वाहन जांच के दौरान युवक के ट्रैफिक पुलिस को देख लेने की धमकी का विडियो हुआ वायरल, SP ने दिए जांच के आदेश
बेगूसराय : जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक ट्रैफिक पुलिस से उलझता दिख रहा है। ट्रैफिक चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन युवक को बिना हेलमेट के जाते देखा, तो रोक लिया। युवक गलती मानने के बदले उल्टे ट्रैफिक पुलिस से उलझ गया। आरोप है कि युवक बेवजह गाली गलौज कर पैसे मांगने का आरोप ट्रैफिक पुलिस पर लगाने लगाय़
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार बस स्टैंड की ओर से आ रहा था, गलत दिशा से ट्रैफिक चौक की ओर जाते देख पुलिस ने रोक कर जांच किया। ट्रैफिक सिपाही ललित जब उसे पकड़ कर ट्रैफिक थाना ले जाने लगा तो युवक पुलिसकर्मी से उलझ गया और मौके से फरार हो गया। इसके बाद जाते-जाते तीनों बाइक सवार युवकों ने सिपाही ललित को अगले दिन बता देने की धमकी दी। हालांकि उसका चालान काट दिया गया है।
इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटनाक्रम की जानकारी मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है, अगर इस तरह की बात जांच में सामने आती है तो युवक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट




Jan 06 2024, 09:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k