जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया जन संवाद का शुभारम्भ
जिलाधिकारी नवादा श्री आषुतोष कुमार वर्मा के अध्यक्षता में आज नवादा सदर प्रखंड के पौरा पंचायत/गांव एवं वारिसलीगंज प्रखंड के हाजीपुर पंचायत/गांव में विशाल जन समूह में हुआ जन संवाद कार्यक्रम। स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी और अन्य पदाधिकारियों को जल जीवन हरियाली का प्रतीक पौधे और बुके देकर सम्मानित किये।
जिलाधिकारी नवादा ने कहा कि विभागीय अधिकारी जन कल्याणकारी योजनओं के बारे में जानकारी से अवगत करायेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं को स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए लागू की जाती है। आज अधिकारियों के द्वारा योजनाओं के स्वरूप की जानकारी दी जायेगी और सम्मानित नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से बहुमूल्य सुझाव भी लिया जायेगा। जिलास्तर पर निवारण होने वाले समस्याओं को 15 दिन के अन्दर निष्पादित किया जायेगा।
योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए ज्ञान और ध्यान जरूरी है*।
जिला कल्याण पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने एससी/एसटी, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री अत्यन्त पिछड़ा वर्ग मेघावृति योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेघावृति योजना, जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना, छात्रावास में खाद्यान आपूर्ति योजना, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण योजना, मुख्यमंत्री सिविल प्रोत्साहन योजना के बारे में अवगत कराया।
सहायक निदेशक समाज कल्याण श्रीमती अर्पणा झा ने मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सषक्तिकरण योजना, राष्ट्रीय परिवार योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना, कबीर यंतयेष्टि अनुदान योजना, बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना, मुख्यमंत्री निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री अन्तर्जातीय विवाह योजना, इंदिरा गाॅधी राष्ट्रीय बृद्धावस्था पेंषन योजना, लक्ष्मीवाई सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजना आदि के बारे में विस्तार से लाभ प्राप्त करने के तरीकों के बारे में अवगत करायीं। उन्होंने बिना जाति धर्म के संचालित मुख्यमंत्री वृद्धा पेंषन योजना के बारे में बताया कि यह राज्य के सभी वृद्धजनों को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार प्रदान करता है।
इस योजना का लाभ राज्य के नागरिक 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी आय वर्ग के वृद्धजनों को 400 रूपये प्रतिमाह एवं 80 वर्ष या उससे उपर के नागरिकों को 500 रूपये प्रतिमाह पेंषन उनके बैंक खाते में भेज दी जाती है। इस योजना से अभी जिला में 98 हजार से अधिक व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक खाता, फोटो, सहमति पत्र, पंचायत सचिव ,मुखिया द्वारा सत्यापित, सहमति पत्र 02 बैंक कर्मियों द्वारा सत्यापित अवष्य होनी चाहिए।
आज सिविल सर्जन नवादा के द्वारा भी जननी बाल सुरक्षा योजना, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण एवं आउटडोर के बारे में विषेष जानकारी दी गयी। उत्पाद अधीक्षक श्री अनिल कुमार आजाद ने कहा कि बिहार में नषामुक्ति लागू है। नषा से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी उत्पाद अधीक्षक को दें।
आपका नाम गुप्त रखा जायेगा और दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी। स्थानीय नागरिकों ने पौरा में पंचायत सरकार भवन का निर्माण, कृषि फिडर के लिए बिजली, सड़क का निर्माण के संबंध में मांग रखे। हाजीपुर पंचायत में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, चापाकल आदि की मांग रखा।
मतदाता सूची के पुनरीक्षण के क्रम में स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह डीपीआरओ ने कहा कि 09 दिसम्बर 2023 तक मतदाता सूची में अपना नाम देख लें। नहीं है तो आज ही प्रपत्र ’’6’’ में भरकर पूर्ण विवरण के साथ संबंधित बीएलओ के पास जमा कर पावती अवश्य प्राप्त कर लें। 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा और युवतियों का भी नाम दर्ज किया जा रहा है।
आज जन संवाद कार्यक्रम में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्री राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन, श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, श्री संजय कुमार शर्मा कार्यपालक अभियंता विद्युत, श्री अरूण प्रकाश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री अंजनी कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर, श्री षिवषंकर राय अंचल अधिकारी नवादा सदर, श्री पंकज कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी वारिसलीगंज, श्री प्रेम कुमार अंचल अधिकारी वारिसलीगंज के साथ-साथ काफी संख्या में स्थानीय जन प्रतिनिधि, नागरिक आदि उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !
Dec 08 2023, 12:45