पीएम मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड, यूट्यूब चैनल पर हुए 2 करोड़ सब्सक्राइबर, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले नेता बने
#pmmodibecomesfirstgloballeaderwith2croresubscribersin_youtube
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। चुनाव परिणाम में ही नहीं, किसी भी रैली या रोड शो में या विदेशी धरती पर स्वागत के दौरान गूंजने वाले मोदी-मोदी के नारे इसके प्रमाण है।पीएम मोदी की लोकप्रियता का प्रमाण दुनिया के सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब चैनल पर भी देखने को मिल रहा है। नरेंद्र मोदी यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं और इस मामले में वो विश्व के किसी अन्य नेता की तुलना में काफी आगे निकल गए हैं।
पीएम मोदी हमेशा से डिजिटल के पक्षधर रहे हैं। यही वजह है कि पीएम मोदी का नरेंद्र मोदी के नाम से यूट्यूब चैनल है। आज उनका यूट्यूब चैनल दुनिया के किसी भी दूसरे नेता के यूट्यूब चैनल से अधिक सब्सक्राइबर वाला चैनल बन गया है। पीएम मोदी के नरेंद्र मोदी चैनल पर 2 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हो गए हैं। पीएम के चैनल की सबसे खास बात यह है कि उसपर अपलोड होने वाले वीडियो लोग काफी पसंद करते हैं। अक्सर वीडियो देखते-देखते मिलियन में व्यूज दे जाता है।
तीन सबसे पोपुलर वीडियोज, जिनके व्यूज 175 मिलियन
पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर कुल 450 करोड़ व्यूज हैं। पिछले साल फरवरी में मोदी के चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या ने 1 करोड़ के आंकड़े को पार किया था। पीएम मोदी के चैनल पर सबसे पोपुलर तीन वीडियोज हैं जिनके कुल व्यूज 175 मिलियन हैं।
पीएम के बाद दूसरे नंबर पर ये नेता
पीएम मोदी के बाद दुनिया के किसी नेता के यूट्यूब चैनल पर सबसे अधिक सब्सक्राइबर हैं तो वह नाम ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सनोरा का है। उनके चैनल पर 64 लाख से अधिक सब्सक्राइबर है। जो नरेंद्र मोदी यूट्यूब चैनल के एक तिहाई से थोड़ा कम है।
दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता
मॉर्निंग कंसल्ट जैसे कई वैश्विक सर्वेक्षणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75% से अधिक अप्रूवल रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता के रूप में दर्जा दिया है, जो उनके वैश्विक समकालीनों से कहीं ऊपर है। दूसरे नंबर पर मैक्सिको के प्रेसिडेंट ओब्राडोर हैं जिन्हें 66 प्रतिशत रेटिंग मिली। जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को 37 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली। इसी तरह नरेंद्र मोदी यूट्यूब चैनल भी व्यूज और सब्सक्राइबर्स के मामले में अपने वैश्विक समकालीनों के यूट्यूब चैनलों से कहीं आगे निकल गया है।
Dec 27 2023, 10:08