गिरिडीह:जंगली हाथियों ने एक व्यक्ति को किया घायल,घरों को तोड़ा अनाज व फसलों को पहुंचाया नुकसान
गिरिडीह:जंगली हाथियों के झुंड ने आज डुमरी के खाखीकलां में एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया।वहीं रोशनाटुण्डा पंचायत के विरहोरडीह और कदराडीह में पांच घरों को क्षतिग्रस्त कर घर में रखे कई क्विंटल अनाज सहित कई ग्रामीणों के खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया।
घायल व्यक्ति का स्थानीय स्तर पर प्राथमिक इलाज के बाद बोकारो रेफर कर दिया फिर वहां से रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।फिलहाल हाथियों का झुंड को वन विभाग और बांकुड़ा से आयी टीम खदेड़ते हुये सुरक्षित स्थान पर ले जाने के प्रयास में लगी हुई है।
इस संबंध में बताया जाता है कि जंगली हाथियों का झुंड बीती रात डुमरी में रोशनाटुण्डा पंचायत के विरहोरडीह और कदराडीह होते खाखी पहुंचा।आज शनिवार की सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो हाथियों को देखने वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। इसी दौरान एक हाथी ने खाखीकलां निवासी समसुद्दीन अंसारी (63) पिता स्व किटी अंसारी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।ग्रामीणों ने आनन फानन में उसे पास के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक ईलाज के बाद उसे बोकारो रेफर कर दिया गया।इसके पूर्व शुक्रवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने विरहोरडीह में राजू दास,तुलसी दास,लालमनी दास,महावीर दास के घर और गोविन्द दास के घर को क्षतिग्रस्त कर घर में रखा कई क्विंटल धान,चावल खा गए।
वहीं इसी पंचायत के कदराडीह में अर्जुन ठाकुर,रामप्रसाद ठाकुर, सीताराम ठाकुर,काली ठाकुर, बासुदेव ठाकुर,विरेन्द्र ठाकुर, खीरोधर ठाकुर के खेत में लगी आलू की फसल को बर्बाद कर दिया।
Dec 24 2023, 12:29