पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा लड़ेगा चुनाव, लाहौर से नेशनल असेंबली इलेक्शन के लिए नामांकन दाखिल किया
#terrorist_hafiz_saeeds_son_will_contest_elections
पाकिस्तान में एक आतंकी का बेटा भी सांसद बनने की दौड़ में शामिल हो गया है। आठ फरवरी को पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। हैरत की बात है कि 2008 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की राजनीतिक पार्टी भी इस चुनावों में अपने उम्मीदवार खड़े कर रही है। 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद लाहौर की एनए-127 सीट से चुनाव लड़ रहा है। बता दें कि सईद ने पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) नाम से एक अलग राजनीतिक दल बनाया है। पीएमएमएल का चुनाव चिन्ह ‘कुर्सी’ है। तल्हा अपने पिता की इसी पार्टी से चुनाव लड़ रहा है।
पीएमएमएल के अध्यक्ष खालिद मसूद सिंधु ने एक वीडियो संदेश में कहा कि उनकी पार्टी अधिकांश राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। खालिद मसूद सिंधु ने कहा, हम भ्रष्टाचार के लिए नहीं बल्कि लोगों की सेवा करने और पाकिस्तान को एक इस्लामिक कल्याणकारी राज्य बनाने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं। ताल्हा लाहौर की एनए-127 सीट से चुनावी मैदान में उतर रहा है और इसके लिए नॉमिनेशन फाइल कर चुका है।
पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक हाफिज मोहम्मद सईद का बेटा ताल्हा भी 8 फरवरी 2024 को होने वाले जनरल इलेक्शन में कैंडिडेट होगा। ताल्हा पीएमएमएल के टिकट पर लाहौर की एनए-127 सीट से चुनाव लड़ रहा है और नॉमिनेशन पेपर्स सबमिट कर चुका है। इस पार्टी का प्रेसिडेंट खालिद मसूद सिंधू है। वो एनए-130 सीट से चुनाव लड़ रहा है और यहां उसका मुकाबला पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन के सुप्रीमो नवाज शरीफ से है।
पाकिस्तान में अगले साल 8 फरवरी को चुनाव होने हैं, इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार तक थी, लेकिन उम्मीदवारों की मांग पर पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने इसे दो दिन और बढ़ा दिया था। बताया जाता है कि नामांकन प्रकिया के आखिरी दिन ही आतंकी हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
आतंकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद लश्कर-ए-तैयबा में आतंकियों की भर्ती कराने में अहम भूमिका निभाता है। इसके अलावा तल्हा पर आतंकी संगठन के लिए फंड जुटाने की भी जिम्मेदारी है। पिछले दिनों भारत और अमेरिका ने तल्हा को आतंकी सूची में डालने के प्रयास किए थे, लेकिन संयुक्त राष्ट्र में चीन ने वीटो पावर का इस्तेमाल करके भारत के इस प्रयास पर पानी फेर दिया था।
Dec 26 2023, 10:15