/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png StreetBuzz जेईई मेंस में रांची के अभिजीत और उमंग को मिली सफलता | Jharkhand News
जेईई मेंस में रांची के अभिजीत और उमंग को मिली सफलता |

Ranchi | 29-Apr-2023

आनंद राम महतो. साउथ प्वाइंट बुंडू के पूर्ववर्ती छात्र अभिजीत गोराई और उमंग राज ने जेईई मेंस में शानदार सफलता हासिल की है. अभिजीत ने जेईई एडवांस 96.8 परसेंटाइल अंक और उमंग राज ने 92.5 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है.अभिजीत और उमंग ने बताया कि साउथ प्वाइंट में कक्षा 9वीं से ही हमें लगातार एनटीएसई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन दिया जा रहा था. लगातार संबंधित कक्षाएं स्कूल में करवायी जाती थी. इस कारण हमें आगे की तैयारियों और चुनौतियों से निपटने में आसानी हुई. दोनों छात्रों की सफलता पर साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी और विद्यालय के शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अभिजीत व उमंग के उज्जवल भविष्य की कामना की है..खूंटी, चंदन सिंह. खूंटी के लगभग सभी प्रखंड क्षेत्र में व्यापक स्तर पर बालू की तस्करी होती है. इसका खुलासा शुक्रवार को स्पेशल टास्क की छापेमारी में हुआ. जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में बालू तस्करी में जुटे हाइवा और ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.

झारखंड में कोरोना का कहर |

Ranchi | 28-Apr-2023

झारखंड में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. रांची जिले में बीते दिन गुरुवार को कोरोना के 13 टेस्ट हुए, जिसमें 2 पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 377 हो गई है. पूर्वी सिंहभूम में अकेले 76 नए मामले मिले हैं, जो राज्य में सबसे अधिक है. जिसमें अधिकतर स्कूली छात्राएं हैं. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 166 हो गई है. वहीं राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 377 पहुंच गई है. मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क रहना चाहिए ताकि कोरोना से बचा जा सके.

अगले एक से तीन घंटे के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन इलाकों में हो सकती है बारिश

Ranchi | 27-Apr-2023

आज अगले एक से तीन घंटे के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. दरअसल, पाकुड़, साहिबगंज, देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा जिले के कई भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही कुछ स्थानों पर तेज हवा भी देखी जा सकती है.

झारखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार |

Ranchi | 26-Apr-2023

झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगी है. रांची जिले में मंगलवार को कोरोना के 9 समेत राज्य में 115 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 366 हो गई है. पूर्वी सिंहभूम में अकेले 76 नए मामले मिले हैं. जिसके बाद पूर्वी सिंहभूम में मरीजों की संख्या 129 हो गई है, जो राज्य में सबसे अधिक है. जिसमें अधिकतर स्कूली छात्राएं हैं. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 166 हो गई है. वहीं राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 366 पहुंच गई है. 

बन्ना गुप्ता मामले में बीजेपी ने सोरेन सरकार से की जांच की मांग|

Ranchi | 25-Apr-2023

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का फोन पर एक महिला से ‘‘अश्लील’’ बातचीत का कथित वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस पार्टी से इस मामले पर अपना रुख तुरंत स्पष्ट करने की मांग की. झारखंड के गोड्डा (Godda) से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने रविवार रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप साझा की थी जिसमें कथित तौर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एक महिला के साथ फोन पर 'अश्लील' बातचीत करते नजर आ रहे हैं


नियंत्रित कर चलाई जाएंगी ट्रेनें |

Ranchi | 24-Apr-2023

- 25 अप्रैल को बरौनी से चलने वाली गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल रास्ते में 45 मिनट देरी से चलेगी.

- 25 अप्रैल को ही नरकटियागंज से चलने वाली गाड़ी सं. 15202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस रास्ते में 80 मिनट देरी से चलेगी.

- इसी दिन रक्सौल से चलने वाली गाड़ी सं. 15515 रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस रास्ते में 25 मिनट की देरी चलेगी.

- 25 अप्रैल को जयनगर से चलने वाली गाड़ी सं. 15549 जयनगर-पटना एक्सप्रेस रास्ते में 50 मिनट नियंत्रित कर चलेगी.

झारखंड के 18 जिलों में फैला कोरोना, प्रतिदिन औसतन 8 गुना की दर से बढ़ रहें हैं मरीज|

Ranchi | 23-Apr-2023

झारखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि पिछले 20 दिनों में राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 8 गुना से ज्यादा हो गई है. 31 मार्च तक प्रदेश में एक्टिव मरीज 27 ही थे, जो 19 अप्रैल को बढ़कर 219 हो गए। नए मरीजों के भर्ती होने की दर 4 गुना से अधिक बढ़ गई।

आंकड़ों की बात करें तो 1 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच राज्य भर में कोरोना के 78 नए मामले सामने आए। प्रतिदिन औसतन 7.8 मरीज मिले। जबकि 11 अप्रैल से 19 अप्रैल तक 305 मरीज चिन्हित किए गए। यानी पिछले 9 दिनों से रोजाना औसतन 33.88 मरीज मिले। अप्रैल के पहले 10 दिनों में रोजाना भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर अधिकतम 14 हो गई। पिछले 5 दिनों में रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या 27 से बढ़कर 51 हो गई। इस साल बुधवार को सबसे ज्यादा 51 मरीज भर्ती हुए।

शिक्षक ने छात्र के माथे पर लगे टीके को मिटवाया तो हुआ बवाल|

Ranchi | 22-Apr-2023

चतरा जिले के पिपरवार स्थित एक निजी स्कूल में एक छात्रा का तिलक हटाए जाने पर बवाल हो गया. घटना से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर के अंदर जमकर हंगामा किया.


आठवीं के छात्र सनी कुमार के अनुसार। डीएवी पब्लिक स्कूल बाछरा की क्लास, पिता उपेंद्र सिंह की तरह हर रोज तिलक के साथ गुरुवार को स्कूल पहुंचे। शिक्षक फिरोज अली ने स्कूल में उक्त छात्र का तिलक मिटा दिया (Chatra school controversy)। इसकी सूचना बाहर के लोगों तक पहुंची तो हिंदू संगठन के लोग भड़क गए। प्राचार्य ने अभिभावक उपेंद्र सिंह व छात्रा को कमरे में बुलाकर समझाने का प्रयास किया.

हावर्ड में झारखंड के गुमला की गूंज; झारखंड की रागी क्रांति हावर्ड की केस स्टडी बनी|

Ranchi | 21-Apr_2023

अत्यधिक गरीबी और नक्सली घुसपैठ के लिए जाना जाने वाला झारखंड का एक जिला एक बड़ी क्रांति का गवाह बन रहा है। अब जिला एक प्रकार के मोटे अनाज से बने खाद्य पदार्थों को लेकर एक मूक क्रांति देख रहा है जो कुपोषण को रोकने में मदद कर सकता है। एक युवा नौकरशाह सुशांत गौरव की इस पहल ने इस वन क्षेत्र में एक नए कृषि-उद्योग को गति दी।

राज्य की राजधानी रांची से लगभग 100 किमी दूर स्थित गुमला में उनके काम को “लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधान मंत्री पुरस्कार” के लिए चुना गया था। यह पुरस्कार देश भर के सिविल सेवकों के अनुकरणीय कार्य को मान्यता देता है। गुमला की पहले की अर्थव्यवस्था वर्षा आधारित चावल की फसलों पर केंद्रित थी।

रांची के अनगड़ा स्थित जेके पॉली पानी टंकी फैक्ट्री में लगी भीषण आग|

Ranchi | 20-Apr-2023

रांची में गुरुवार को पानी की टंकी बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. रांची के अंगड़ा बेरवारी स्थित जेके पॉली वाटर टैंक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही अंगड़ा थाने की दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग सुबह तड़के लगी। हालाँकि, इसका कारण अज्ञात है।