सागर शर्मा की डायरी से खुलेगा संसद की सुरक्षा में लगी सेंध का सच? जानें घर छोड़ने से पहले क्या लिखा
#parliament_security_breach_accused_sagar_sharma_secret_diary
संसद में सुरक्षा चूक मामले में लगातार जांच जारी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। इस बीच जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संसद की सुरक्षा को भेदकर सदन में कूदने वाले उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले सागर शर्मा के घर से एक डायरी मिली है। डायरी में उसने कई चौंकाने वाली बातें लिखी हैं।खुफिया एजेंसियां डायरी में लिखी बातों को समझने में जुट गई है। डायरी में सागर शर्मा ने लिखा ‘घर से विदा लेने का समय पास है. कुछ भी कर गुजरने की आग दहक रही है।
देश की राजधानी दिल्ली में स्थित संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर सदन में विजिटर्स गैलरी से 2 युवक अचानक नीचे कूद गए। उस समय लोकसभा में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू अपनी बात रख रहे थे। युवकों ने जूते में स्प्रे छिपा रखा था। उसे निकालकर स्प्रे किया, जिससे सदन में पीला धुआं फैलने लगा। संसद भवन की सुरक्षा में सेंधमारी की खबर आग की तरह पूरे देश में फैल गई। जांच एजेंसियों ने भी जांच पड़ताल शुरू की। इस घटना को कारित करने वालों में एक युवती समेत 4 लोगों का नाम सामने आया। इसमें लखनऊ के आलमबाग इलाके में स्थित रामनगर का सागर शर्मा भी शामिल था।
सागर की डायरी में लिखी ये बात
सागर शर्मा के घर से पुलिस को कई किताबें और एक 2 साल पुरानी डायरी मिली है। इसको पढ़ने से उसके मंसूबे साफ होते दिख रहें हैं।6 फरवरी 2021 को सागर ने अपनी डायरी में लिखा घर से विदा लेने का समय नजदीक आ गया है। एक तरफ हुए भी हैं और दूसरी तरफ कुछ भी कर गुजरने को आग भी दहक रही है। काश मैं अपनी ‘स्थिति माता पिता को समझा सकता लेकिन ऐसा नहीं है कि मेरे लिए संघर्ष की राह चुनना आसान है। 5 सालों से उम्मीद लगाए प्रतीक्षा की है कि एक दिन आएगा जब मैं अपने कर्तव्य की ओर बढ़ूंगा।
डायली में लिखी देशभक्ति कविताएं और क्रांतिकारी विचार
खुफिया एजेंसियों को सागर शर्मा के घर से मिली पर्सनल डायरी में कई देशभक्ति कविताएं और क्रांतिकारी विचार लिखे मिले हैं। इसके अलावा अन्य पेजों पर 'इंकलाब जिंदाबाद' जैसे नारे लिखे हुए हैं। उसने लिखा कि मैं अपनी ज़िंदगी वतन के नाम कर चुका हूं. अब वतन पर मरने की बारी आ गई है।
सागर का इंस्टाग्राम पोस्ट भी वायरल
सागर की डायरी से उसके क्रांतिकारी इरादे झलके हैं। इसी तरह, संसद के सुरक्षा में सेंध लगाने से पहले का सागर का इंस्टाग्राम पोस्ट भी वायरल है। उसमें सागर ने लिखा था कि जीते या हारे पर कोशिश तो जरूरी है। अब देखना ये है सफर कितना हसीन होगा। उम्मीद है फिर मिलेंगे।
Dec 15 2023, 17:24