/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png StreetBuzz झारखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट| Jharkhand News
झारखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट|

Ranchi | 07-May-2023

विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने जैसे ही वैश्विक महामारी के रूप में कोरोना के खत्म हो जाने की घोषणा कर दी है, वैसे ही झारखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से कम हो रहा है । यहां पिछले आठ दिनों में एक्टिव केस की संख्या में 64 प्रतिशत की कमी आई है । नए मरीज मिलने से अधिक पुराने मरीज स्वस्थ हो रहे हैं।

अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी पिछले माह कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा था। कोरोना के मिलने वाले नए दैनिक मामले सौ तक पहुंच गए थे, लेकिन राहत की खबर है कि बहुत जल्द ही अब इसका संक्रमण तेजी से कम भी होने लगा है। स्थिति यह है कि राज्य में आठ दिनों से लगातार कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घट रही है। एक समय पूरे राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 511 हो गई थी, जो अब( 5 मई 2023 ) घटकर 185 हो गई है।

ओडिशा के मयूरभंज में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विरोध का सामना करना पड़ा |

Ranchi | 06-May-2023

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ओडिशा के मयूरभंज जिले में उस वक्त काले झंडे दिखाये गये, जब वह संथाली भाषा के लिए ओल चिकी लिपि विकसित करने वाले आदिवासी नेता पंडित रघुनाथ मुर्मू के स्मारक जा रहे थे । सोरेन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा शुक्रवार को पंडित रघुनाथ मुर्मू को श्रद्धांजलि देने के बाद रायरंगपुर शहर के बाहरी इलाका स्थित दंडबोश गांव पहुंचे ।

इसके तुरंत बाद पूर्व सांसद सल्खन मुर्मू ने अपने समर्थकों के नेतृत्व में प्रदर्शन शुरू कर दिया । उन्होंने आरोप लगाया गया कि सोरेन आदिवासियों के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं । उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की । हालांकि पुलिस ने काले झंडे दिखा रहे लोगों को खदेड़ दिया । सोरेन ने बाद में इलाके में एकत्रित लोगों को संबोधित किया।

साल के पहला चक्रवात हो सकता है मोचा (‘Mocha’) झारखंड में भी देखा जा सकता है मोचा का असर |

Ranchi | 05-May-2023

 राजधानी सहित प्रदेशभर में आंशिक बादल छाए रहने और बूंदाबांदी के कारण पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, ताजा आंकड़े कहते हैं कि 10 मई तक पूरे राज्य का आसमान साफ और शुष्क रहेगा, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। एक बार फिर गर्मी का असर बढ़ेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि चक्रवात मोचा का असर झारखंड में देखने को मिलेगा. बंगाल के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर के राज्यों में इसका असर ज्यादा दिखाई देगा। चक्रवात की तीव्रता और 7 मई तक डिप्रेशन का बनना तय होने के बाद ही यह झारखंड को प्रभावित करेगा।

प्रधानमंत्री जल्द झारखंड में वंदे भारत ट्रेन को दिखायेंगे हरी झंडी, सांसद संजय सेठ ने दिल्ली में रेलवे अधिकारियों से की मुलाकात|

Ranchi | 04-May-2023

सांसद संजय सेठ ने रेलवे अधिकारियों को सुझाव दिया कि हटिया से पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को तत्काल शुरू किया जाए. सदस्य ने सुझाव दिया कि इस ट्रेन का संचालन सुबह पटना से हटिया और शाम को हटिया से पटना के लिए निर्धारित किया जाए. पटना से हटिया के लिए प्रस्थान समय सुबह 6:55 बजे और हटिया से पटना (वाया बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा) प्रस्थान समय शाम 5:00 बजे निर्धारित करने की सिफारिश की गई है।

पूर्व विधायक अमित महतो को झारखंड हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत। विधानसभा चुनाव लड़ सकेंगे पूर्व JMM नेता अमित महतो |

Ranchi | 03-May-2023

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व विधायक अमित महतो को बड़ी राहत मिली है. अब वह अगले विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ सकेंगे. झारखंड हाईकोर्ट ने निचली अदालत में सुनवाई के बाद सजा को 2 साल से घटाकर 1 साल कर दिया. पूर्व विधायक अमित महतो को निचली अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी. इस कारण उनकी परिषद की सदस्यता समाप्त कर दी गई. झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस रत्नाकर बेंगरा की बेंच में इसी सजा को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. निचली अदालत ने सजा को 2 साल से बदलकर 1 साल कर दिया.

झारखंड में 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ़, ये है हेमंत सोरेन सरकार का मास्टर प्लान |

Ranchi | 2-May-2023

इस माह के अंत तक झारखंड में 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हो जाएगी। यह दावा राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया है. उन्होंने झामुमो विधायक सुदिव्या कुमार सोनू द्वारा राज्य में शिक्षकों की कमी को लेकर कही गई बातों के जवाब में यह बात कही. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को प्रदेश के विद्यार्थियों को 80 उत्कृष्ट विद्यालयों की सौगात दी।

इनमें छात्र लाइब्रेरी, लेबोरेटरी और डिजिटल क्लासेस का इस्तेमाल कर सकेंगे। हेमंत सोरेन ने ये बातें रांची के धुर्वा स्थित ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिससे कुछ भी हासिल किया जा सकता है. दो कमरे और एक शिक्षक को स्कूल नहीं कहा जा सकता। आदिवासियों, गरीबों और दलितों के बच्चे कैसे पढ़ेंगे, यह सरकार का प्रयास है।

गुमला कोर्ट परिसर की बढ़ायी गयी सुरक्षा, लगा सीसीटीवी कैमरा |

Ranchi | 1-May-2023

गुमला न्यायालय परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. सीसीटीवी लगाने के बाद उसकी निगरानी सीसीआर रूम से की जा रही है. वहीं, कोर्ट परिसर में पुलिस बल की भी संख्या बढ़ा दी गयी है. जिससे कोर्ट परिसर के काम में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो. इसको लेकर एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने न्यायालय परिसर एवं न्यायिक पदाधिकारियों के आवास की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए पूरे न्यायालय परिसर एवं आवास का निरीक्षण किये. इस दौरान न्यायालय परिसर के चारों तरफ सुरक्षात्मक पहलू को देखने पर कुछ कमियां पायी, जिसे दूर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बता दें कि एसपी द्वारा कोर्ट की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए पूरे न्यायालय परिसर में सीसीटीवी कैमरा जगह-जगह लगाया गया है. जिसका कंट्रोल सीसीआर (कंपोजिट कंटोल रूम) से किया जा रहा है. यहां से 24 घंटे सतत निगरानी कोर्ट परिसर में रखी जा रही है. इसके अतिरिक्त कोर्ट परिसर में सुरक्षा बलों की संख्या भी बढ़ा दी गयी. जिससे कोर्ट अब पहले से अधिक सुरक्षात्मक माहौल में कार्य कर सकेगी.

चतरा में अवैध रूप से संचालित 7 क्रशर को प्रशासन ने किया ध्वस्त |

Ranchi | 30-Apr-2023

चतरा जिले में दूसरे दिन रविवार को भी अवैध उत्खनन के विरूद्ध अभियान चलाया गया. उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर एसडीओ मुमताज अंसारी के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र के खरीक एवं ऊंटा में अवैध रूप से संचालित सात क्रशर को ध्वस्त किया गया. जेसीबी से क्रशर को ध्वस्त किया गया. वहीं, सभी क्रशर संचालकों के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. अभियान में जिला खनन पदाधिकारी गोपाल कुमार दास, सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली समेत अन्य शामिल थे. इस संबंध में डीएमओ ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. जिले के अन्य क्षेत्रों में भी अवैध रूप से संचालित क्रशर को ध्वस्त कर संचालक के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी

जेईई मेंस में रांची के अभिजीत और उमंग को मिली सफलता |

Ranchi | 29-Apr-2023

आनंद राम महतो. साउथ प्वाइंट बुंडू के पूर्ववर्ती छात्र अभिजीत गोराई और उमंग राज ने जेईई मेंस में शानदार सफलता हासिल की है. अभिजीत ने जेईई एडवांस 96.8 परसेंटाइल अंक और उमंग राज ने 92.5 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है.अभिजीत और उमंग ने बताया कि साउथ प्वाइंट में कक्षा 9वीं से ही हमें लगातार एनटीएसई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन दिया जा रहा था. लगातार संबंधित कक्षाएं स्कूल में करवायी जाती थी. इस कारण हमें आगे की तैयारियों और चुनौतियों से निपटने में आसानी हुई. दोनों छात्रों की सफलता पर साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी और विद्यालय के शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अभिजीत व उमंग के उज्जवल भविष्य की कामना की है..खूंटी, चंदन सिंह. खूंटी के लगभग सभी प्रखंड क्षेत्र में व्यापक स्तर पर बालू की तस्करी होती है. इसका खुलासा शुक्रवार को स्पेशल टास्क की छापेमारी में हुआ. जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में बालू तस्करी में जुटे हाइवा और ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.

झारखंड में कोरोना का कहर |

Ranchi | 28-Apr-2023

झारखंड में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. रांची जिले में बीते दिन गुरुवार को कोरोना के 13 टेस्ट हुए, जिसमें 2 पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 377 हो गई है. पूर्वी सिंहभूम में अकेले 76 नए मामले मिले हैं, जो राज्य में सबसे अधिक है. जिसमें अधिकतर स्कूली छात्राएं हैं. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 166 हो गई है. वहीं राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 377 पहुंच गई है. मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क रहना चाहिए ताकि कोरोना से बचा जा सके.