जांच के दौरान ज्यादातर बच्चों में मिली खून की कमी की शिकायत
सम्भल । बच्चे बड़े मासूम होते हैं उन्हें प्यार दुलार चाहिए बच्चे बड़े लोगों की तरह ऊपर से कुछ और अंदर से कुछ और होते हैं बच्चे सभी एक से होते हैं चाहे वह अमीर हो या गरीब उनकी इच्छा एक सी होती है। वह कुछ नहीं जानते वह अपने प्यार से सभी को अपना बना लेते हैं बच्चे पृथ्वी पर ऐसे तोहफे हैं जो अनमोल है उनका जीवन सवर्ण हमारा प्रथम कर्तव्य है।
आज इसी कर्तव्य को निभाते हुए आकांक्षा समिति की अध्यक्ष संगीता भार्गव नव वर्ष मनाने सुभाष रोड स्थित सरकारी स्कूल में डॉक्टर गौरी के साथ उनकी शारीरिक स्वास्थ्य जांच करवाने पहुंची जहां डॉक्टर गौरी ने सभी बच्चों की जांच कर बताया कि लगभग सभी बच्चे को खून की कमी की शिकायत है वह सरकारी अस्पताल पहुंचे बच्चों को खांसी जुकाम भी काफी है ।
दांत खराब हो रहे हैं बच्चों को उन्होंने बताया कि हरी सब्जी का सेवन अधिक से अधिक करें प्रधानाचार्य गुंजन बत्रा ने बताया सरकार बच्चों के लिए बहुत कर रही है तुरंत अभिभावक बच्चों की सेहत की और ध्यान नहीं दे रहे ।
नेहा शर्मा व निशा खान ने बच्चों के संग नित्य करवा गेम्स खिलाए बच्चों को बहुत अच्छा लगा स्कूल संचालिका श्रीमती संगीता भार्गव ने बच्चों को किताब कॉपी टॉफी आदि उपहार वितरित किए राजेंद्र कुमार, अजय शर्मा, पूजा गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।
Dec 29 2023, 18:02