बॉक्सर विजेंद्र सिंह का सियासत से भर गया मन, ट्वीट कर बोले- राजनीति को राम-राम भाई
#boxervijendersinghofharyanaleftpolitics
अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज एवं कांग्रेस नेता बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने राजनीति को अलविदा कह दिया है? ये सवाल बॉक्सर विजेंद्र सिंह के एक ट्विट के बाद उठ रहे हैं।बॉक्सर के एक्स अकाउंट पर डली एक पोस्ट से गुरुवार सुबह राजनीति गलियारों में हलचल बढ़ गई। विजेंद्र ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि राजनीति को राम-राम भाई। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि विजेंद्र ने अब राजनीति को अलविदा कह दिया है।
राजनीति में आने के बाद विजेंद्र सिंह ने कहा था कि उन्होंने 20 साल के बॉक्सिंग करियर में रिंग के अंदर देश का सिर हमेशा ऊंचा रखा। अब वह देशवासियों के लिए कुछ करना चाहते हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद उन्होंने तब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को धन्यवाद भी किया था। हालांकि, चुनाव में हार मिलने के बाद मुखर रूप से विजेंद्र सिंह एक्टिव नहीं रह पाए और अब फाइनली उन्होंने राजनीति से हटने का फैसला कर लिया है।
कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव
बता दें कि विजेंद्र सिंह कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में विजेंद्र सिंह साउथ दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार थे। विजेंद्र सिंह, बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और आप कैंडिडेट राघव चड्ढा के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे थे। हालांकि, विजेंद्र सिंह को इस मुकाबले में शिकस्त मिली थी और रमेश सिंह बिधूड़ी जीत गए थे।रमेश बिधूड़ी को 6 लाख 87 हजार 14 वोट मिले थे। वहीं, दूसरे नंबर पर रहे आप प्रत्याशी राघव चड्ढा को 3 लाख 19 हजार 971 वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार विजेंदर सिंह को 1 लाख 64 हजार 613 वोटों से संतोष करना पड़ा था।
2008 बीजिंग ओलंपिक में जीता था कांस्य
विजेंद्र को साल 2009 में राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा गया था। उन्होंने 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था। वे इन खेलों में पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज थे। विजेंद्र बीजिंग ओलिंपिक्स में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय एथलीट थे।
Dec 21 2023, 16:34