उन्नत पशुपालन एवं वैज्ञानिक पद्धति से बकरीपालन को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
नवादा :- जिले के कौआकोल प्रखण्ड के सोखोदेवरा गांव अवस्थित जेपी आश्रम परिसर के राजेन्द्र भवन में कृषि विज्ञान केंद्र,ग्राम निर्माण मंडल के बैनर तले आत्मा, नालंदा प्रायोजित प्रगतिशील कृषकों का राज्य के अंदर "उन्नत पशुपालन एवं वैज्ञानिक पद्धति से बकरी पालन" विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत वरीय वैज्ञानिक वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ० रंजन कुमार सिंह, विषय संचालक डॉ. धनंजय कुमार,डॉ. जयवंत कुमार सिंह, नंदलाल कुमार (तकनीकी प्रबंधक आत्मा- नालंदा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में नालंदा जिले के 19 प्रखंडों से आए 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस दौरान वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. रंजन कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के दौरान पशुपालन तथा बकरी पालन संबंधित दी गई जानकारी को आत्मसात कर बड़े स्तर पर पशुपालन तथा बकरी पालन को व्यवसाय के रूप में अपने पर जोर दिया। साथ ही बताया कि पशुपालन एवं बकरी पालन जीविकोपार्जन का काफी अच्छा स्रोत है।
विषय संचालक डॉo धनंजय कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान पशुपालन, बकरीपालन, उन्नत नस्ल का चुनाव, उनके आवास, आहार, बीमारी, रखरखाव तथा अन्य प्रबंधन पर जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर आत्मा, नालंदा के सहायक तकनीकी प्रबंधक नंदलाल कुमार तथा कृषि विज्ञान केंद्र,नवादा के प्रक्षेत्र प्रबंधक सुमिताप रंजन तथा कार्यक्रम सहायक अनिल कुमार, सरवन रविदास, उदय कुमार आदि उपस्थित रहे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Dec 14 2023, 19:32