नवादा :- हिसुआ को अनुमंडल बनाने सहित जिले भर के अति आवश्यक मुद्दो को ले एक दिवसीय अनशन धरना दिया
हिसुआ को अनुमंडल व मंझवे ब नेमदारगंज को प्रखंड बनाने सहित जिले के विभिन्न मांगों को लेकर पहली जनवरी को हिसुआ के विश्व शांति चौक पर सांगा संजीत उर्फ कन्हैया कुमार बादल के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम रख धरना दिया गया। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर पिछले 19-20 साल से पहली जनवरी को उपवास रखा जाता रहा है। वही एक दिवसीय अनसन कार्यक्रम की अध्यक्षता और मंच संचालन कर रहे राजेंद्र मांझी ने कहा कि पूर्व मुखिया बदल के द्वारा जो पिछले कई वर्षों से संघर्ष किया जा रहा है इसको अब और एक नया रूप देने की जरूरत है।
वही उपवास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिसुआ को अनुमंडल, मंझवे और नेमदारगंज को प्रखंड का दर्जा, किसानों को उचित मूल्य पर बिजली ब बीज उपलब्ध कराने, नवादा में मेडिकल कॉलेज एवं सेंट्रल स्कूल की स्थापना, नवादा में छात्रों की शारीरिक विकास के लिए स्टेडियम का निर्माण, तिलैया जंक्शन तक श्रमजीवी एवं इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन, एवं तिलैया जंक्शन पर कामाख्या ट्रेन का ठहराव, वारसलीगंज चीनी मिल का पुनर्निर्माण, सीतामढ़ी को पर्यटन क्षेत्र, और ककोलत जलप्रपात को राष्ट्रीय जलप्रपात का दर्जा, नवादा के सभी प्रखंड के सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड समेत तमाम जांच की सुविधा उपलब्ध होना, नवादा लोकसभा में चल रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना। वही भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ राजनीतिक शुद्धिकरण करने के तहत सभा में ही हवन किया गया। तथा वार्ड सदस्यों को उनका हक दिलाना यह सभी जनहित मुद्दे उनके अनशन कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य हैं।
सभा को संबोधित करते हुए जननेता राजेंद्र मांझी ने कहा कि अनुमंडल बनाने के लिए सर्वदलीय समिति बनाकर संघर्ष करने की जरूरत है। केवल एक शख्स द्वारा एक दिन का उपवास करने से यह संभव नहीं होगा। इसके लिए क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि समाजसेवी, बुद्धिजीवियों को लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने इसके लिए कई दशकों से हिसुआ के अन्य संस्थाओं और अन्य नेतृत्वकर्ताओं के संघर्ष की जिक्र की।
वही बादल मुखिया ने कहा कि लंबे समय के इस अनशन कार्यक्रम के बाद कई ऐसे मांग है जिन पर अधिकारी एवं सरकार ने संज्ञान लेकर लोगों को लाभान्वित किया गया है।
क्षेत्र के कई गांव के लोगों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहमति जताई व लोकसभा चुनाव में इसे मुद्दा बनाने की बातें कही। मौजूद लोग एवं कन्हैया कुमार बादल ने कहा कि हम सब मिलकर लड़ाई लड़कर हिसुआ को अनुमंडल बनाकर ही दम लेंगे। बहुत सारे लोगों ने कहा कि अनुमंडल बनने की जरूरत इसकी अहर्ता और उपवास के मकसद पर चर्चा बहुत ही जरूरी है। एक दिन के उपवास के बाद सालों भर इस पर कोई काम नहीं होता।
जब तक सालों भर काम ना हो, बातों को विधानसभा सहित मुख्यमंत्री और अन्य संबंधित अधिकारियों और विभागों तक पहुंचायी नहीं जाएगी तब तक काम मुश्किल है। इस दौरान सभा में राजेंद्र मांझी, पूर्व मुखिया बदल सहित दर्जन भर से अधिक लोग उपस्थित रहे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Jan 02 2024, 17:44