वर्ल्ड कप का फाइनल आज, 20 साल बाद टकरा रही दो दिग्गज टीमें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा घमासान
#india_vs_australia_world_cup_2023_final
जिस घड़ी का सबको इंतजार था वो तारीख आ गई। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल आज अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आज दोपहर को भिड़ेंगी।दोनों टीमों के बीच ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा जहां एक लाख से अधिक दर्शक मौजूद होंगे। भारतीय टीम की नजर जहां अपने तीसरे वनडे वर्ल्ड कप खिताब को जीतने पर हैं, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया छठी बार इस ट्रॉफी को उठाने की कोशिश करेगी। दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार खेल दिखाया है।
किसी भी खेल में जीत या हार का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल होता है। वो भी जब बात इतने बड़े टूर्नामेंट के फाइनल की हो। हालांकि, कुछ कसौटियों पर दोनों टीमों को परखा जा सकता है।पहली कसौटी- इस वर्ल्ड कप में अब तक टीम इंडिया अपराजेय रही है। उसने लगातार 10 मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भी फाइनल तक का सफर लगातार 8 जीत के साथ तय किया है लेकिन लीग मैच में उसे भारत और दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया को रोना आ गया था।अफगानिस्तान के मैच में 91 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद ग्लेन मैक्सवेल की करिश्माई पारी ने बचा लिया। उसके बाद बांग्लादेश की टीम ने कंगारुओं के खिलाफ 300 से ज्यादा रन ठोक दिए।
इससे उलट भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में 100-200-300 से ज्यादा रन से भी मैच जीते हैं। विकेट के लिहाज से भारत की सबसे छोटी जीत 4 विकेट की है और रनों के लिहाज से 70 रन की। ये दोनों मैच उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे।लीग मैच में उसने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था और सेमीफाइनल में 70 रन से। इससे आसानी से समझ सकते हैं किस टीम के पास ‘कंसिसटेंसी’ बेहतर है।
दोनों टीमों के बीच अब तक 150 मुकाबले हुए हैं। इनमें ज्यादातर जीत ऑस्ट्रेलिया के हिस्से आई हैं। कंगारू टीम ने कुल 83 मैच जीते हैं। वहीं भारतीय टीम के हिस्से 57 जीत आई हैं। बाकी मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। वैसे, दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मुकाबलों को देखा जाए तो भारतीय टीम हावी रही है। टीम इंडिया ने तीन मैच जीते हैं। जिस मैदान पर आज का फाइनल खेला जाना है, वहां भी यह दोनों टीमें तीन बार पहले भी टकरा चुकी हैं। यहां भी टीम इंडिया ने दो मुकाबले जीते हैं।
भारतीय गेंदबाज इस विश्व कप में अभी तक 95 विकेट ले चुके हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के एक एडिशन में दो बार इससे ज्यादा विकेट लिए हैं। कंगारू टीम ने 2007 विश्व कप में 97 विकेट चटकाए थे वहीं 2003 में 96 विकेट अपने नाम किए थे। भारतीय टीम यदि फाइनल जीतने में सफल रही तो फिर वह लगातार 11 मैचों में अजेय रहने का रिकॉर्ड भी कायम करेगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दो विश्व कप में लगातार 11 मैच जीत चुका है।
Nov 19 2023, 11:56