नवादा: जिलाधिकारी ने समाहरणालय परिसर में स्थित सभी शाखाओं का किया औचक निरीक्षण
नवादा: जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा आज 10ः30 बजे पूर्वा0 में समाहरणालय परिसर में स्थित सभी शाखाओं का औचक निरीक्षण किये। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कई कर्मी लापरवाही, कर्तव्यहीनता और अनुशासनहीनता के कारण निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाये गए। आज विभिन्न शाखाओं में कुल 60 कर्मियों अनुपस्थित दें। सभी अनुपस्थित कर्मियों को एक दिन का वेतन कटौती करते हुए संबंधित डी डी औ के माध्यम से 02 दिनों के अन्दर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है कि क्यांे नहीं लापरवाही और अनुशासनहीनता के लिए आप पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाय* ?
आज निरीक्षण के समय पंचायत कार्यालय-09, बन्दोवस्त कार्यालय-07, राजस्व-08, स्थापना -06, सामान्य शाखा-02, निर्वाचन-03, डाक शाखा-03, भूअर्जन-03, नजारत-05, डीआरडीए-03, विकास शाखा-02, मनरेगा-02, आईसीडीएस-01, जनसम्पर्क-01, निलाम-01, एलएईओ-02, सामाजिक सुरक्षा-02, कुल 60 कर्मी आज निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाये गए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सरकार के गाईडलाईन के तहत सभी अधिकारियों और कर्मियों को ससमय अपने कार्यालय में उपस्थित होकर कर्तव्यों का पालन करना सुनिष्चित करना होगा। औचक निरीक्षण का कार्य कभी भी किया हो सकता है।
आज निरीक्षण के समय श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री आनन्द किशोर डीएम के स्टोनो आदि उपस्थित थे।
Dec 10 2023, 16:21