पंचायत उप निर्वाचन स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से होगा मतदान – डीएम
नवादा - पंचायत उप निर्वाचन-2023 का मतदान कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी पंच, ग्राम कचहरी सरपंच एवं ग्राम पंचायत मुखिया का निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से कराया जायेगा। दिनांक 28.12.2023 को 07ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक अकबरपुर एवं रोह में मतदान का कार्यक्रम निर्धारित है†।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने संयुक्त रूप से आज नगर भवन के सभागार में पंचायत उप निर्वाचन में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढ़ंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी मतदान से 24 घंटा पहले अपने-अपने निर्धारित केन्द्रों पर पहुंच जायेंगे। मतदान की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। सभी सेक्टर दंडाधिकारी अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर लगातार निरीक्षण करेंगे। सभी दंडाधिकारी समन्वय करते हुए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशों का सभी पदाधिकारी/दंडाधिकारी अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। रोह प्रखंड के सिउर पंचायत में मुखिया पद के लिए 19 मतदान केन्द्र और अकबरपुर प्रखंड के तेयार पंचायत में सरपंच के लिए 17 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मतदान कर्मी एमडीएम के माध्यम से नास्ता, खाना आदि प्राप्त करेंगे।
उन्होंने सभी दंडाधिकारियों को सतर्क होकर विधि-व्यवस्था संधारण करने का निर्देष दिये। मतदान केन्द्रों पर कमजोर व्यक्तियों को पहुंचने से रोकने वाले पर जिला प्रशासन के द्वारा कठोर कार्रवाई की जायेगी। सभी दंडाधिकारी भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था का संधारण कराना सुनिश्चित करेंगे। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी मतदान केन्द्रों पर करायी जायेगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से अपील किये हैं कि निर्भय होकर मतदाता अपने मत का प्रयोग करें। सुरक्षा के लिए जिला प्रषासन के द्वारा बेहतर तैयारी की गयी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व को उल्लासपूर्ण वातावरण में मनायें और अपने परिवार के आयें और मतदान करें।
आज बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा अनुमंडल सरकारी नवादा सदर रजौली, डीसीएलआर,वरीय उपसमाहर्ता, डीपीआरओ के साथ कई अधिकारी और दंडाधिकारी उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट
Dec 27 2023, 18:08