केन्द्र सरकार के संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक
नवादा :- अभिजीत नरेन्द्र संयुक्त सचिव भारत सरकार के अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जनपद में होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने कहा कि यह यात्रा देश भर में विकास और प्रगति को गति देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल है। हर पात्र व्यक्ति तक सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है।
संयुक्त सचिव ने कहा कि जनपद में वैन के संचालन के लिए रूट चार्ट तैयार किया जाए। ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को चिन्हित करें और उसी समय पंजीकरण के साथ उनकों लाभान्वित किया जाए। इस अभियान के सफल संचालन एवं नियमित मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक स्तर पर समिति गठित की जाए। प्रत्येक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की फोटो, वीडियो के साथ इसकी पूरी रिपोर्ट पोर्टल पर भी अपलोड की जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने अनेक स्तर पर प्रयास किए हैं।
आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी नवादा ने संयुक्त सचिव को जानकारी दिये ,विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जिला में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि नवादा जिला में 182 पंचायत है। जिला में कमिटी का गठन कर दिया गया है। यहां रूट चार्ट बना दिया गया है। प्रत्येक दिन 03 पंचायत में कार्यक्रम को रखा गया है। पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, जीविका दीदी, कृषि समन्वयक और सलाहकार आदि को भी इस कार्य के लिए लगाया जायेगा।
जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को योजनाओं के बारे में बताया उन्होंने आवश्यक निर्देश दिये। पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभाग में आने वाले योजनाओं के उपलब्धि के बारे में दो पेज में तैयार कर लेंगे। ताकि वैन पर सभी योजनाओं से संबंधित उपलब्धि के बारे में तैयारियां रहेंगी और लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे और उनसे फिडबैक भी लेंगे। उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, स्टार्ट अप योजना, स्वच्छ भारत अभियान, सौभाग्य योजना, केसीसी मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण योजना, दीनदयाल उपाध्याय योजना, पीएम किसान सम्मान, पीएम पोषण अभियान, हर घर नल का जल, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि के बारे में बताते हुए आवश्यक निर्देश दिये। वैन का समय सीमा दो घंटे के अंतराल पर रहेगी यानि एक दिन में 03 स्थान पर कार्यक्रम किया जायेगा।
संयुक्त सचिव ने कहा कि यात्रा का ठहराव जिन-जिन स्थानों पर हो वहां कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। वहां पर स्वास्थ्य जांच कैंप लगाए जाएं। इसके साथ ही लोगों के परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान चिरायु कार्ड, पेंशन आदि संबंधी कार्य को करने के लिए भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा नवादा में पूरी तरह से सफल साबित हो, इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएं। जनता से सीधे जुड़े विभाग जैसे कृषि, बागवानी, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग आदि के अधिकारी भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान साथ रहें और लोगों को अपने विभाग की योजनाओं से संबंधित जानकारी दें, जिससे सुपात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें। इस दौरान संकल्प शपथ भी दिलवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। लोग उत्साह के साथ इस यात्रा का स्वागत कर इससे जानकारी प्राप्त करें। विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल प्रचार वाहनों अथवा वैन में प्रचार सामग्री रखी जाए, जोकि लोगों में वितरित की जाए, जिससे आमजन को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सके।
जिला पदाधिकारी ने संयुक्त सचिव को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा। जिले के नागरिकों को को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ प्रचार वैन द्वारा विभागों की विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक पंचायत तथा शहरी क्षेत्र के तहत वार्डों में संकल्प यात्रा का सफलतम आयोजन किया जाएगा।
आज की बैठक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, ग्रामीण कार्य विभाग, सड़क निर्माण विभाग, निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला सहकारिता अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा/हिसुआ/वारिसलीगंज/ नगर पंचायत रजौली, जिला प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, अग्रणी बैंक प्रबंधक, डीडीएम नावार्ड, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जीविका के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Nov 25 2023, 18:55