शिविर लगाकर दिव्यांगजनों को नि:शुल्क दिया जायेगा उपकरण : जिलाधिकारी
नवादा : जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के आदेशानुसार दिनांक 02, 03 और 04 जनवरी 2024 को बुनियाद केन्द्र, हिसुआ एवं दिनांक 05 और 06 जनवरी 2024 को बुनियाद केन्द्र, रजौली में एसआर ट्रस्ट के द्वारा दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस शिविर में सभी सुविधाएं एलिम्को द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान की जायेगी। वैसे दिव्यांगजन जो अस्थिबाधित/सेरेब्रल पाल्सी/लकवाग्रस्त हैं, को आधुनिक कैलिपर्स/कृत्रिम अंग का वितरण किया जायेगा।
उक्त शिविर में इच्छुक दिव्यांग व्यक्ति को अपने साथ यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र या बीपीएल प्रपत्र (राशन कार्ड) एवं 02 रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ आदि दस्तावेज लाना अनिवार्य है।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, निर्देश दिया गया है कि शिविर परीक्षण/ वितरण शिविर का व्यापक प्रचार प्रचार अपने अधीनस्थ कर्मियों ,पंचायत सचिव विकास मित्र, आंगनबाड़ी या पंचायत में कार्यरत कर्मियों की सहायता से करना सुनिश्चित करेंगे। इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी देने का निर्देश दिया गया है ।जिससे की ज्यादा से ज्यादा जिले के इच्छुक दिव्यांगजनों कैलिपर्स /कृत्रिम उपकरण का वितरण किया जा सके।
सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि दिव्यांगजनों को ससमय आय प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। प्रभारी सहायक निदेशक दिव्यांग जन सशक्तिकरण को नवादा को निर्देश दिया गया है कि शिविर स्थल पर निर्वाध बिजली की व्यवस्था के साथ-साथ सभी आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
सिविल सर्जन नवादा को निर्देश दिया गया है कि आयोजित शिविर में आए हुए दिव्यांगजन जिनका यूआईडी कार्ड अभी तक नहीं बना है उन दिव्यांग जनों को शिविर स्थल पर ही जांच कर यू डी आई डी कार्ड निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Dec 28 2023, 16:14