baby birth service के नाम पर लोगों से साइबर ठगी करने वाले 8 अभियुक्त को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार
नवादा: All India pregnant job(baby birth service)के नाम पर लोगों से साइबर ठगी करने वाले 8 अभियुक्त को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सही सलामत बच्चा हो जाने पर 13 लाख रुपए मिलने का देते थे प्रलोभन गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत ग्राम– गुरमा में ईंट से बनी बोरिंग के समीप कुछ साइबर अपराधी भोले–भाले लोगों से साइबर अपराध कारित कर रहे हैं।
प्राप्त सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक (मु ०) सह साइबर के नेतृत्व में SIT अविलंब घटनास्थल पहुंची। वहां पहुंच सघन छापामारी कर 08 साइबर अपराधियों को 09 मोबाइल फोन तथा 01 प्रिंटर के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार व्यक्तियों से पुछ– ताछ के क्रम में पाया गया कि ये लोग All India pregnant job के नाम पर लोगों को पैसे मिलने का झूठा दावा करते हैं जिसके तहत registration शुल्क के रूप में 799 रुपए की राशि देने को कहते हैं।बच्चा हो गया तो 13 लाख,नही हुआ तो 5 लाख रुपए मिलने का झूठा दावा करते हैं एवं इसके नाम पर 5000 से 20000 रुपए तक लोगों से ठगते हैं
Dec 30 2023, 17:38