जेईई मेंस में रांची के अभिजीत और उमंग को मिली सफलता |
आनंद राम महतो. साउथ प्वाइंट बुंडू के पूर्ववर्ती छात्र अभिजीत गोराई और उमंग राज ने जेईई मेंस में शानदार सफलता हासिल की है. अभिजीत ने जेईई एडवांस 96.8 परसेंटाइल अंक और उमंग राज ने 92.5 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है.अभिजीत और उमंग ने बताया कि साउथ प्वाइंट में कक्षा 9वीं से ही हमें लगातार एनटीएसई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन दिया जा रहा था. लगातार संबंधित कक्षाएं स्कूल में करवायी जाती थी. इस कारण हमें आगे की तैयारियों और चुनौतियों से निपटने में आसानी हुई. दोनों छात्रों की सफलता पर साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी और विद्यालय के शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अभिजीत व उमंग के उज्जवल भविष्य की कामना की है..खूंटी, चंदन सिंह. खूंटी के लगभग सभी प्रखंड क्षेत्र में व्यापक स्तर पर बालू की तस्करी होती है. इसका खुलासा शुक्रवार को स्पेशल टास्क की छापेमारी में हुआ. जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में बालू तस्करी में जुटे हाइवा और ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.
Dec 18 2023, 16:13