अब छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए नहीं होगी दिक्कत, हेमंत सरकार शुरू करने वाली है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना|
25-Dec-2021 | Ranchi
झारखंड सरकार राज्य के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिटकार्ड लाने पर विचार कर रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी योजना बनाने कानिर्देश राज्य के आला अधिकारियों को दिया है..आगामी बजट सत्र में इसकी घोषणा की जासकती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा भी था कि सरकार हर वर्ग के बच्चों को उच्चशिक्षा दिलाने में हर संभव मदद पहुंचायेगी. राज्य सरकार बंगाल व बिहार की तर्ज परस्टूडेंड क्रेडिट कार्ड योजना लाने जा रही है..योजना के तहत सरकार छात्रों को 10लाख रुपये तक का सॉफ्ट लोन देने की योजना बना रही है. इसमें यूपीएससी की तैयारीकरने वाले छात्र, आइआइटी, आइआइएम में दाखिला लेने वाले छात्रों अथवा विदेश में उच्चशिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा. इस सॉफ्टलोन को चुकाने की अवधि पांच से लेकर 15 वर्ष तक करने पर विचार हो रहा है. हालांकिअंतिम रूप से अभी प्रस्ताव तैयार नहीं हो सका है..बता दें कि बिहार की नीतीश सरकारस्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू कर चुकी है. हालांकि इस योजना के तहत 4 लाखरुपए तक का शिक्षा ऋण देने का प्रावधान है. बड़ी तादाद में आर्थिक रूप से असमर्थमेधावी छात्रों को इस योजना का लाभ मिल रहा है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना2 अक्टूबर 2016 से शुरू की गई है
Dec 18 2023, 14:20