/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:स्कूलों के निरीक्षण को लेकर ग्राम पंचायत सदस्य संघ ने बीईईओ को सौंपा ज्ञापन Giridih
गिरिडीह:स्कूलों के निरीक्षण को लेकर ग्राम पंचायत सदस्य संघ ने बीईईओ को सौंपा ज्ञापन


गिरिडीह:जिले में गावां प्रखंड के स्कूलों के निरीक्षण को लेकर प्रखंड के ग्राम पंचायत सदस्य संघ द्वारा बीईईओ को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में लिखा गया है कि क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा शिकायत किया गया कि स्कूलों में शिक्षकों के द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। 

आगे लिखा गया कि ग्राम पंचायत सदस्य प्रशासन की सबसे छोटी इकाई है और पंचायत के सदस्य प्रत्यक्ष रूप से गांव, टोला और कस्बों की सभी समस्याओं से जुड़ें हुए हैं। संविधान के अनुसार ग्राम पंचायत के विकास के लिए पंचायती राज का गठन किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत सदस्यों को स्कूलों के निरीक्षण करने का अधिकार है। 

ज्ञापन के माध्यम से शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को सूचित किया गया है कि ग्राम पंचायत सदस्य संघ प्रखंड के सभी स्कूलों का निरीक्षण करेगी और बरती जा रही अनियमितता को सुधार करने की कोशिश किया जायेगा। जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी से सहयोग करने की मांग की गई।

ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार, सचिव पूजा विश्वकर्मा, रेशमा प्रवीण, विनोद यादव समेत कई अन्य उपस्थित थे।

गिरीडीह:कृषि मित्रों की हुई बैठक में मिट्टी के गुणवत्ता की दी गई जानकारी


गिरिडीह: कृषि मित्रों के साथ बैठक कर कृषि विभाग के पदाधिकारियों द्वारा मिट्टी के गुणवत्ता के बारे में बताया गया। साथ ही सभी को मोबाइल में एक एप्लीकेशन के माध्यम से मिट्टी की गुणवत्ता को जांच करने के संदर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। 

बैठक में उपस्थित कृषि विभाग के बीटीएम ने बताया कि किसानों को बताए कि किस मिट्टी में किस तरह का खेती करना चाहिए और किस बीज से ऊपज ज्यादा होगा है।

 

मौके पर बीटीएम इंद्रजीत शेखर, अरविंद यादव, कपिलदेव प्रशाद, अभिषेक कुमार, सुरेश रविदास, सदानंद राम, उमेश प्रसाद, नरेश साव समेत कई लोग उपस्थित थे।

गिरिडीह:समाजसेवी ने थाना प्रभारी द्वारा ग्रामीणों के साथ मनमानी करने के संबंध में लिखा पुलिस अधीक्षक को पत्र,की हटाने की मांग

गिरिडीह:जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की हनक से परेशान ग्रामीणों की व्यथा की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के समाजसेवी मनोज कुमार साहू ने कई गांवों का दौरा किया।जिसके बाद उन्होंने जिले के पुलिस अधीक्षक से उक्त थाना प्रभारी को अविलंब हटाए जाने की मांग की है।

 उक्त आवेदन में उन्होंने लिखा कि वे,मनोज कुमार साहु, एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं,वे पीरटांड खुखरा थाना क्षेत्र का भ्रमण करने हेतु निकले थे। भ्रमण के दौरान स्थानीय ग्रामीणो द्वारा थाना प्रभारी के विरुद्ध अनेकों शिकायत किया गया। वहां के ग्रामीण थाना प्रभारी के व्यवहार से काफी नाराज एवं क्रोधित हैं।

लिखा कि उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और अपने स्तर से जांच किया जो कि सही पाया गया। ग्रामीणो के कथनानुसार कई बातें खुलकर सामने आई। जिसमें पीरटांड़ प्रखण्ड के खरपोका में ईंट पकाने हेतु एक ग्रामीण द्वारा कुछ कोयला जमा किया गया था।थाना प्रभारी द्वारा ग्रामीण से पैसा मांगा गया और नही देने पर उक्त जमा कोयला को उठाकर बेच दिया गया,जबकि जब्ती सूची में नही दिखाया गया।वहीं जब्त वाहन (बोलेरो) का प्रयोग थाना प्रभारी द्वारा निजी कामों में किया जा रहा है।साथ ही तोपचांची व स्थानीय बालू ट्रेक्टर वाहनो से बतौर इंट्री पैसे की उगाही की जा रही है।

समाजसेवी ने लिखा कि स्थानीय जनता के कथनानुसार खुखरा थाना के पीछे काफी मात्रा में जमा कोयला को बेचने हेतु ग्राहक खोजा जा रहा है।जबकि वनभूमि से सादा पत्थर (क्वार्टज) का अवैध खनन थाना प्रभारी की मिली भगत से किए जाने की बात लिखा है।

उन्होंने लिखा कि स्थानीय ग्रामीणो के जमीनी विवाद में थाना प्रभारी द्वारा अनैतिक तरीके से मामला को सुलझाया जाता है, बिना पेपर जांच किये जो पैसे देता है, उसी के पक्ष में फैसला देता है और दूसरे पक्ष को डरा धमका कर जेल भेजने की धमकी देता है,जिससे ग्रामीणों में अविश्वास और डर का माहौल उत्पन्न हो गया है।

समाजसेवी साहू ने आगे लिखा कि और भी कई अन्य मामलों में गलत तरीके से पैसे की उगाही का कार्य थाना प्रभारी द्वारा किया जा रहा है जिससे ग्रामीणो में भारी आक्रोश है।

समाजसेवी साहू ने थाना प्रभारी को एक सप्ताह के अंदर थाना से हटाए जाने की मांग की है, अन्यथा पीरटांड़ के जन प्रतिनधियों एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्र आन्दोलन करने की बात कही है।

बताया जाता है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने से वरीय अधिकारियों के कम दौरा होने के कारण पीरटांड़ के लोग भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं,और अपनी नियति पर आंसू बहाने को विवश हैं।ग्रामीणों का मानना है कि करोड़ों रुपए की लागत से कई विकास योजनाओं की स्वीकृति केंद्र तथा राज्य सरकार से की गई है।इसके बावजूद विकास धरातल पर नज़र नहीं आने का मुख्य कारण यह भी है।

गिरिडीह:अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की हुई मौत,शव की नहीं हुई शिनाख्त

*

गिरिडीह:राष्ट्रीय राजमार्ग कोलकाता नई दिल्ली संख्या 19 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने के कारण एक महिला की मौत हो गई।

निमियाघाट थाना क्षेत्र के लक्ष्मणटुंडा ओवर ब्रिज की समीप गुरुवार की देर रात अज्ञात वहां की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि निमियाघाट थाना क्षेत्र के लक्ष्मण टुंडा ओवर ब्रिज के पास उक्त महिला सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में उक्त महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय पुलिस के द्वारा महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। उसने ब्लू कलर का स्वेटर और साड़ी पहन रखा था। स्थानीय लोगों के अनुसार महिला कुछ दिनों से सड़क पर भटक रही थी और महिला विक्षिप्त थी। मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले गई और शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।

गिरिडीह: डुमरी पुलिस ने हत्याकांड का किया उद्भेदन,4 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल


 

गिरिडीह:पुलिस ने नौ दिन पूर्व हुई हत्याकांड के मामले का उद्भेदन करते हुए 

चार लोगों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।

इस संबंध में एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मामले की जानकारी दी।

बताया जाता है कि 26 दिसंबर 2023 को डुमरी थाना क्षेत्र के कल्हाबार पंचायत अंतर्गत तेलखारा के कड़ढ़जोबरा पुल के पास एक व्यक्ति का रक्त रंजित शव बरामद किया गया था। इस हत्याकांड की गुत्थी डुमरी पुलिस ने सुलझाते हुए हत्याकांड में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार कर आज गिरिडीह जेल भेज दिया।

इस बाबत एसडीपीओ श्री प्रसाद ने बताया कि 26 दिसंबर को उक्त स्थान पर एक व्यक्ति की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दिये जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास ग्रामीणों से पुछताछ के करने से यह पता चला कि मृतक का नाम भरखर के घुठियागढ़हा

निवासी जोधन महतो था।बताया कि हत्या के जघन्य अपराध पर एसपी ने एक टीम गठित कर हत्याकांड का उद्भेदन करने हेतु कई दिशानिर्देश दिये। जिस पर एक टीम गठित किया गया। जिसमें डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार, पुअनि लव कुमार, पुअनि नारायण राय व सशस्त्र बल को शामिल किया गया।

उन्होंने बताया कि टीम ने उक्त हत्याकांड की गुत्थी को तकनीकी एवं मानवीय सूत्रों के माध्यम से सुलझाया।मृतक सोखा अर्थात झाड़ फूंक का कार्य करता था। जिसमें यह पता चला कि घुठियागढ़हा निवासी जितेन्द्र महतो ने पुरानी दुश्मनी एवं जादू टोना से परेशान रहने के कारण अंबाडीह ग्राम निवासी अपने साढ़ू होरिल महतो एवं होरिल के दोस्त से मिलकर अंबाडीह निवासी मेघलाल महतो

को 60 हजार रूपये सुपारी के रूप में देकर जोधन महतो की हत्या करवाया।बताया कि उक्त हत्याकांड में संलिप्त चार व्यक्तियों, प्रयुक्त लाठी,एक बाइक एवं पांच मोबाइल बरामद कर लिया।

एसडीपीओ ने बताया कि इस जघन्य हत्याकांड में संलिप्त डुमरी थाना क्षेत्र के अंबाडीह ग्राम निवासी मेघलाल महतो, घुठियागढ़हा निवासी जितेन्द्र महतो, अंबाडीह निवासी होरिल महतो एवं मंगलूअहार निवासी तालेश्वर महतो उर्फ भगनू महतो को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया गया।उन्होंने बताया कि मेघलाल महतो का इतिहास अपराधिक रहा है,वह डुमरी थाना कांड संख्या 73 तिथि 25-11-2011 धारा 399/402/307 भादवि

व 25(1-बी) ए/26/35/27 आर्म्स एक्ट का आरोपी

रहा है।इस दौरान डुमरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार, थाना प्रभारी पवन कुमार, पुअनि नारायण राय उपस्थित थे।

खंडोली पर्यटक स्थल में सैलानियों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले युवकों को भेजा गया जेल


बेंगाबाद गिरिडीह: खंडोली पर्यटक स्थल में सैलानियों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले युवकों की गिरफ्तारी के बाद गुरूवार को सदर अस्पताल में मेडिकल चेकअप के बाद कोर्ट में पेशी करते हुए जेल भेज दिया गया। जेल भेजे गए युवक में प्रकाश सिंह मुकेश रविंद्र यादव पप्पू यादव महादेव यादव शामिल है।

बताया गया कि कल शाम में खंडोली पर्यटक के पहाड़ी क्षेत्र में पांच युवक नशे की हालत में हो हल्ला कर रहा था। सूचना पाकर जब पुलिस वहां पहुंचे तो सुरक्षा कर्मियों के साथ सभी युवक उलझ गया और गाली गलौज ओर हाथापाई करने लगा। जिसमें दो पुलिस भी घायल हो गए। बाद में पांचो को पुलिस ने गिरफ्तार कर बेंगाबाद थाना ले गया जहां से गिरिडीह लाकर कोर्ट में पैस करते हुए भेज दिया।

सीबीआरएन इमरजेंसी से संबंधित एक मॉक ड्रील स्टेडियम में किया गया

गिरिडीह.सीबीआरएन इमरजेंसी से संबंधित एक मॉक ड्रील अभ्यास गुरुवार को गिरिडीह स्टेडियम में किया गया। यहां एनडीआरएफ टीम पटना के द्वारा केमिकल, बायोलाजिकल, रेडियोलाजिकल और न्यूक्लियर इमरजेंसी से संबंधित मॉक ड्रील का अभ्यास था।

इस के दौरान किसी भी आपदा से निपटने हेतु कई जानकारियां दी गई। अभ्यास की शुरुआत आपातकालीन अलार्म के साथ हुई। बताया गया कि किसी भी रासायनिक केमिकल एवं बायोलोजिकल आपदा के दौरान घायल व चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रिस्पांस एजेंसियों का रिस्पांस चेक करना व सभी स्टेक होल्डर्स के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना होता है।

एनडीआरएफ टीम पटना के इंस्पेक्टर राम कुमार सिंह ने बताया कि रासायनिक, जैविक व रेडियोधर्मी आपदा होते हैं,जिसके विषय में जानकारी ही बचाव का मूल मंत्र है। इस मॉक ड्रिल अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है और समय-समय पर इस तरह के मेगा मॉक अभ्यास द्वारा महत्वपूर्ण जीवन की रक्षा की जा सकेगी। मौके पर DDC दीपक कुमार दुबे और अन्य पधाधिकारी मौजूद थे।

वाहन जांच अभियान के दौरान यातायात नियमों को तोड़ने वालों का कटा चालान, इस अभ्यान के दौरान डीटीओ थे मौजूद

गिरिडीह.मुफस्सिल थाना के सामने गुरुवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले किसी को भी नहीं बक्शा गया और सभी का चालान काटा गया।मौके पर कइयों की जमकर क्लास भी ली गई।

इस दौरान बिना हेलमेट पहने पुलिसकर्मी और कई सरकारी कर्मी भी नहीं छोड़े गए। बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले एक पुलिसकर्मी की भी मौके पर ही क्लास ली गई।इस अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी कर रहे थे। जबकि मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर मुफस्सिल थाना प्रभारी समेत कई पुलिस अधिकारी और काफी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहे।

बताया गया कि चार चक्का वाहन चालकों का सीट बेल्ट चेक किया जा रहा था और कागजातों की मांग की जा रही थी। वही दो चक्का वाहन चालकों से वाहन से संबंधित कागजात जांच किए जा रहे थे। वही हेलमेट को लेकर विशेष चौकसी भारती जा रही थी। इस क्रम में लोगों को ट्रैफिक रूल को लेकर जागरूक भी किया गया। खबर लिखे जाने तक अभियान जारी था।

इस वजह से इस अभियान से कितने राजस्व की वसूली हुई इसकी जानकारी नहीं मिल पाई।

अयोध्या से आये अक्षत कलश को लेकर धूमधाम से निकाली गई झांकी

बेंगाबाद, गिरिडीह

अयोध्या से आये अक्षत कलश का भ्रमण कार्यक्रम गुरुवार को गावां में धूमधाम से सम्पन्न हुआ ।इस दौरान बाजे गाजे व ढोल नगाड़ों के साथ राम सीता हनुमान की भव्य झांकी निकाली गई ।

आयोजकों की अपील पर गावां बाजार के व्यवसायीयों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर झांकी में शामिल हुए। झांकी में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई ।श्री राम के जयकारों के साथ झांकी ने पूरे गावां पंचायत का भ्रमण किया ।आयोजकों ने अपील किया कि 22 जनवरी को घर घर में दीपोत्सव करने की अपील की ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ,विहिप प्रखंड अध्यक्ष भगवान दास वर्णवाल ,टिंकू सिंह ,बनारस सिंह ,नवल किशोर सिंह ,सोनू वर्णवाल सहित कई युवकों ने सराहनीय योगदान दिया ।

भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सर जेसी बोस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय परिसर में किया गया

गिरिडीह (बेंगाबाद): गुरूवार को भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सर जेसी बोस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय परिसर में आयोजित की गई। राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद दिल्ली और झारखंड विज्ञान प्रविधि की एवं नवाचार परिषद रांची के संयुक्त तत्वाधान में यह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इसकी शुरुआत जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो और विद्यालय के प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने संयुक्त अनुश्रवण के साथ किया।जिसमें संस्था के प्रतिनिधियों ने छात्राओं को इस प्रदर्शनी के आयोजन, इसकी महत्ता,इस प्रदर्शनी से विद्यार्थियों को होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा की।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह छोटे-छोटे विज्ञान की चीज जिसे हम इग्नोर कर देते हैं और हम इन जानकारी से अनभिज्ञ हो जाते हैं

बाद में यही जानकारी हमारे जीवन के लिए, हमारे स्वास्थ्य के लिए बड़े महत्वपूर्ण हो जाती हैं।इसलिए इस माध्यम से जो जानकारियां दी जा रही हैं निश्चित रूप से बहुत ही लाभकारी है।

प्राचार्य ने सरकार के इस पहल का अपने विद्यालय परिसर में अभिनंदन करते हुए कहा की निश्चित रूप से एक्सीलेंस विद्यालय में प्रतिदिन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक के साथ-साथ सह शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन छात्राओं के हित में है।

मौके पर विद्यालय के वरीय शिक्षिका पपिया सरकार अख्तर अंसारी,बम सर सहित छात्राओं को बारी-बारी से इस बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। यह प्रदर्शनी यहां शनिवार तक रहेगी।