गंगाजल आपूर्ति योजना के प्रगति के कार्याें की समीक्षा हुई
नवादा: श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी नवादा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभाकक्ष में गंगाजल आपूर्ति योजना के प्रगति के कार्याें की समीक्षा हुई। उन्होंने सभी अधिकारियों से अबतक किये गए कार्याें के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया और ससमय और गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय की साफ-सफाई एवं सौन्दर्यीकरण अवश्य करायें। आज प्रजातंत्र चौक क पर स्थित ट्रांसफर्मर को साफ-सफाई और सुव्यवस्थित किया गया।
आज बैठक के उपरांत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और उप विकास आयुक्त , जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन (प्याऊ) गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत लगाये जा रहे नल जल योजना का भौतिक निरीक्षण किया। आज रैन वसेरा, सूचना जन सम्पर्क कार्यालय, भगत सिंह चैक और सदर प्रखंड नवादा के पास बनने वाले प्याउ स्थल का निरीक्षण के उपरांत अधिकारियों को दिये कई आवश्यक निर्देश।
गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत चिन्हित किये गए स्थलों पर उद्घाटन एवं षिलान्यास का बोर्ड लगाने का निर्देश दिये। पशुपालन कार्यालय एवं सदर हाॅस्पीटल नवादा को भी साफ-सफाई एवं सौन्दर्यीकरण करने का निर्देश दिये।
उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को कोनिया से लेकर आईआईटी नवादा तक पूर्ण रूप से साफ-सफाई आदि करने का निर्देश दिये। पौरा पंचायत में नागरिकों को सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
आज की बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली, वरीय उपसमाहर्ता, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, विद्युत, भवन, आरडब्लूडी, डीपीआरओ के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
Dec 11 2023, 17:59