ओडिशा के मयूरभंज में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विरोध का सामना करना पड़ा |
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ओडिशा के मयूरभंज जिले में उस वक्त काले झंडे दिखाये गये, जब वह संथाली भाषा के लिए ओल चिकी लिपि विकसित करने वाले आदिवासी नेता पंडित रघुनाथ मुर्मू के स्मारक जा रहे थे । सोरेन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा शुक्रवार को पंडित रघुनाथ मुर्मू को श्रद्धांजलि देने के बाद रायरंगपुर शहर के बाहरी इलाका स्थित दंडबोश गांव पहुंचे ।
इसके तुरंत बाद पूर्व सांसद सल्खन मुर्मू ने अपने समर्थकों के नेतृत्व में प्रदर्शन शुरू कर दिया । उन्होंने आरोप लगाया गया कि सोरेन आदिवासियों के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं । उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की । हालांकि पुलिस ने काले झंडे दिखा रहे लोगों को खदेड़ दिया । सोरेन ने बाद में इलाके में एकत्रित लोगों को संबोधित किया।
Dec 18 2023, 16:32