बलरामपुर मे अक्षय नवमी परिक्रमा जुलूस में उमड़े श्रद्धालु
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के 111 वाँ कार्तिक शुक्ल अक्षय नवमी पर झारखंडी मंदिर से सप्तकोसी परिक्रमा यात्रा झारखंडी महादेव मंदिर बलरामपुर मे पूजा-अर्चना के बाद निकाली गई जुलूस जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुना झारखंडी मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई परिक्रमा यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी परिक्रमा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए यात्रा मार्गों पर जगह-जगह लंच पैकेट व जलपान की व्यवस्था की गई मंगलवार को झारखंडी मंदिर में एकत्र श्रद्धालुओं ने गौ पूजन कर खिचड़ी दान किया।
जिसमें गेल्हापुर मंदिर भगवतीगंज के महंत बृजानंन्द महाराज,सदर विधायक पल्टूराम,तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, महंत सोनू गिरी व अक्षय नवमी परिक्रमा कमेटी के अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल की अगुवाई में परिक्रमा यात्रा निकाली गई भगवतीगंज गौशाला में अक्षय नवमी परिक्रमा कमेटी के अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल,आदि लोगों को रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर ने रामनवमी गमछा पहनाकर सम्मानित किया,व अक्षय नवमी परिक्रमा जुलूस वीर विनय चौराहा,लक्ष्मी नरायन मंदिर चौक मेजर चौराहा व कालीथान होते हुए बिजलीपुर मंदिर पहुंची वहां दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने महाकाली मंदिर,रानी तालाब तुलसीदास पोखरा,दिपवा बाग नहर बालागंज,झारखंडेश्वर महादेव मंदिर धर्मपुर होते हुए भगवतीगंज स्थित हनुमान गौशाला पहुंचकर विश्राम किया व श्री हनुमान गौशाला भगवतीगंज नगर के सहयोग से व मारवाड़ी युवा मंच भगवतीगंज में श्रद्धालुओ के लिए छोला चावल मिष्ठान व शीतल जल व लंच पैकेट भी बांटा गया व एक घंटा विश्राम के बाद श्रद्धालुओं ने अचलापुर नीलबाग राजमहल में स्थित राधा कृष्ण मंदिर पहुंचकर विधि विधान से पूजा-अर्चना की।
इसके बाद परिक्रमा यात्रा पुन:झारखंडी मंदिर पहुंचकर जुलूस संपन्न हुआ जिसमें अक्षय नवमी परिक्रमा कमेटी के अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल,तुलशीष दुबे महामंत्री,वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल,उपाध्यक्ष सरदार प्रीतपाल सिह,जय नारायण पंडित,वेद प्रकाश गुप्ता,ओम प्रकाश गुप्ता,आनंद शर्मा,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,विजय गुप्ता,भगवान सिह,निशांत चौहान मनीष पंडित,लकी कमलापुरी,व मारवाड़ी युवा मंच के अमन अग्रवाल,सौरभ तुलस्यान,मृदुल अग्रवाल,साकेत तुलस्यान,विक्की महेश्वरी,निखिल अग्रवाल,पदुम गोयल,निकेश अग्रवाल,तुषार अग्रवाल,बाके अग्रवाल,रोहन माहेश्वरी,सौरभ अग्रवाल,वैभव अग्रवाल,रजत अग्रवाल,समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे इसी क्रम में बिजलीपुर मां विजलेश्वरी देवी मंदिर से भी भारी संख्या में जुलूस निकालकर अक्षय नवमी परिक्रमा मनाया गया।
Nov 25 2023, 17:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
22.6k