4 साल पहले ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर मिट्टी का सड़क निर्माण कराया, अब पक्की सड़क की सांसद, विधायक से कर रहे मांग
नवादा : राष्ट्रीय राजमार्ग 82 सड़क मार्ग से कनेक्ट घुरिहा ग्रामीण पथ लगभग 1 किलोमीटर कालीकरण नहीं रहने से आसपास के कई गांव के 6000 से अधिक आबादी के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
घुरिहा गांव के ग्रामीण कहते हैं कि चार-पांच साल पहले हम सभी ग्रामीण गांव में चंदा इकट्ठा कर मिट्टी भरकर सड़क का नींव तो बना लिया लेकिन अभी तक उस सड़क पर कालीकरण नहीं होने से समस्त ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
घुरिहा के ग्रामीण अशोक सिंह, राजीव कुमार, रविंद्र सिंह, अर्जुन मांझी, प्रिंस कुमार, रजनीश कुमार सहित अन्य ने बताया कि सबसे ज्यादा दिक्कत हम लोगों को सफर करने में बरसात के मौसम में होता है।
हम आपको बता दे कि इस सड़क से सफर करने वाले घुरिहा, महादेवा, बेलदरिया, झगड़हिया, बजरा मुसहरी चंद्रशेखर नगर सहित अन्य कई गांव के ग्रामीण आने जाने के लिए इस सड़क का उपयोग करते हैं।
आबादी की बात करें तो महादलित बस्ती बजरा मुसहरी चंद्रशेखर नगर, घुरिहा मुसहरी और झगड़हिया को मिलाकर कुल 3000 से अधिक आबादी है।
जबकि ग्रामीणों के अनुसार और अन्य सभी गांव को मिलाकर कुल 6000 से अधिक आबादी बताया जाता है।
ग्रामीण अशोक सिंह सहित अन्य ने कहा कि इस सड़क का कालिकरण स्थानीय विधायक, सांसद या फिर केंद्र सरकार से जल्द ही कराया जाए।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Nov 28 2023, 11:25