प्रधानमंत्री जल्द झारखंड में वंदे भारत ट्रेन को दिखायेंगे हरी झंडी, सांसद संजय सेठ ने दिल्ली में रेलवे अधिकारियों से की मुलाकात|
सांसद संजय सेठ ने रेलवे अधिकारियों को सुझाव दिया कि हटिया से पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को तत्काल शुरू किया जाए. सदस्य ने सुझाव दिया कि इस ट्रेन का संचालन सुबह पटना से हटिया और शाम को हटिया से पटना के लिए निर्धारित किया जाए. पटना से हटिया के लिए प्रस्थान समय सुबह 6:55 बजे और हटिया से पटना (वाया बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा) प्रस्थान समय शाम 5:00 बजे निर्धारित करने की सिफारिश की गई है।
Dec 18 2023, 16:26