/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हजारीबाग में सरकारी स्कूलों में आपूर्ति की गई स्कूल ड्रेस में पोशाक घोटाला के आरोप, Hazaribagh
हजारीबाग में सरकारी स्कूलों में आपूर्ति की गई स्कूल ड्रेस में पोशाक घोटाला के आरोप,


 हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने सदन के बाहर मामले को लेकर दिया धरना

हजारीबाग जिले में सरकारी स्कूलों में आपूर्ति की गई स्कूल ड्रेस में शिक्षा विभाग के कारनामे इन दिनों सुर्खियों में है। मंगलवार को यह मामला तब भयावह रूप ले लिया जब जब हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन इसे पोशाक घोटाले का नाम देकर सदन पटेल के बाहर धरने पर बैठ गए। 

उन्होंने यहां अपने सामने एक डिस्प्ले भी लगा रखा था जिसमें बच्चों को आपूर्ति किए गए स्कूल ड्रेस और घटिया क्वालिटी के ड्रेस संबंधित विभिन्न अखबारों में छपी खबरों की प्रति के साथ बड़े अक्षरों पर लिखा था "पोशाक घोटाला शिक्षा विभाग हजारीबाग शर्म करो।" 

विधायक मनीष जायसवाल नासिर इस मामले विधायक मनीष जायसवाल ना सिर्फ इस मामले को लेकर सदन पटेल के बाहर धरने पर बैठे बल्कि उन्होंने अल्प सूचित प्रश्न कल के दौरान भी इस मामले को पुरजोर तरीके से सदन पटल पर रखा ।

हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने मामले के संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री से पूछा की सरकार के निर्देश के बावजूद हजारीबाग सहित पूरे राज्य में लगभग 17 लाख सरकारी स्कूलों के बच्चों को पोशाक वितरण नहीं की गई जबकि झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशालय द्वारा राज्य के सभी स्कूलों में जुलाई 2023 में ही पोशाक मद की राशि उपलब्ध करा दी गई थी। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग को पोशाक वितरण हेतु 12 करोड रुपए राशि का आवंटन दी गई है परंतु उक्त जिले के संबंधित पदाधिकारी द्वारा कल 1.72 लाख़ उक्त बच्चों को पोशाक की राशि खाते में न देकर मनमानी तरीके से लोहरदगा के प्रगति महिला उत्पादक समूह एवं हजारीबाग के चरही- चुरचू में संचालित मार्शल प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति को उक्त पोशाक की आपूर्ति का जिम्मा बिना निविदा/विज्ञापन के आपूर्ति आदेश के दे दी गई जो जांच का विषय है। 

सरकार द्वारा वर्णित राशि को कक्षा एक एवं कक्षा दो के बच्चों को छोड़कर से सभी बच्चों को उक्त राशि का भुगतान खाते में करने का आदेश दी गई है जिसका संबंधित पदाधिकारी द्वारा उल्लंघन किया गया है। उन्होंने कहा की सरकार हजारीबाग सहित राज्य के अन्य जिलों के बच्चों को पोशाक की राशि उनके खाते में देने पर विचार रखती है या नहीं। विधायक मनीष जायसवाल के इस प्रश्न के जवाब में संबंधित विभाग के प्रभारी मंत्री द्वारा बताया गया कि समग्र शिक्षा के समग्र कक्षा 1 से 8 के कुल 3493402 के विरुद्ध 2856617 सरकारी विद्यालयों के बच्चों को पोशाक उपलब्ध कराया जा चुका है।

 शेष 636785 बच्चों को पोशाक उपलब्ध कराने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है जिसे मार्च 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। कक्षा तीन से आठ के लिए पोशाक की उपलब्धता निम्नांकित तीन माध्यमों से की जाती है जिसमें स्वयं सहायता समूह, सखी मंगल और डीबीटी के माध्यम शामिल हैं। जिला शिक्षा अधीक्षक हजारीबाग से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार जिला स्तरीय समिति द्वारा उक्त संकल्प के अंकित प्रावधान के अनुरूप स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जिले के सरकारी विद्यालयों की कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को पोशाक स्वेटर एवं जूता- मौजा उपलब्ध कराया गया है। यद्दपि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पोशाक लिया जाना सरकार के संकल्प के अनुरूप है परंतु शिकायत के आलोक में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जिले में पोशाक के कराई में किसी तरह की विसंगति/ अनियमितता के संदर्भ में जांच कराई जा रही है। किसी तरह की विसंगति/ अनियमित पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध यथोचित कार्रवाई की जाएगी ।

उक्त मामले के संबंध में सदन के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक मनीष जायसवाल ने अपने हाथ में शिक्षा विभाग द्वारा आपूर्ति किए गए पोशाक पकड़ते हुए कहा की हेमंत सोरेन की सरकार में खराब क्वालिटी के कपड़े देकर बड़े पैमाने पर शिक्षा विभाग में लूट मचा रखा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहती तो छात्रों के खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधे पैसे भेज सकती थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और पोशाक घोटाला हो गया। विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग सहित राज्य के अन्य जिलों में आपूर्ति किए गए स्कूल ड्रेस में हुई अनियमितता और लूट की उच्च स्तरीय जांच करने एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग सरकार से की।

बड़कागांव रोड के ओदरना गांव के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में हुई.एक युवक की मौत, आक्रोशित गामीणो ने किया सड़क जाम


 हजारीबाग-बड़कागांव रोड के ओदरना गांव के पास एक सड़क दुर्घटना हुई. इसमें छोटू गंझू की मौत हो गयी. विरोध में ग्रमीणों ने मंगलवार की सुबह 08 बजे से सड़क जाम कर दिया .मृतक बड़कागांव प्रखंड के जुबरा गांव के पननवा टांड का रहनेवाला बताया जाता है. घटना सोमवार की शाम की है. 

घटना के बाद युवक को हॉस्पिटल भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मंगलवार सुबह मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. कटकमदाग थाना प्रभारी धनंजय कुमार प्रजापति के समझाने बुझाने के बाद जाम हटा लिया गया. इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि सरकारी नियमानुसार मृतक के परिजनों को लाभ दिलाया जायगा. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

आरोग्यम हॉस्पिटल के आई केयर यूनिट में लगा निःशुल्क आंखों की जांच शिविर, 82 मरीजों ने उठाया लाभ


मुफ़्त में दी गई दवाई, 22 लोगों का चिंहित हुआ मोतियाबिंद,

एचजेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आई केयर यूनिट खुलने के साथ ही लोगों के बीच आंखों को लेकर जागरूकता का पहल शुरू कर दिया गया है। सोमवार को हॉस्पिटल के आई केयर यूनिट में हजारीबाग का सबसे बड़ा निःशुल्क आंखों की जांच एवं मोतियाबिंद जांच शिविर लगाया गया। शिविर निर्धारित समय 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर 2:00 बजे तक चला। 

इस शिविर में आंखों की समस्या से ग्रसित कुल 82 मरीज़ शामिल हुए। सभी का आरोग्यम आई केयर यूनिट के आई स्पेशलिस्ट डॉ विवेक कुमार ने चिकित्सीय जांच किया और जरूरी दवाई भी मुफ़्त में दी गई। आई स्पेशलिस्ट डॉ विवेक कुमार के मुताबिक शिविर में 22 लोगों का मोतियाबिंद चिन्हित किया गया है जिन्हें जल से जल्द मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने का परामर्श दिया गया। 

शिविर में शामिल हुए लोगों की आंख जांच से लेकर उनके उचित चिकित्सीय परामर्श के लिए विशेष सुविधा का भी ख्याल हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा रखा गया। आरोग्यम आई केयर यूनिट के पहले निःशुल्क आंख जांच शिविर में ही उमड़े लोगों की भीड़ को देखकर डॉ विवेक कुमार के साथ आई केयर यूनिट के सभी स्टाफ खुश दिखे ।

शिविर के सफलता के बाद आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा की आंखें अनमोल हैं और इसकी समस्या को नजरंदाज न करें। आंखों की किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो तुरंत आरोग्यम आई केयर यूनिट से संपर्क करें। यहां हर प्रकार की समस्या का समाधान मिलेगा। हर्ष अजमेरा ने कहा की निःशुल्क आंख जांच शिविर के आयोजन का उद्देश्य नेत्र समस्या से जूझ रहे लोगों को स्वस्थ और जागरूक करना है। उन्होंने यह भी कहा की निःशुल्क आंख जांच शिविर के आयोजन का सिलसिला जारी रहेगा ।

टाटीझरिया प्रखंड के झरपो में छः पंचायतों की जनसमस्याओं को लेकर संगोषठी का आयोजन

  


 हज़ारीबाग: टाटीझरिया प्रखंड के अंतर्गत खैरा ,झरपो व भराजो जबकि दारू प्रखंड के मेढकुरी ,कबिलासी व पुनाय पंचायत के प्रतिनिधियों के जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जिसमें सैकड़ो जनप्रतिनिधि,सामाजसेवी ,व स्थानीय नेताओं ने भाग लिया।कार्यक्रम में लोगो के सामने क्षेत्र की जनसमस्या तथा जनसंवाद के माध्यम से निराकरण पर विचार किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर कोडरमा लोकसभा व बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के 6 पंचायत के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।जिसमें मुख्य अतिथि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्यासी सह गांडेय विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, विशिष्ठ अतिथि बगोदर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता वासुदेव वर्मा व बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के चर्चित युवा नेता गौतम कुमार सम्मिलित हुए।जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि मैं अपने कार्यकाल में अपने क्षेत्र की जनता को हर सुख दुःख में हमेशा साथ दिया।

इसी वजह से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत शोरेन ने मुझे कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधित्व निभाने का मौका दे रही।मैं क्षेत्र के हर सुख दुःख में लोगो के साथ हमेशा खड़ा रहता हूँ।वही गौतम कुमार ने कहा कि मैं न मुखिया हूं न,जिला परिषद और न ही विधायक।लेकिन विगत 14 वर्षों से क्षेत्र की समस्या को लेकर हमेशा सड़क से लेकर राजधानी तक आंदोलन किया।मैंने अपने जीवन काल मे जितने भी आंदोलन किया लगभग सभी अंजाम तक पहुचाने की कोशिश रही है।

इसका परिणाम आपलोग के सामने है।मुझे यहाँ की जनता एक बार मौका दे हम जिस तरह शुरू से नीस्वार्थी भाव से क्षेत्र की जनता का सेवा किया उसी तरह हमेशा करता रहूँगा।मेरा प्रयास है इस विधानसभा को एक नया दिशा व दशा देने का काम करूंगा।कार्यक्रम में शैलेश कुशवाहा,झरपो के पूर्व मुखिया उमेश कुशवाहा ,रामजी कुशवाहा, सोबरन महतो,शंभु वर्मा,राजु कुमार,सोनु कुमार,संतोष पांडेय,अशोक मुर्मू,बिनोद कुमार,चमन महतो,उपेंद्र कुमार कुशवाहा,बीरेंद्र कुमार,रंजीत यादव,शुभम सिंह,सुरेश प्रसाद, पिंटु कुशवाहा,प्रमोद कुमार सिंह,संजय कुमार,इत्यादि सैकड़ो लोग मौजुद थे।इस कार्यक्रम का आयोजन युवा सामाजसेवी सुनील कुशवाहा के नेतृत्व में हुआ था।

आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी के लिए नुक्कड़ नाटक कर किया जा रहा है जागरूक


हज़ारीबाग :आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी पंचायतों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाये जा रहे हैं। 

इन शिविरों को लेकर ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बन रहा है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता इन शिविरों में हो रही है। 

अभियान को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

 

इस क्रम में निबंधित नुक्कड़ नाटक की टीम विभाग द्वारा निर्धारित प्रखंडों के प्रमुख चौराहा, बाजार हाट एवं खासकर सुदूरवर्ती पंचायत क्षेत्र में लोगों को स्थानीय भाषा में जागरुकता संदेश देकर शिविर में भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 

 नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान में महिला उत्प्रेरण केन्द्र, वनांचल सांस्कृतिक दल, हो एंटरटेनमेंट, लोकमित्र कलादल, युवा विकास केंद्र, सुधीर दास एण्ड टीम, आधार आजीविका सखी मंडल, एमडी ग्रुप आफ थिएटर कलादल, तरंग ग्रुप, सम्राट दल, अनुकृति नाट्य कला दल की टीम कार्य कर रही है। 

कला दल की टीम बाजार हाट, दूरदराज गांवों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है। साथ ही लोगों को अपने-अपने पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भागीदारी के लिए प्रेरित कर रही है। 

परंपरागत नाट्य मंचन के द्वारा कलादल की टीम ने 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक हजारीबाग जिला अंतर्गत 250 पंचायत एवं नगर निकाय क्षेत्र में लोगों को सरकार के फोकस एरिया स्कीम जैसे अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति, आय,जन्म मृत्यु, दिव्यांग प्रमाण पत्र, राजस्व से जुड़े मामलों, आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक और वन पटृटा एवं पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न सामाजिक आर्थिक योजनाओं के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। 

आम लोगों से जुड़े पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना , केसीसी योजना , आधार कार्ड ,मुख्यमंत्री पशुधन योजना, नशा मुक्ति के संबंध में लोगों को नाट्य के माध्यम से मंचन कर पंचायतों में लगने वाले शिविर की जानकारी देकर भागीदारी सुनिश्चित करने के निमित्त प्रेरित किया जा रहा है।

बिहार एवं झारखंड के टीम ने सयुंक्त रूप से की अबैध शराब भट्टी पर छापेमारी ,150 ड्रम अवैध जावा महुआ को किया विनष्ट

हज़ारीबाग: सहायक आयुक्त उत्पाद हज़ारीबाग़ के निदेशानुसार उत्पाद हज़ारीबाग़ की टीम, बिहार उत्पाद एवं वन विभाग चौपारण के साथ संयुक्त रूप से चौपारण थाना(झारखंड)अंतर्गत , भंडार, परसातरी में अवैध चुलाई शराब भट्टी पर छापामारी की गई।

उक्त जगहों से करीब दर्जनों अवैध चुलाई शराब भट्टी, चुलाई शराब बनाने का उपकरण, पानी एकत्र करने वाला सीमेंटेड टंकी(हौदा), महुआ शराब फुलाने में प्रयुक्त प्लास्टिक ड्रम को विनष्ट करते हुए करीब 150 ड्रम में करीब 30000kg अवैध जावा महुआ को भी घटनास्थल पर विनष्ट किया गया एवम घटनास्थल से करीब 300लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया।

घटनास्थल का स्थलाकृति का फायदा उठाते हुए अवैध चुलाई शराब कारोबारी घटनास्थल से फरार हो गया। इस अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर अवैध चुलाई शराब के अभियुक्तों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

कई प्रतिष्ठानों का निरीक्षण, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच ,कई दुकानों में मिला मिलावटी पनीर, नष्ट किया गया

हजारीबाग : शहर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल, भंडारण व बिक्री की लगातार मिल रही सूचनाओं के आलोक में उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी चंद्र प्रकाश गुग्गी ने हजारीबाग शहरी क्षेत्र के कई प्रतिष्ठानों मेसर्स वनांचल रेस्टोरेंट, मेसर्स होटल ग्रीन पार्क, मेसर्स क्लासिक साल्ट, मेसर्स होटल मीत मिलन, मेसर्स होटल गीतांजलि पैराडाइज, मेसर्स वृंदावनम, मेसर्स मनोकामना रेस्टोरेंट और लॉज का निरीक्षण किया।

इस मौके पर पनीर का सर्विलांस सैंपलिंग किया गया। इसके अलावा मैसर्स बॉम्बे बेकरी, मैसर्स न्यू फ्रंटियर बेकरी, मैसर्स भारत बेकरी और वेजिटेबल्स मार्केट की अलग-अलग दुकानों से मिलावटी पनीर जब्त कर तत्काल नष्ट किया गया।

इस मौके पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने खुले में पिसे हुए मसालों की बिक्री नहीं करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर लोगों से भी अपील की गई कि किसी भी उत्पाद को खरीदते समय, विनिर्माण तिथि, समाप्ति तिथि, निर्माता का पता और एफएसएसएआई लोगो और लाइसेंस नंबर जरूर देखें।

साथ ही खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने रेस्टोरेंट संचालकों को जल परीक्षण रिपोर्ट, कीट नियंत्रण कार्यक्रम एग्रीमेंट, रसोई की साफ सफाई और व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा मानकों को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी प्रकार के मिलावटखोरी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खनन विभाग की कारवाई,अवैध रूप से संचालित क्रशर को जेसीबी की मदद से किया ध्वस्त


हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे, हजारीबाग के आदेशानुसार खनन विभाग द्वारा आज 15 दिसंबर को ईचाक थाना के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मौजा बोंगा में अवैध रूप से 06 क्रशरों को स्थापित / संचालित पाया गया। अवैध रूप से संचालित यह क्रशर पारिस्थितिकी संवेदी जोन (ESZ) के अन्तर्गत अवस्थित है। खनन विभाग की टीम के द्वारा सभी 06 क्रशरों को जेसीबी की मदद से घ्वस्त कर दिया गया।

हज़ारीबाग में आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आरोग्यम आई केयर का हुआ उद्घाटन

आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आरोग्यम आई केयर का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन हजारीबाग के प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.रंजना शरण, हॉस्पिटल निदेशक सह युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. रजत चक्रवर्ती, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.विवेक कुमार, आरोग्यम हॉस्पिटल की एडमिस्ट्रेटर जया सिंह और डॉ. शक्ति तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया।

आरोग्यम आई केयर डिपार्टमेंट में रिम्स, रांची के एसआर रहे एवं फाको एंड मेडिकल रेटीना के अनुभवी और विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सक डॉ. विवेक कुमार अपनी सेवाएं देंगे।

आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने बताया की हजारीबाग में सबसे बड़ा निजी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल होने के बावजूद आई डिपार्टमेंट नहीं होने की कमी लगातर खल रही थी और लोगों का यह डिमांड भी था जिसे ध्यान में रखते हुए हजारीबाग वासियों के जरूरतों का ख्याल और उनकी परेशानी कम करने के उद्देश्य से आई केयर यूनिट की शुरूआत हुई है। हर्ष अजमेरा ने लोगों से अपील करते हुए कहा की आप अपनी आंखों की तकलीफ को अब नजरअंदाज ना करें और किसी प्रकार की भी समस्या हो तो सीधे आरोग्यम आई केयर यूनिट में पहुंचे आपको बेहतर सेवा अवश्य मिलेगा।

हॉस्पिटल की एडमिनिस्ट्रेटर जया सिंह ने बताया की आरोग्यम हॉस्पिटल परिवार लोगों के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं का विस्तार करते रहा है और इस कड़ी में एक नई सुविधा आई केयर की जुड़ने से आंखों की समस्या का सही समाधान मिल पाएगा ।

शाही शादी की तर्ज़ पर हुआ समारोह का आयोजन, पक्ष और आधुनिक संस्कृति के बीच अग्नि को साक्षी मानकर 25 जोड़ों ने लिया सात फेरे


हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गुरुवार को एक अनोखी परंपरा की शुरुआत की और अपने दो जुड़वे भाई प्रशांत जायसवाल और निशांत जायसवाल के शादी के 25 वें सालगिरह के अवसर पर क्षेत्र के निर्धन परिवार की 25 बहन- बेटियों का अविस्मरणीय, अभूतपूर्व व ऐतिहासिक सामूहिक विवाह कराकर न सिर्फ़ इतिहास रचा बल्कि अपने इस नेक सोच और प्रेरक कार्य के बदौलत सबके चहेते बन गए।

 शादी में शामिल 50 परिवार के हज़ारों लोगों की दुवाएं और समारोह में शामिल हजारों लोगों के बीच उनकी एक अलग पहचान बन गई। इस भव्य सामुहिक विवाह समारोह का स्थल डीपीएस प्रांगण में शाही शादी के तर्ज़ पर इसे संपन्न कराया गया और विधायक मनीष जायसवाल के साथ उनका पूरा परिवार जुटा रहा। 

गुरुवार को शादी समारोह से पूर्व सभी दूल्हा- दुल्हन का वेडिंग मेकअप कराया गया तत्पश्चात विधायक मनीष जायसवाल द्वारा भेंट किए गए सूट में दुल्हा और लहंगा के साथ आर्टिफिशियल ज्वेलरी में सजी दुल्हन एक साथ समारोह स्थल में ग्रैंड इंट्री की। उनके एंट्री का दृश्य बेहद मनोरम था जहां नृत्यांगनाएं नृत्य करते हुए म्यूजिक के साथ उनके बड़े ही अनोखे अंदाज में मंडप तक लेकर पहुंची। 

सभी जोड़ों के लिए अलग- अलग 25 आकर्षक और फूलों से सजे मंडप का निर्माण किया गया था जिसमें मंडप संख्या और जोड़ों के नाम के साथ उनके माता- पिता का भी नाम अंकित था। मंडप को शादी के अनुरूप सजाया गया था और सभी मंडपों में अलग- अलग पंडित सहित शादी पूजन की पूरी व्यवस्था की गई थी। मंडप में दुल्हा- दुल्हन के बैठने की विशेष व्यवस्था की गई थी। आयोजन स्थल डीपीएस प्रांगण में मंडपों के बाहर एक घेरा किया गया था जिसके बाहर से यहां आने वाले बाराती- शराती और अतिथि इस नयनाभिराम दृश्य को बखूबी निहार रहें थे और इस सुखद पल का साक्षी बन रहें थे। 

जोड़ों के परिजन और हजारों लोग इस ऐतिहासिक और भव्य शादी का गवाह बनें। शादी के उपरांत सभी ने सामूहिक रूप से लजीज व्यंजनों का भी आनंद उठाया ।

सिया जी बनी दुल्हन, दुल्हा बनें हैं श्री राम 

25 मंडपों के बीच सिया जी बनी दुल्हन और दूल्हा बने हैं श्री राम...के घर वाले साथ रहें। इनकी दीदार को यहां पहुंचे लोग आतुर दिखें। दूल्हा- दुल्हन के चेहरे पर भी खुशी की अनुभूति दिखी। दिखे भी कैसे नहीं उनके जिंदगी का अरमान जो पूरा हो रहा है। सभी अंतर्मन से गदगद होकर इस अनोखी और शाही अंदाज में उनके शादी के सूत्रधार बने परोपकारी हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल को धन्यवाद कह रहें थे। जोड़ों के परिजन भी खुशी से भूले नहीं समां रहें थे। मंडपों के समीप विधायक मनीष जायसवाल की ओर से भेंट किए जाने वाले कई उपहार भी रखें हुए थे ।

भाजपा के संगठन महामंत्री, आधा दर्जन विधायक सहित कई गणमान्य हुए शामिल, जोड़ों को दिया आशिर्वाद, विधायक मनीष जायसवाल के इस प्रयास को बताया प्रेरक

शादी समारोह स्थल में भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, कांके विधायक समरी लाल, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, छतरपुर विधायक पुष्पा देवी, कोडरमा विधायक नीरा यादव और देवघर विधायक नारायन दास सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए और नवविवाहिता सभी 25 जोड़ों को आशीर्वाद दिया ।

मौके पर भाजपा संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने विधायक मनीष जायसवाल के इस पहल को समाज के प्रेरक बताया। उन्होंने कहा की जायसवाल परिवार हमेशा से लोगों के सुख दुःख में सहभागी बना है और विधायक मनीष जायसवाल गरीबों के रहनुमा बनाकर क्षेत्र में जनता के बीच जननेता के रूप में लोकप्रिय है। शायद ऐसी ही सोच है जो विधायक मनीष जायसवाल को अन्य नेताओं से अलग बनाती है। विधायक बिरंची नारायण सहित अन्य विधायकों ने भी एक साथ 25 बेटियों के परिवार को बसाने और उनके रोज़गार की व्यवस्था कराने के लिए विधायक मनीष जायसवाल को बधाई दिया और उनके इस प्रयास को अति सराहनीय बताया ।

राघव पंडित और उनके 40 सदस्यीय टीम ने कराया म्यूजिकल फेरा, लोगों को उनका अंदाज खूब भाया

सामूहिक विवाह समारोह में प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे कोलकाता के यूनिक म्यूजिकल फेरे के लिए विश्व विख्यात राघवेंद्र कुमार गौतम और राघव पंडित। राघव पंडित और उनके 40 पंडितों की टीम ने वैवाहिक मंगल चरण के साथ गीत- संगीत के माध्यम से घटों तक माहौल को भक्तिमय बनाए रखा और संपूर्ण पारंपरिक रीति- रिवाजों के साथ शादी संपन्न कराया ।

बीएसएफ के 18 सदस्यीय ब्रास बैण्ड की खूब गूंजी धुन, सामूहिक नृत्य में दिखा लघु भारत की झलक

इस सामूहिक विवाह में विवाह स्थल पर सीमा सुरक्षा बल, मेरू कैंप से पहुंचे 40 जवानों की ब्रास बैंड की धुन जब बजी तो कर्णप्रीय धुन सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। देशभक्ति तरानों के साथ विदाई गीत की धुन पर विधायक मनीष जायसवाल सहित उपस्थित हजारों लोगों की आंखें नम हो गई। वहीं कोलकाता से पहुंचे 30 सदस्यीय कलाकारों के जत्थे ने सामूहिक नृत्य से समां बांध लिया। सामूहिक नृत्य के दौरान उनके परिधान और नृत्य कला में लघु भारत की झलक दिखी ।

विधायक मनीष जायसवाल और उनके परिवार जनों ने जोड़ों को सौंपा कई भेंट, गुलदस्ता और गणेश की प्रतिमा भेंटकर दिया नई जिंदगी शुरुआत का बधाई

शादी के पश्चात विधायक मनीष जायसवाल की ओर से सभी 25 जोड़ों को गृहस्थ बसाने हेतु कई सामग्री भेंट किया गया। जिसमें टोटो/बाइक/एफडी, टीवी, फ्रिज, अलमारी, कम्बल, दो अटैची, ट्राली, टेबल फैन, दीवाल घड़ी, बाल्टी सेट, बर्तन सेट, बर्तन स्टैंड, सब्जी स्टैंड, 5 पीस साड़ी और 5 पीस सूट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी सेट, शू, श्रृंगार बॉक्स, 10 पीस शर्ट और पेंट, दो चादर, केसरोल, फल पैकेट और मिठाई पैकेट सहित अन्य सामग्री शामिल है। शादी के उपरांत सभी जोड़ों का पुष्पवर्षा के साथ पुष्पगुच्छ और भगवान गणेश की प्रतिमा भेंटकर विधायक मनीष जायसवाल और उनके परिवाजनों ने नई जिंदगी शुरूआत करने हेतु ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दिया ।

जब हुआ 25 बेटियों का कन्यादान, तो खुशी से भर गई विधायक मनीष जायसवाल की आंखें

जब 25 बेटियों का कन्यादान हुआ तो विधायक मनीष जायसवाल की आंखें भी खुशी से भर गई। वे अपने आंखों के आंसू को दबाकर खुशी के इस पल को 25 जोड़े और उनके परिवारजनों के साथ बिताने में व्यस्त दिखे। जोड़ों के शादी से लेकर उनके बारातियों और शरातियों के भोजन के इंतजाम से लेकर अतिथियों के स्वागत में पूरे परिवार के साथ विधायक निरंतर जुटे रहें ।

पिता थे बीमार, फिर भी नेक कार्य के लिए नहीं मानी हार, लोगों की दुवाओं का दिखा असर, सामुहिक विवाह में शामिल हुए पूर्व जिप अध्यक्ष

सामूहिक विवाह समारोह के ठीक पूर्व हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के पिता पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल की तबीयत अचानक नौशाद हो गई। विधायक मनीष जायसवाल एक तरफ अस्पताल में अपने पिता का इलाज कर रहे थे तो दूसरी और नेकी में जुटे रहते हुए इस शादी की तैयारी में जुटे हुए थे। 25 जोड़े यानी 50 परिवार के साथ विधायक मनीष जायसवाल और उनके परिवार के शुभचिंतकों का दुआओं का असर हुआ कि न सिर्फ उनके पिता इस शादी समारोह से पूर्व अपने घर आ गए बल्कि इस शादी में व्हील चेयर में बैठकर परिवारजनों का हौसला बढ़ाते हुए जोड़ों को आशीर्वाद देने आयोजन स्थल पहुंचे और घंटों जमें रहें ।

पहली बार की है शुरूआत, कोशिश होगी जारी रहें साल- दर- साल यह सौगात- मनीष जायसवाल

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि उन्होंने अपने दो जुड़वा भाई प्रशांत जायसवाल और निशांत जयसवाल के 25 वे शादी सालगिरह को याद बनाने के लिए इस कार्यक्रम को सौगात के रूप में आयोजित किया। उन्होंने कहा की यह शुरूआत है और कोशिश होगा की यह आयोजन आगे भी कर सकें। 

विधायक मनीष जायसवाल ने सामूहिक विवाह के इस समारोह में शामिल होने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जताया और धन्यवाद दिया साथ ही कहां की 25 जोड़ो के जिंदगी की एक नई शुरुआत करने में हम सहभागी बन सके इसके लिए हम खुद को सौभाग्यशाली समझते हैं। उन्होंने ऐसे पुनीत कार्यों के लिए समाज के अन्य सक्षम लोगों को भी आगे आने की अपील की ।