झारखंड में कोरोना का कहर |
झारखंड में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. रांची जिले में बीते दिन गुरुवार को कोरोना के 13 टेस्ट हुए, जिसमें 2 पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 377 हो गई है. पूर्वी सिंहभूम में अकेले 76 नए मामले मिले हैं, जो राज्य में सबसे अधिक है. जिसमें अधिकतर स्कूली छात्राएं हैं. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 166 हो गई है. वहीं राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 377 पहुंच गई है. मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क रहना चाहिए ताकि कोरोना से बचा जा सके.
Dec 18 2023, 16:07