चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का बड़ा बयान, बोले-ना कोई युद्ध भड़काया, ना एक इंच भी विदेशी जमीन पर कब्जा किया
#xi_jinping_says_china_has_not_occupied_a_single_inch_of_foreign_land
चीन जिसकी नजर हर वक्त अपने पड़ोसियों की जमीन पर होती है, उसने बड़ा दावा किया है। शी जिनपिंग जो इस वक्त अमेका के दौरे पर है, ने बड़ा सफेद झूठ बोला है। जिनपिंग ने दावा किया है कि चीन ने किसी भी देश की एक इंच जमीन पर कभी भी कब्जा नहीं किया और न ही कभी कोई युद्ध शुरू किया।बता दें, शी जिनपिंग फिलहाल एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में शामिल होने अमेरिका की यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मुलाकात की। गुरुवार को रात्रि भोज के दौरान शी जिनपिंग ने यह बयान दिया।
शी जिनपिंग ने दावा किया किया कि पीपुल्स रिपब्लिक की स्थापना के बाद से 70 वर्षों या उससे अधिक समय में चीन ने कोई संघर्ष या युद्ध नहीं भड़काया है और न ही किसी भी विदेशी जमीन पर कब्जा किया है।
वहीं, बैठक के दौरान बाइडेन ने शिनजियांग, तिब्बत और हांगकांग सहित चीन के मानवाधिकारों के उल्लंघन पर चिंता जताई। व्हाइट हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति बाइडेन ने मानवाधिकारों की सार्वभौमिकता और सभी देशों की अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने की जिम्मेदारी को रेखांकित किया। उन्होंने शिनजियांग, तिब्बत और हांगकांग सहित पीआरसी मानवाधिकारों के हनन के बारे में चिंता जताई।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग ने करीब एक साल बाद बुधवार को मुलाकात की। एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं की यह मुलाकात सैन फ्रांसिस्को के फिलोली एस्टेट में हुई। दोनों नेताओं की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जबकि, अमेरिका और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंध सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। विश्व में आर्थिक मंदी छाई हुई है, पश्चिम एशिया और यूरोप में युद्ध छिड़े हैं और ताइवान को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है।
Nov 17 2023, 14:03