घूस लेते चतरा के दो पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड|
Ranchi | 19-Apr-2023
लावालौंग थाना के एएसआई नागेश्वर पंडित और मुंशी द्वारा समझौता कॉपी देने के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होते ही सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने इस मामले का जांच किया. इधर, एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. जानकारी के अनुसार, पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के भरी गांव निवासी सूरज कुमार रवि ने बहन के साथ मारपीट की हुई घटना को लेकर 17 अप्रैल को लावालौंग थाना में आवेदन दिया था. जिसमें कहा था कि उसकी बहन का ससुराल सौरू नावाडीह है. ससुराल वालों पर बहन के साथ मारपीट का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर पुलिस ने 18 अप्रैल को दोनों पक्षों को थाना बुलाया. इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हुूआ. समझौता कॉपी देने के एवज में पांच हजार रुपये की मांग की गयी थी. पैसा लेने का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने पर कई संगठन के लोगों ने रिश्वत लेने का विरोध किया. .देवघर : साल का पहला सूर्यग्रहण गुरुवार को लग रहा है. वैज्ञानिक दृष्टि से सूर्यग्रहण को खगोलीय घटना से देखा जाता है. वहीं, ज्योतिष शास्त्र में सूर्यग्रहण को अशुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब सूर्यग्रहण लगता है, तो ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कई राशियों पर इसका सकारात्मक, तो कई राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव होता है.
Dec 18 2023, 15:50