/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png StreetBuzz सड़क हादसे से बचने के लिए यातायात नियमों का करें पालन Ayaz Ahmad
सड़क हादसे से बचने के लिए यातायात नियमों का करें पालन


अयाज़ अहमद

सीतापुर। नैपालापुर स्थित सेक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को परिवहन विभाग ने द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु ने प्रचार वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर विकास राज्यमंत्री ने कहा कि धीरे-धीरे सुविधाएं बढ़ रही हैं। हम सबको यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, जिससे रोड एक्सीडेंट न हों। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों को न मानने के कारण सड़क हादसे होते हैं। कार्यक्रम में एआरटीओ प्रवर्तन संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि यातायात के नियम हमारी सुरक्षा के लिये बनाये गये हैं, इनका पालन करना बेहद जरूरी है।

यातायात के छोटे-छोटे नियम बड़े सड़क हादसों को टालने में सहायक हैं। नशा, नींद, तेज रफ्तार सड़क हादसों की प्रमुख वजह है। यात्री कर अधिकारी शैहपर किदवई ने कहा कि मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना जानलेवा हो सकता है। ड्रंक एंड ड्राइव से बचना चाहिए। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुँचाने में मदद करने की अपील की।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके श्रीवास्तव, यातायात निरीक्षक दक्षिणी विनोद यादव आदि ने भी सुरक्षित सफर के उपाय बताये। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्रोफेसर शशिकला ने किया।

एआरटीओ ने बताया कि 31 दिसम्बर तक जनपद में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी में सवालों के सही जवाब देने वाले प्रखर सहाय श्रीवास्तव, रूद्रांश दुबे, अर्जित सिंह, सौम्या सिंह को उपहार स्वरूप हेलमेट दिया गया।
सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने स्थापित किए हैं कीर्तिमान


अयाज़ अहमद

सीतापुर। गुरुवार को विकास खंड गोंदलामऊ कंपोजिट विद्यालय ब्रम्हावली में ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर ने सीखो सिखाओ फाउन्डेशन एवं इंडिया एजुकेशन कलेक्टिव के सहयोग से कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया।
                  समारोह को संबोधित करते हुए  विशिष्ट अतिथि के रूप में डालमिया चीनी मिल रामगढ़ के यूनिट हेड आसिफ आगा बेग ने कहा कि उनका उद्देश्य सीतापुर जनपद को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट बनाना है,  जिसमें सभी के सहयोग की अति आवश्यकता है। ई-संसाधनों के उपयोग से बच्चे वैश्विक प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार हो सकेंगे। पुष्पराज सिंह खंड शिक्षा अधिकारी गोंदलामऊ ने कहा कि संसाधनों के उपयोग से विद्यालयों में बच्चों के ठहराव एवं उनके सीख के स्तर में आशातीत वृद्धि हुई है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रतिभाओं की कभी कहीं  कमी नहीं होती है। इन सरकारी विद्यालयों से पढ़कर बहुत से बच्चों ने कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने जन समुदाय को विद्यालयों को सहयोग करने की अपील की और बच्चों को अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कम्प्यूटर लैब के भरपूर उपयोग का आवाहन किया।

विद्यालय के बच्चों ने इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सीखो—सिखाओ फाउन्डेशन के प्रतिनिधि मनीष ने अपने संबोधन में कम्प्यूटर शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया गया। साथ ही उन्होंने बताया की आज से ही विकासखंड के पांच विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब की स्थापना हो चुकी है। कार्यक्रम में आये हुए सभी सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनुराधा ने किया। इस दौरान ग्राम प्रधान कौशलेन्द्र मौर्या, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम जीवन सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
 
बंद पड़े घर से ज़ेवर व नकदी लेकर चोर फरार



अयाज़ अहमद

सीतापुर। रामकोट कस्बे में मुख्य चौराहे के निकट पुलिस ड्यूटी से चंद कदमों की दूरी पर बीती रात एक घर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने हजारों की नगदी सहित जेवर लेकर फरार हो गए। पुलिस ड्यूटी से चंद कदमों की दूरी पर चोरी की घटना से लोग घबरा गए हैं। कस्बा रामकोट निवासी रामकिशोर त्रिवेदी के घर में बीती रात अज्ञात चोर दीवार फांदकर अंदर दाखिल हो गए। रामकिशोर त्रिवेदी की पत्नी सुमन देवी अपने मायके गई हुई थी। घर में कोई भी नहीं था। बंद पड़े कमरे की कुंडी काटकर एक अंगूठी, पायल, मांग बेदी, चार जोड़ी बिछिया तथा लगभग तीन हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए। सुबह पड़ोसियों को चोरी की जानकारी लगते पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी।
पीटर इंग्लैंड को हराकर न्यू स्टार ने जीता वन डे क्रिकेट टूर्नामेंट

अयाज़ अहमद

सीतापुर। राजकीय बालिका महाविद्यालय के पास वन डे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें सीतापुर और खैराबाद की शीर्ष आठ टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में सीतापुर की न्यू स्टार क्लब और खैराबाद की पीटर इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ़ाइनल में जगह बनाई।
                   फ़ाइनल में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यू स्टार टीम का पहली बॉल पर ही अनस का विकेट गिर गया, जो टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे थे। उसके बाद आबिद 16 सहित अन्य बल्लेबाज़ों ने छोटी— छोटी पारियां खेलकर टीम का स्कोर आठ ओवर में 54 रन पहुंचा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीटर इंग्लैंड ने बेहतरीन शुरुआत की और मात्र चार ओवरों में ही 34 रन बना डाले। उसके बाद बोलिंग करने आये शानू ने एक ओवर में एक रन देकर तीन खिलाड़ियों को बोल्ड कर न्यू स्टार को मैच में वापस मज़बूत स्थिति में ला दिया। अब ऐसे में पीटर इंग्लैंड को तीन ओवर में 19 रन बनाने थे, लेकिन तमाम उतार—चढ़ाव और रोमांच के बीच पीटर इंग्लैंड की टीम 13 रन ही बना सकी। जिससे न्यू स्टार ने 6 रनों से वन डे क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। फ़ाइनल मैच में दो ओवरों में पांच रन देकर चार विकेट लेने वाले शानू को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। जबकि टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाज़ी करने वाले अनस को मैन ऑफ द सिरीज़ और बेस्ट बॉलर का पुरुस्कार शानू को दिया गया। फ़ाइनल मैच देखने के लिए आए सैकड़ों दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
मतदाताओं को जागरूक करने सड़क पर उतरे छात्र—छात्राएं


अयाज़ अहमद

सीतापुर। मंगलवार को सीतापुर शिक्षा संस्थान (ट्रस्ट) के अन्तर्गत संचालित समस्त स्कूल/कालेज के छात्र/छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली-2023 निकाली। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी अनुज सिंह, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र द्विवेदी एवं सीतापुर शिक्षा संस्थान की सचिव डॉ. सुमन मेहरोत्रा ने हरी झण्डी दिखाकर किया। जागरूकता रैली सरोजनी वाटिका से प्रारम्भ होकर सीतापुर ऑख अस्पताल, लालबाग चौराहे होते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची, जहां रैली का समापन हुआ।

रैली में हजारो की संख्या मेें छात्र/छात्रायें हाथों में पोस्टर बैनर लेकर मतदान के पक्ष में नारेबाजी करते हुये चल रहे थे। रैली में सीतापुर शिक्षा संस्थान, रस्यौरा शिक्षा संस्थान कनवाखेड़ा के प्रशिक्षुओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता को जागरूक किया।

रैली का नेतृत्व तहसीदार सदर हरपाल सिंह एवं संस्था की अध्यक्षा तनुश्री मेहरोत्रा, उपाध्यक्षा डॉ. इशिता मेहरोत्रा ने किया । संस्थान के कुलसचिव मनोज शर्मा, निदेशक/प्राचार्य डॉ. जगवीर सिंह, जितेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. कुलदीप सिंह यादव, डॉ. किशू त्रिपाठी, डॉ. अभिषेक सिंह, रविकान्त निषाद, अनुज विश्वकर्मा एवं शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज मौर्या तथा डॉ. रवि श्रीवास्तव ने किया।
साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूक करेगी पुलिस



अयाज़ अहमद

सीतापुर। ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस एक साइबर जागरुकता अभियान चला रही है। ऐसे में लोगों को नुक्कड़ नाटकों के ज़रिए साइबर क्राइम से बचाव और जागरूक किया जाएगा। एसपी चक्रेश मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा आम जनमानस में साइबर जागरुकता के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पिरामल फाइनेंस व कुछ अन्य एनजीओ के सहयोग से जागरुकता के प्रयास किये जा रहे हैं।

सोमवार को पुलिस कार्यालय से साइबर अवेयरनेस प्रोग्राम अभियान की शुरुआत की गयी है, जिसमें सप्ताहभर लगातार अलग—अलग कस्बों व थानाक्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरुक रहने व बचाव के लिए प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एनपी सिंह व अन्य सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
मतदाता सूची में ज़रूर दर्ज कराएं अपना नाम
अयाज़ अहमद

सीतापुर। मतदान तभी हो सकेगा, जब सूची में नाम होगा। इसलिए सबसे पहले सूची में नाम जरूर दर्ज कराएं। खासकर वो वोटर जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है, वे इस बात का ध्यान जरूर रखें। यह बात वोटर चेतना महा अभियान के तहत भाजपा के निर्वतमान जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहीं।

वोटर चेतना महा अभियान के तहत भाजपा के निर्वतमान जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा सीतापुर नगर 1 मंडल के शक्ति केंद्र सिविल लाइन बटसगंज के 236, 237, 238, 239 बूथों पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने नवमतदाताओ के फॉर्म जमा कराए। मतदाता सूची का अवलोकन किया। निर्वतमान जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक वोटर का नाम सूची में जरूर दर्ज होना चाहिए। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि हर मतदाता नाम सूची में जरूर दर्ज हो जाए।

उन्होंने कहा कि हर नागरिक का यह दायित्व बनता है कि वह सूची में यह जरूर देखे कि उनका नाम सूची में है या नहीं। यदि नाम दर्ज नहीं है, तो तत्काल फार्म भरकर अपना नाम सूची में बढ़वा लें। 

उन्होंने कहा कि प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में इस बात का ध्यान जरूर रखे, कि उनके मोहल्ले का कोई भी मतदाता वोटर लिस्ट मेें अपना नाम दर्ज कराने से वंचित न रह जाए। इस मौके पर शक्ति केंद्र प्रभारी शशांक शेखर सिंह के आवास पर शक्ति केंद्र प्रभारी, शक्ति केंद्र संयोजक एवं बूथों के अध्यक्ष के साथ बैठक भी की। इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष शशांक शेखर सिंह, शक्ति केंद्र संयोजक कमल शुक्ला, वार्ड अध्यक्ष निशांत शुक्ला, बूथ अध्यक्ष सूर्यकांत पांडे आदि मौजूद रहे।
दिव्यांगों को मिले बैसाखी, ट्राइसाइकिल और व्हील चेयर

अयाज़ अहमद

सीतापुर। विश्व दिव्यांग दिवस पर नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर ने दो स्मार्ट केन, दो पैर बैसाखी, छः ट्राईसाइकिल, सात व्हील चेयर वितरित किए। उन्होंने सभी को विश्व दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं दीं।साथ ही विभिन्न उदाहरणों के साथ दिव्यांगों का हौसला भी बढ़ाया।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राज कुमार ने इस दिवस के थीम के बारे में दिव्यांगजनों को बताते हुए सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दिव्यांगजनोंं की सहभागिता को आवश्यक बताया। कार्यक्रम में दिव्यांग दिनेश कुमार ने कई मनमोहक कविताएं भी सुनाईं। इस मौके पर सक्षम संस्था के सदस्य सुभाष अग्निहोत्री, वरिष्ठ सहायक कमलेश कुमार, गजेंद्र सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
स्पेशल जज को धमकी देने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार 

अयाज़ अहमद

सीतापुर। स्पेशल जज एससी/एसटी कोर्ट रामबिलास सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी चक्रेश मिश्र ने इस मामले के जल्द खुलासे के निर्देश दिये थे।

शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों कृष्ण कुमार दुबे पुत्र स्व. शिवशंकर दुबे निवासी परसदा थाना मछरेहटा व रामकुमार शर्मा पुत्र बांकेलाल शर्मा निवासी बिद्धीपुर कलां थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को वैदेही वाटिका के पास से अपनी हिरासत में ले लिया है। जरिये डाक प्राप्त पत्र का विश्लेषण करने से व संबंधित डाकखाने से विवरण प्राप्त करने पर समयध्सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल से एक अन्य अभियुक्त रामकुमार शर्मा पुत्र बांकेलाल शर्मा निवासी बिद्धीपुर कलां थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी द्वारा षडयंत्र कर आरोपी कृष्ण कुमार दुबे के साथ मिलकर स्वयं हस्ताक्षर कर धमकी भरा पत्र प्रेषित किया जाना प्रमाणित हुआ है।

पूछताछ में पूछताछ में अभियुक्त कृष्ण कुमार दुबे ने बताया कि पूर्व से ही मु.अ.सं. 251/16 उपरोक्त में जबसे आरोप तय हुआ है तभी से ही लगातार वादी मुकदमा भोले पासी पुत्र मुन्नेलाल पासी नि. परसदा थाना मछरेहटा सीतापुर का बयान किसी न किसी बहाने से टाला जाता रहा है।  24 नवंबर 23 को उक्त मुकदमें में न्यायालय द्वारा जिरह का अवसर समाप्त कर दिया गया है। ऐसे में अभियुक्त कृष्ण कुमार दुबे द्वारा उक्त मुकदमें (मु.अ.सं. 251/16 उपरोक्त) में 31 अक्टूबर को न्यायायलय विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी कोर्ट के विरुद्ध एक प्रार्थना पत्र जिला जज को दिया गया था। जिसमें न्यायालय विशेष न्यायाधीश के ऊपर आरोप लगाते हुए उक्त मुकदमें को किसी अन्यत्र कोर्ट में ट्रांसफर करने अथवा न किये जाने की स्थिति में उच्च न्यायालय में रिट दाखिल किये जाने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों की संलिप्तता के आधार पर मु.अ.सं. 718/23 धारा 332, 353, 506, 419, 420 व 120बी भादवि के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की।
केक काटकर मनाया कन्या जन्मोत्सव


अयाज़ अहमद

सीतापुर। जिला महिला चिकित्सालय में गुरुवार को नवजात कन्याओं का कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीडीओ निधि बंसल ने नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर दीपिका नाग ने कार्यक्रम में उपस्थित कन्याओं के प्रति सकारात्मक सोच रखने के लिए सम्मानित किया और कहा कि महिलाओं व पुरूषों को बेटा-बेटी में किसी प्रकार का भेद-भाव नहीं करना चाहिये।

बालिकाओं को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया जाना चाहिये। लिंग परीक्षण को अपराध बताते हुये कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक किया। साथ ही महिला कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बेटी के जन्म होने की बधाई दी और वृक्ष को बेटी के नाम पर लगाए जाने का अनुरोध किया गया। वन स्टाप सेन्टर से मल्टी पर्पज उपासना साथ ही महिला चिकत्सालय की स्टाफ नर्स, कर्मचारी एवं कन्याओं के माता-पिता व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।