गिरिडीह: बस की चपेट में आने से घायल बाईक सवार की मौत, मुआवजे की मांग लेकर 6 घंटे तक रहा जाम
गिरिडीह: जिले में तिसरी थाना क्षेत्र के केंवटाटांड में बुधवार की सुबह बस की चपेट में आने से एक बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहाँ से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर घायल व्यक्ति को गिरिडीह रेफर कर दिया लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
बाईक सवार केंवटाटांड निवासी मन्नू लाल पिता स्व दसरथ लाल थे जबकि उक्त वाहन कोलकाता से बासोडीह लौट रही कादरी बस थी।वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया।
दुर्घटना के बाद तिसरी पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को जब्त कर थाना ले जाने लगी लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस को वाहन ले जाने से रोक दिया। जिसके बाद तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार और एसआई अभिमन्यु पड़ीहारी ने लोगों को काफ़ी समझाने का प्रयास किया तब तक मुआवजे की मांग लेकर
आक्रोशित ग्रामीणों ने तिसरी - गांवा मुख्य सड़क को केंवटाटांड में जाम कर दिया।
जिससे मुख्य सड़क से चार पहिया वाहनों का परिवहन बंद हो गया व दोनों ओर वाहनों की बड़ी कतार लग गई।
मौके पर आजसू नेता अशोक सिंह भी लोगों के साथ धरने पर बैठ गए।
वहीं प्रभारी बीडीओ विनोद कुमार सिंह को जब इसकी जानकारी मिली तो वह भी घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन नतीजा विफल रहा।
कुछ देर बाद शव आते ही परिजनों ने शव को बीच सड़क पर रख दिया और उचित मुआवजा मिलने के बाद ही शव उठाने की बात कहने लगे।
मामले की जानकारी धनवार के पूर्व विधायक सह माले नेता राजकुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव को मिलने पर वे धरना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद पूर्व विधायक ने बस मालिक से फोन पर वार्ता कर परिजनों को मुआवजे के तौर पर दो लाख रुपए देने की मांग की। बस मालिक ने मांग को स्वीकार करते हुए तत्काल 50000 नगद और 1,50,000 का चेक देने की बात कही।
साथ ही पूर्व विधायक ने सड़क दुर्घटना में मिल रहे सरकारी मुआवजे का लाभ दिलाने और प्रभारी बीडीओ से पीड़ित परिजन को राष्ट्रीय पारिवारिक योजना,पेंशन और आवास देने की बात कही जिसपर बीडीओ ने पीड़ित परिवार को जल्द ही इन योजनाओं का लाभ देने का आश्वासन दिया।
हालांकि इसके बाद भी बात नहीं बनी और परिजन व अन्य लोग अडिग रहे। हालांकि पूर्व विधायक और गणमान्य के काफी समझाने बुझाने के बाद परिजनों ने शव को उठाया और लगभग 6 घंटे बाद जाम हटाया गया।
जिसके बाद तिसरी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने पीड़ित परिजनों को डेढ़ लाख रुपए का चेक देते हुए संवेदना प्रकट की।
मौके पर माले नेता जय नारायण यादव,मुन्ना गुप्ता,मुमताज़ अंसारी आदि मौजूद थे।
Dec 29 2023, 11:56