पूर्व विधायक अमित महतो को झारखंड हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत। विधानसभा चुनाव लड़ सकेंगे पूर्व JMM नेता अमित महतो |
झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व विधायक अमित महतो को बड़ी राहत मिली है. अब वह अगले विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ सकेंगे. झारखंड हाईकोर्ट ने निचली अदालत में सुनवाई के बाद सजा को 2 साल से घटाकर 1 साल कर दिया. पूर्व विधायक अमित महतो को निचली अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी. इस कारण उनकी परिषद की सदस्यता समाप्त कर दी गई. झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस रत्नाकर बेंगरा की बेंच में इसी सजा को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. निचली अदालत ने सजा को 2 साल से बदलकर 1 साल कर दिया.
Dec 18 2023, 16:24