अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना से वंचित छात्रों को जल्द सभी कागजात जमा करने का निर्देश जारी
नवादा: श्री विवेक कुमार केसरी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लाभ हेतु संचालित मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना लागू है।
उक्त योजना के अन्तर्गत इण्टर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्राओं को 15 हजार रूपये प्रति छात्रा की दर से प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना की राशि सीएफएमएस के माध्यम से सीधे संबंधित छात्राओं के बैंक खाता में भेजा जाता है, जिसके लिए संबंधित छात्राओं का आवश्यक कागजात यथा आधार लिंक्ड बैंक खाता विवरणी के साथ, अंक प्रमाण-पत्र, प्रवेश प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड एवं आवासीय प्रमाणपत्र की स्वअभिप्रमाणित एवं विद्यालय/महाविद्यालय से अभिप्रमाणित प्रति आवश्यक है।
जिला में वर्ष 2020, 2021, 2022 एवं 2023 में इण्टर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्राये जो लाभ से वंचित हैं वे आवश्यक कागजात जैसे - आधार लिंक्ड बैंक खाता विवरणी के साथ, अंक प्रमाण-पत्र, प्रवेश, प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड एवं आवासीय प्रमाणपत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति अपने विद्यालय/महाविद्यालय से सत्यापित कर अविलम्ब विद्यालय/कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें ताकि शीघ्रातिशीघ्र उक्त योजना का लाभ दिया जा सके।
Dec 12 2023, 11:29