नक्सली संगठन PLFI के एरिया कमांडर के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार|
बंदगांव : पश्चिम सिंहभूम जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कई कांडों केआरोपी प्रतिबंधित पीएलएफआई के एरिया कमांडर लंबू उर्फ राडुंग बोदरा उर्फ टीरा बोदराके घर जिकिलता में बंदगांव पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. इस मौके पर बंदगांव थानाप्रभारी मनोज कुमार ने उसके परिजनों से अपील किया कि जल्द से जल्द लंबू उर्फ राजूबोदरा को कोर्ट या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कराये. मनोज कुमार ने कहा कि लंबूबोदरा काफी दिनों से इस क्षेत्र में सक्रिय है और कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.उसे पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेगी. उन्होंने परिजनों से अपील किया कि उसकीगिरफ्तारी या आत्मसमर्पण में सभी लोग सहयोग करें. जिससे क्षेत्र में शांति स्थापितहो सके. उन्होंने गांव के मुंडा तथा ग्रामीणों से भी अपील किया कि क्षेत्र में सुखशांति के लिए आप सभी लोग सहयोग करें. साथ ही कहा कि कोई भी नक्सली गांव में आतेहैं, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. इस मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनातथे..गोइलकेरा : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गोइलकेरा थाना क्षेत्र के हाथीबुरुजंगल के पास नक्सलियों द्वारा बिछाए गये आईईडी ब्लास्ट की चपेट में एक जानवर की मौतहो गयी. इस दौरान सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने दो आईईडी भी बरामद किया है.
Dec 18 2023, 14:34