तेलंगाना में राहुल गांधी का केसीआर पर हमला, बोले-जितना पैसा है लूटा, अगले 5 साल में आपके खाते डालूंगा
#rahul_gandhi_slams_kcr_brs
तेलंगाना के विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर हैं। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है।इसी क्रम में कांग्रेस सामसद राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए तेलंगाना पहुंचे।चुनावी रैली में राहुल गांधी ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेयर राव (केसीआर) पर जमकर हमला बोला।केसीआर पर हमलावर राहुल ने कहा कि इन्होंने कुछ नहीं किया। हमने इतना काम किया कि आप जिस स्कूल में पढ़ते हैं वो हमारा ही बनाया हुआ है।यही नहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि राज्य के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के समर्थन का तूफान आने वाला है और सत्तारूढ़ बीआरएस बुरी तरह हारेगी।
तेलंगाना चुनाव जीतने के मकसद से कांग्रेस पार्टी ने अपना अभियान तेज कर दिया है। राहुल गांधी शुक्रवार को तेलंगाना में बड़े पैमाने पर दौरा कर रहे हैं।इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को तेलंगाना के मनुगुरु, नरसंपेट और वारंगल में चुनावी सभा को संबोधित किया।राहुल गांधी ने मनुगुरु और नरसंपेट नुक्कड़ सभाओं के बाद वारंगल में चुनाव प्रचार किया। वारंगल पूर्व और पश्चिम निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रचार अभियान के तहत राहुल गांधी शहर में घूम रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केसीआर सरकार पर जमकर हमला बोला।राहुल गांधी ने कहा कि जितना पैसा केसाआर सरकार ने आपसे चोरी किया है, मैं अगले 5 साल में उतना पैसा आपके खाते में डालने जा रहा हूं।उन्होंने कहा कि तेलंगाना में केसीआर ने एक परिवार का राज कायम कर दिया है, लेकिन हम यहां पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों का राज चाहते हैं। इसलिए हम लोकल बॉडीज में रिजर्वेशन को 42% तक बढ़ा रहे हैं।
राहुल गांधी ने आगे मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी, आप जिस स्कूल-कॉलेज में पढ़े हैं, जिस सड़क पर आप चलते हैं, उसे कांग्रेस ने बनवाया है।आपने 10 साल तक जिस हैदराबाद में चोरी की है, उसे भी कांग्रेस ने ही राजधानी बनाया है।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का पहला लक्ष्य तेलंगाना में जनता की सरकार बनाना है और उसके बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को बाहर किया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि केसीआर को पता चल गया है कि तेलंगाना में कांग्रेस का 'तूफान' आने वाला है। ऐसा तूफान आने वाला है कि केसीआर और उनकी पार्टी तेलंगाना में नजर नहीं आएगी।
राहुल गांधी ने कहा, उनके (केसीआर) भ्रष्टाचार के प्रतीक तेलंगाना के हर कोने में दिखाई देते हैं।' उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर ने कालेश्वरम परियोजना के निर्माण के नाम पर 'लोगों से एक लाख करोड़ रुपये लूटे' हैं। राहुल गांधी ने हाल ही में कालेश्वरम परियोजना के मेदिगड्डा बैराज का दौरा किया था, क्योंकि इस बात की खबर थी कि बैराज के खंभे डूब गए हैं
Nov 17 2023, 20:20