चतरा में अवैध रूप से संचालित 7 क्रशर को प्रशासन ने किया ध्वस्त |
चतरा जिले में दूसरे दिन रविवार को भी अवैध उत्खनन के विरूद्ध अभियान चलाया गया. उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर एसडीओ मुमताज अंसारी के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र के खरीक एवं ऊंटा में अवैध रूप से संचालित सात क्रशर को ध्वस्त किया गया. जेसीबी से क्रशर को ध्वस्त किया गया. वहीं, सभी क्रशर संचालकों के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. अभियान में जिला खनन पदाधिकारी गोपाल कुमार दास, सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली समेत अन्य शामिल थे. इस संबंध में डीएमओ ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. जिले के अन्य क्षेत्रों में भी अवैध रूप से संचालित क्रशर को ध्वस्त कर संचालक के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी
Dec 18 2023, 16:18