भारत ने पाकिस्तान से की हाफिज सईद को सौंपने की मांग, मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है पाक की जेल में बंद आतंकी
#india_asked_pakistan_to_handle_terrorist_hafiz_saaed
मुंबई हमले के आरोपी आतंकी हाफिज सई को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान से हाफिज सईद प्रत्यर्पण की आधिकारिक मांग रखी है। इस्लामबाद पोस्ट में कहा गया है कि भारत ने पाकिस्तान से हाफिज सईद को सौंपने को लेकर कानूनी प्रकिया शुरू करने को कहा है। जानकारी के मुताबिक भारत सरकार ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से इस मामले में संपर्क किया है।
इस्लामाबाद पोस्ट ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को भारत सरकार से आधिकारिक अनुरोध मिला है। इसमें सईद के प्रत्यर्पण के लिए कानूनी प्रक्रिया को शुरू करने के लिए कहा गया है।
भारत की ओर से हापिज के प्रत्यार्पण के दावे उस वक्त किए जा रहे हैं, जब मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड सईद द्वारा बनाई गई एक नई राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान में आगामी आम चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। सईद द्वारा स्थापित पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) पार्टी ने चुनाव चिन्ह 'कुर्सी' के साथ अधिकांश राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। एक वीडियो में पीएमएमएल के अध्यक्ष खालिद मसूद सिंधु ने कहा कि उनकी पार्टी ज्यादातर सीटों पर चुनाव लड़ रही है। हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद भी चुनाव लड़ने जा रहा है। तल्हा सईद ने लाहौर के नेशनल असेंबली निर्वाचन क्षेत्र एनए-127 से नामांकन दाखिल किया है।
बता दें कि हाफिज सईद एक पाकिस्तानी आतंकी और आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का संस्थापक है और जम्मू कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं में हाफिज सईद शामिल रहा है। भारत में वह मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल है। साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले और पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड भी हाफिज सईद ही है। कुछ साल पहले तक हाफिज सईद पाकिस्तान में खुला घूम रहा था और अपने संगठन के लिए चंदा जुटा रहा था लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने के बाद साल 2019 में हाफिज सईद को पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया और आतंक के वित्त पोषण के आरोप में उसे 15 साल जेल की सजा सुनाई गई। बीते साल भी पाकिस्तान की अदालत ने हाफिज सईद को आतंकी घटनाओं के लिए पैसे जुटाने के आरोप में 31 साल जेल की सजा सुनाई थी।







Dec 28 2023, 15:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.1k