयान पर रामविचार नेताम ने कहा, अगर गड़बड़ी नहीं हुई तो उनको डरने की जरूरत नहीं हैं, गड़बड़ी हैं तो ईडी और आईटी डिपार्टमेंट जांच तो करेंगे. उसके लिए एजेंसियां बनी हैं, वो अपना काम करेंगी. उनका जो दायरा हैं, संविधान को जो अधिकार प्रदत्त हैं, उसके तहत ही कार्यवाही होगी.

महादेव सट्टा एप पर भाजपा ने ईडी को सौंपे अहम दस्तावेज, जांच की मांग की…

रायपुर-   महादेव सट्टा एप के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दस्तावेज सौंपा है. भाजपा विधायक राजेश मूणत ने ईडी को दस्तावेज दिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि अरबों-खरबों की इस लेन-देन पर दुर्ग (पुलिस) से जानकारी भी मांगी थी, इस पर हमने अपनी ओर से कुछ दस्तावेज ईडी को दिए हैं, और कहा कि इस पर भी जांच की जाए. 

भाजपा ने ऐसे समय में दस्तावेज ईडी को सौंपा है, जब कांग्रेस की ओर से ईडी को जांच एजेंसी नहीं बीजेपी की षड्यंत्रकारी एजेंसी करार दिया है. कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने एक वीडियो जारी कर कहा कि असीम दास के आरोपों पर पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ प्रेसनोट जारी किया गया था. इसके बाद असीम दास ने कोर्ट में अपने बयान में इसका खंडन भी किया है.

महादेव सट्टा एप पर सियासत जारी : ED ने पेश की चार्जशीट, कांग्रेस ने कहा- ईडी जांच नहीं BJP की षड्यंत्रकारी एजेंसी

रायपुर-   महादेव सट्टा एप मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसा है. कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को बीजेपी का षड्यंत्रकारी एजेंसी बताया है. साथ ही यह भी कहा कि, पश्चिम बंगाल में ईडी की कार्रवाई की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है.

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने एक वीडियो जारी कर कहा कि, ED जांच एजेंसी नहीं बीजेपी की षड्यंत्रकारी एजेंसी है. असीम दास के आरोपों पर पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ प्रेसनोट जारी किया गया था. इसके बाद असीम दास ने कोर्ट में अपने बयान में इसका खंडन भी किया है.

उन्होंने कहा कि, अब असीम दास का बयान झूठलाने के लिए ED जेल अंदर जाकर उसका बयान ले रही है. ऐसे में थर्ड डिग्री वाले बयान या कोर्ट के बयान, किसे ऑथेंटिक माना जाए. सभी बयानों से साफ होता है, यह ED का षड्यंत्र है. पूरी तरीके से इसका मुकाबला किया जाएगा. भूपेश बघेल पाक साफ होकर निकलेंगे और भाजपा का षड्यंत्र सबके सामने होगा. वहीं, पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम पर हुए हमले को लेकर सुशील आनंद ने कहा कि, क्रिया की प्रतिक्रिया भी आने लगी है.

दरअसल, महादेव सट्टा एप मामले में ED ने चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में 5 नए लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसमें शुभम सोनी, अनिल अग्रवाल, रोहित गुलाटी, भीम सिंह और असीम दास है. चार्जशीट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नाम का भी जिक्र है. शुभम सोनी के बयान में भूपेश बघेल पर लगाए आरोपों के कारण उनका नाम सामने आया है. शुभम सोनी ने भूपेश पर 508 करोड़ लेने का आरोप लगाया था.

सीएम साय की पहल से जरूरतमंदों को मिल रही मदद : जन्म से क्लब फुट बीमारी से जूझ रहा दिगंबर, अब रायपुर मेडिकल कालेज में होगा निःशुल्क इलाज

जशपुर-  क्लब फुट बीमारी से जूझ रहे 5 साल के मासूम दिगम्बर यादव पिता ललित यादव का इलाज अब रायपुर के मेडिकल कालेज में निःशुल्क किया जाएगा. जन्म से इस बीमारी से जूझ रहे इस मासूम के परिजन बीते 5 साल से अपने जिगर के टुकड़े के इलाज के लिए दर-दर भटक रहे थे. बीमारी से दिगंबर को मुक्ति दिलाने के लिए अब तक उसके माता पिता हजारो रुपए फूंक चुके हैं. दो दिन पहले सहायता की आशा लिये बगिया स्थित सीएम निवास पहुंचे थे. यहां उन्होंने दिगम्बर की बीमारी की जानकारी देते हुए इलाज के लिए सहायत देने का अनुरोध किया.

मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर तत्काल कलेक्टर डाॅ. रवि मित्तल ने सीएमएचओ डा रंजित टोप्पो को दिगम्बर की बीमारी की जांच कर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. चिरायु के जिला प्रभारी डा अरविन्द रात्रे ने बताया कि दिगम्बर यादव क्लब फुट नामक बीमारी से पीड़ित है. यह बीमारी जन्म से ही होती है. इसके असर से दिगम्बर का एक पैर का नीचला हिस्सा हल्का सा मुड़ गया है, जिससे वह ठीक से चल फिर नहीं पाता है.

उन्होंने बताया कि पीड़ित की जांच के बाद उसकी सर्जरी की आवश्यकता चिकित्सकों ने बताई है. यह सर्जरी, रायपुर के मेडिकल काॅलेज में कराया जाएगा. कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद एक दो दिन में चिरायु की टीम दिगम्बर और उनके अभिभावकों को लेकर रायपुर जाएगी. उन्होनें बताया कि उम्मीद है कि आपरेशन के बाद दिगम्बर पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएगा.

उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले के कांसाबेल ब्लाक के बगिया निवासी और कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद स्वास्थ्य सेवा सहित अन्य समस्या लेकर भारी संख्या में पूरे छत्तीसगढ़ से लोग बगिया पहुंच रहे हैं और फोन से भी संपर्क कर रहे हैं. जरूरतमंदों को सीएम निवास की ओर से तत्काल सहायता उपलब्ध कराकर राहत पहुंचाया जा रहा है. विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद से अब तक प्रदेशभर से 30 से अधिक सहायता के लिए काल दर्ज किया जा चुका है.

मुख्यमंत्री निवास में शिफ्ट होंगे सीएम विष्णुदेव साय

रायपुर-   छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय फिलहाल सिविल लाइन स्थित बंगले में ही रहेंगे। सुरक्षा कारणों से उन्होंने यहीं रहने का फैसला किया है। दरअसल नवा रायपुर में बनकर तैयार नए मुख्यमंत्री निवास का अभी तक सिक्योरिटी ऑडिट नहीं हुआ है। सिक्योरिटी ऑडिट के दौरान बाउंड्रीवाल की ऊंचाई, बंगले के चारों ओर निगरानी के लिए बनाए जाने वाले वॉच टॉवर की स्थिति सही है या नहीं? बंगले में आने जाने वाले रास्ते कितने? इसमें कुछ समय लगेगा। इस वजह से मुख्यमंत्री साय फिलहाल सिविल लाइन स्थित बंगले में शिफ्ट होंगे।

अभी इस बंगले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रह रहे हैं। 15 से 20 दिनों में वे मकान खाली कर देंगे और सिविल लाइन में ही उन्हें मिले नए मकान में शिफ्ट हो जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री के बंगला छोड़ने के करीब एक महीने बाद मुख्यमंत्री साय वहां शिफ्ट होंगे। उसके पहले बंगले में कुछ जरूरी बदलाव किए जाएंगे। सीएम साय के शपथ लेने के बाद से ही ये कयास लगाया जा रहा था कि वे नवा रायपुर में रहेंगे। नवा रायपुर के बंगले का काम भी तेजी से पूरा किया जा रहा था।

छत्तीसगढ़ी डिग्रीधारियों ने सीएम साय से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ी को भाषाई स्थान दिलाने की मांग की

रायपुर-   एमए छत्तीसगढ़ी डिग्री धारी छात्र संगठन ने छत्तीसगढ़ी को पूर्ण राजभाषा का दर्जा दिलाने के लिए नवनियुक्त मुख्य्मंत्री विष्णुदेव साय से उनके पहुना में जाकर मुलाक़ात की. एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री से मांग किया गया है कि 2007 में जो राजभाषा का दर्जा छत्तीसगढ़ी को प्रदान किया गया था वो 17 वर्ष हो जाने के बाद भी पूर्ण राजभाषा नहीं बन पाई है. इसे पूर्ण राजभाषा बनाने की मांग की गई.

संगठन के अध्यक्ष ने आगे बताया कि 2013 में रमन सिंह की सरकार ने पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी में माध्यम के रूप में एमए छत्तीसगढ़ी का पाठ्यक्रम खोला था, ताकि छत्तीसगढ़ी भाषा संस्कृति को बढ़ावा मिले, पर दस वर्ष बीत जाने के बाद भी लगभग 800 लोग पास आउट होकर निकल चुके हैं, अभी तक इन डिग्री धारियों के लिए कोई रोजगार व्यवस्था नहीं हो पाई है. इस ओर भी सीएम साय को ध्यानकर्षित कराया गया.

छात्र संगठन की मांगों को सुनकर मुख्य्मंत्री ने इस पर व्यवस्था करने की बात कही. गौरतलब है एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन छत्तीसगढ़ी को स्कूल शिक्षा में लागू करने, कामकाज की भाषा बनाने, रोजगार की व्यवस्था के लिए लगातार अपनी मांग को लेकर शासन-प्रशासन को अवगत करा रहे हैं. इस मुलाक़ात के दौरान संगठन के संजीव साहू, पूजा पगहनिया अदिति गुप्ता , अजय पटेल, जिनेन्द्र यादव विनय बघेल, खेमराज साहू, लक्की शर्मा, रजत बंजारे, पिलेन्द्र यादव, सत्यप्रकाश सहित बहुत से बेरोजगार डिग्रीधारी छात्र मौजूद रहे.

एम्बुलेंस पलटने की घटना पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, बड़े शहरों के लिए रोडमैप तैयार करने के दिए आदेश

बिलासपुर-  नेहरू चौक पर एम्बुलेंस पलटने की घटना को लेकर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने संज्ञान लेकर ट्रैफिक के मामले को लेकर बिलासपुर सहित प्रदेश के बड़े शहरों के लिए रोडमैप तैयार करने का आदेश जारी किया है।

आपको बता दें कि, गत दिन नेहरू चौक पर मरीज को लेकर जा रहे एक एम्बुलेंस के पलटने से एम्बुलेंस चालक सहित उसमें सवार मरीज को गंभीर चोट आई है। हाईकोर्ट ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इमरजेंसी सेवाओं की गाड़ी कहीं न रूके और सीधे निकल जाए व वीआईपी के गुजरने के दौरान ट्रैफिक सिग्नल को फ्री कर दिया जाए, जिससे सामान्य व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो।

कोर्ट ने इस मामले में डीजीपी समेत बिलासपुर कलेक्टर और ट्रैफिक प्रभारी को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने ट्रैफिक व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि सड़कों, ट्रैफिक सिग्नलों पर कितना का दबाव है, इसे ध्यान में रखकर इमरजेंसी सेवाएं जैसे एम्बुलेंस, फायर व्हीकल के लिए रोडमैप तैयार करें।

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने दिया बयान, कहा – राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा छग से होकर गुजरेगी तो पक्का 11 के 11 सीटे बीजेपी की आयेंगी.

रायपुर- प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद लगातार बैठकों का दौर जारी है. बीजेपी में हुई मैराथन बैठक को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्रकार ने बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि लोकसभा की 11 सीटों ने 2 सीट कांग्रेस के पास है. उसे कैसे साधेंगे इस पर पूर्व मंत्री ने कहा कि बस्तर, कोरबा दोनों कांग्रेस के पास जो सीट है उस पर हमारा लक्ष्य बड़ा है. हम 10 सीट तक पहुंचे है. पर इस बार बीजेपी ने तय 11 सीट जीतने का तय किया है. 11 सीटों पर कब्जा करने के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है.

साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में मोदी की गारंटी को लागू करने की कार्य योजना बन रही है. लोकसभा से पहले इसको करेंगे मोदी की गारंटी को 100 दिन में पूरा करना है. जितनी तेजी से क्रियान्वन हो सके उतनी तेजी यह सरकार ने दिखाई है. आचार संहिता से पहले जो जो निर्णय हो जाए, बजट आ जाए, बहुत सी चीजें दिखेगी.

वहीं राहुल गांधी के भारत न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ से होकर गुजरेगी इस पर पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि तब तो पक्का है 11 के 11 सीटे बीजेपी की जरूर आयेंगी. जिस इलाके में राहुल गांधी आ रहे है वह एक ही सीट कांग्रेस के पास है. उनके छाया पड़ने से ही सब कुछ हो जायेगा.