सीएम के आगमन से पहले 300 लोगों का बना राशनकार्ड, 4 साल से लोग लगा रहे थे चक्कर, गलियां और सड़के हुई चकाचक
नवादा :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सदर प्रखंड स्थित पौरा गांव सज-धज कर तैयार है। 15 दिसम्बर से पूर्व मिनी कलेक्ट्रेट बन गया है।
पौरा गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत शहरी क्षेत्र में गंगा का पानी पहुंचाने की योजना का विधिवत उद्घाटन करने 15 दिसम्बर को मुख्यमंत्री नवादा पहुंच रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक जिले के सारे अधिकारी यहां मौजूद हैं।
डीएम और एसपी के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी लगातार यहां या तो कैम्प कर रहे हैं अथवा आना-जाना कर रहे हैं। पौरा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। गांव के ग्रामीण राशन कार्ड के लिए 4 साल प्रखंड कार्यालय लोग दौड़ रहे थे लेकिन लोगों का राशन कार्ड नहीं बन रहा था। इसकी शिकायत कहीं मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंच जाय इसलिये आनन फानन में 300 राशनकार्ड बना लाभुकों के हवाले कर दिया गया।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट
Dec 15 2023, 12:34