संसद भवन में पीएम मोदी से मिलीं ममता बनर्जी, मीटिंग के बाद बोलीं-केंद्र ने गरीबों का पैसा रोका
#west_bengal_cm_mamata_banerjee_meets_pm_modi
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज संसद भवन में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। ममता बनर्जी को आज यानी बुधवार को सुबह 11 बजे संसद में पीएम मोदी से मिलने पहुंची। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के तहत पश्चिम बंगाल को 1.15 लाख करोड़ रुपये की बकाया राशि देने का आग्रह किया।मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र ने गरीब का पैसा नहीं दिया। हमारा पैसा 110 दिनों से रुका हुआ है।
दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पीएम से राज्य को बकाया फंड जारी करने का आग्रह किया। ममता ने कहा कि केंद्र को पश्चिम बंगाल को एक लाख 16 हजार करोड़ देना है। हमारे सांसदों समेत 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने कहा कि इस पर केंद्र और पश्चिम बंगाल के अधिकारियों के बीच संयुक्त बैठकें होंगी। कई योजनाएं बंद हैं।ममता ने कहा कि आवास योजना बंद है, हेल्थ मिशन बंद है, फाइनेंस कमीशन का रुपया भी नहीं मिल रहा है।
ममता बनर्जी ने कहा कि हम पहले भी तीन बार पीएम मोदी से मिल चुके हैं। आज पीएम ने कहा है कि हमारे ऑफिसर और आपके ऑफिसर मिलकर बात करेंगे। पीएम ने ध्यान से मेरी बात सुनी है।राज्य और केंद्र के अधिकारी इस मुद्दे को सुलझाएंगे।
इंडिया गठबंधन की बैठक पर ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने मल्लिकार्जुन खरगे का नाम पीएम उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मेरी बात का समर्थन किया है। वहीं, टीएमसी सांसद मिमिक्री विवाद पर ममता ने कहा कि हम इसका जवाब देंगे। मेरी संसदीय पार्टी इसका जवाब देगी। वे फैसला लेने के लिए काफी है।
Dec 20 2023, 15:04